69000 Shikshak Bharti Lucknow highcourt Update : शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले में लखनऊ हाईकोर्ट से लाइव अपडेट, पल-पल की अपडेट पाने के लिए इसी लिंक को करें बार-बार रिफ्रेश या हमारी वेबसाइट basicshikshak.com को रिफ्रेश करते रहें

लखनऊ हाइकोर्ट कटऑफ केस ,

Court no. 23

📌केस की सुनवाई शुरू
📌चन्द्रा ने जज साहब को फाइल दी है,और 43 और 44 पेज पढ़वा रहा है.
📌जज साहब ने कहा पेज में कुछ नहीं है सब कुछ पढने में आ रहा है उपेंद्र मिश्रा जी को जज साहब बता रहे हैं.
📌तिवारी जी की बहस शुरू
📌सीनियर अधिवक्ता तिवारी जी बहस कर रहे हैं।सब कुछ अच्छा रहा तो आज फैसला रिजर्व हो जाएगा।
📌तिवारी जी जोरदार बहस करते हुए
📌आज पासिंग मार्क केस का जजमेंट रिज़र्व होने की पूर्ण उम्मीद।
📌मुद्दा 60%-65% पर “श्री अनिल तिवारी जी” मजबूती से पक्ष रखते हुए
📌लेटर वाला मामला समाप्त
📌तिवारी जी ने कहा कि 68500 परीक्षा की कट ऑफ मात्र 68500 के लिए थी ना कि 69000 के लिए
📌30-33 /45-45/60-65 सबका अधिकार राज्य सरकार के पास है
📌10Min का ब्रेक
📌कट ऑफ घटाना या बढाना सरकार का अधिकार है सरकार ने किया। जज साहब अभी तक आपको वेवजह गुमराह किया जा रहा था। :–तिवारी जी
📌फोरेंसिक लैब जाने से पन्ने बच चुके हैं कुछ ही समय में ऑर्डर रिज़र्व किया जा सकता है। जज साहब चाहें तो याची पक्ष को बोलने का एक अवसर लंच के बाद दे सकते हैं।
📌नियमावली पर बहस जारी
📌जज साहब ने तिवारी जी से कहा,जरा आप मिनिमम के बारे में बताएं, उसे डिफाइन करो
📌 लंच हुआ।
📌लंच के बाद भी सुनवाई रहेगी जारी

📌लंच के बाद केस फिर शुरू

📌बीएड की तरफ से  त्रिपाठी जी  बहस करते हुए
📌आनन्द मणि त्रिपाठी जी की बीएड की तरफ  से बहस शुरू…..आनंद बनाम स्टेट के केस से…..sm के समायोजन को लेकर उठे प्रश्न….अब इनके भारांक पर हो सकती बहस
📌आनन्द मणि त्रिपाठी जी बहस खत्म अब उपेन्द्र मिश्रा जी के rejoinder से बहस शुरू।।
📌मिश्रा जी ने भारांक पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 25 फरवरी तक के समय  मांग की
📌इस समय उपेंद्र मिश्रा जी पॉइन्ट टू पॉइन्ट बहुत ही प्रभावी बहस कर रहे हैं। बहुत ही सटीक जवाब चन्द्रा और तिवारी जी को!
📌अनिल तिवारी जी का प्रहार शुरू
📌#भर्ती69000 – अगली डेट कल 3बजे से ।

NEXT DATE : 21 FEBUARY  3:00 बजे से कंटिन्यू

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.