अंतर्जनपदीय स्थानांतरण 68500 के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों को किया गया बाहर, लिंक पर क्लिक करके चेक करें अपने आवेदन की स्थिति

रजिस्ट्रेशन नंबर फीड कर अपने सामान्य अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आवेदन की स्थिति एवं भारांक देखने हेतु क्लिक करे

सामान्य ट्रांसफर आवेदन का भारांक एवं स्टेटस देखने हेतु यहां क्लिक करें

http://upbasiceduparishad.gov.in/ApplicationStatus.aspx

एरियर भुगतान :- दिवाली से पहले होंगे कर्मचारियों की देनदारियों के भुगतान, भुगतान करने में विभाग द्वारा की जा रही आनाकानी ठीक नहीं:- मुख्यमंत्री

नए शिक्षकों का साढे 5 महीने का एरियर फंसा

🔴68500 में चयनित शिक्षकों के सत्यापन में फंसा पेच

🔴 सीटीईटी के आधार पर नियुक्त पाने वालों की समस्या

प्रयागराज: परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 68500 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित तकरीबन 100 शिक्षकों का साडे 5 महीने का एरियर सवा साल से फंसा हुआ है 10 सितंबर 2018 में नियुक्त अध्यापकों का वेतन बेसिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन सत्यापन के बाद मार्च 2019 में वेतन जारी कर दिया था लेकिन केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी के प्रमाण पत्र का सत्यापन सीबीएससी की ओर से ऑफलाइन नहीं मिलने के कारण प्रत्येक शिक्षक का ₹200000 से अधिक का एरियर भुगतान नहीं हो पा रहा।

उत्तर प्रदेश:- एरियर भुगतान पर 30 सितंबर तक रहेगी रोक, नहीं होगी किसी तरह की शिथिलता, 68500 तथा 14000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या में 2 साल से रुका है एरियर भुगतान

उत्तर प्रदेश:- एरियर भुगतान पर 30 सितंबर तक रहेगी रोक,

ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों को झटका, फिलहाल आसार नहीं, बेसिक शिक्षा मंत्री ने अंतर जिला तबादले से किया इनकार

ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों को झटका, फिलहाल आसार नहीं, बेसिक शिक्षा मंत्री ने अंतर जिला तबादले से किया इनकार

68500 शिक्षक भर्ती:- भर्ती के मामले में एकल पीठ के फैसले को चुनौती, 260 दिन की देरी को किया माफ

68500 शिक्षक भर्ती:- भर्ती के मामले में एकल पीठ के फैसले को चुनौती, 260 दिन की देरी को किया माफ

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68500 शिक्षक भर्ती में जिला आवंटन मामले में एकल पीठ के आदेश के खिलाफ विशेष अपील दाखिल करने में हुई 260 दिन की देरी को माफ कर दिया है। कोर्ट ने देर से आने के कारण को पर्याप्त माना है। अपील को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए जुलाई के दूसरे हफ्ते में पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इस दौरान विपक्षियों को प्रश्नगत मामले की जानकारी प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज मित्तल व न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने अमित शेखर भरद्वाज की विशेष अपील पर दिया है। अपील पर वरिष्ठ अधिवक्ता आरके ओझा ने बहस किया।

गौरतलब है कि परिषदीय स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में जिला आवंटन प्रकरण में एकल पीठ दो बार सुनवाई करके फैसला दे चुकी है। लेकिन, दूसरे जिलों में तैनात शिक्षक मेरिट के अनुसार जिला आवंटन चाहते हैं। अब दो जजों की पीठ के समक्ष विशेष अपील दाखिल की गई है, इसकी जुलाई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 68500 भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को विभिन्न जिलों में तैनाती दी गई है। इस भर्ती में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की दो जिला आवंटन सूची जारी हुई, जिससे पहली सूची में चयनितों को अधिक गुणांक हासिल होने के बाद भी दूर के जिलों में नियुक्ति मिली। चयनितों की दूसरी सूची भर्ती के सभी पदों के हिसाब से बनी। इसमें कम गुणांक वालों को भी आसानी से गृह जिला मिल गया। इसी के बाद से जिला आवंटन का विवाद जारी है। नियुक्ति पाने वालों का अंतर जिला तबादला न करने के प्रावधान से अभ्यर्थी परेशान हैं। प्रभावित अभ्यर्थियों ने जिला आवंटन को एकल पीठ में चुनौती दी थी।

अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर हेतु दिशा निदेश जारी, पुरुष शिक्षकों के लिए 03 वर्ष की सेवा बाध्यता, पोर्टल पर 08 जनवरी 2020 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, और अधिक जानने के लिए क्लिक करें!

अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर हेतु दिशा निदेश जारी, पुरुष शिक्षकों के लिए 03 वर्ष की सेवा बाध्यता, पोर्टल पर 08 जनवरी 2020 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन,

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सम्बन्धित सभी सवालों के जबाब एक साथ

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सम्बन्धित सभी सवालों के जबाब एक साथ

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/शिक्षिकाओं हेतु अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में ऑनलाइन आवेदन करते समय उत्पन्न होने वाले कुछ प्रश्नों/समस्याओं का हल
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

प्रश्न :- रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बिंदु 4 गृह
जनपद में क्या भरा जाएगा?

उत्तर :- जो शिक्षिकाएं अपने ससुराल / पति
की नौकरी वाले जनपद में जाना चाहती हैं वो
बिंदु 4 गृह जनपद में ससुराल / पति की नौकरी
वाला जनपद भरें और यथासम्भव ससुराल /
पति के कार्य वाले जनपद का निवास प्रमाण
पत्र या अन्य कोई कागज जैसे राशन कार्ड/
वोटर आईडी/आधार कार्ड भी बनवा कर तैयार
करलें। यदि प्रमाण पत्र आदि बनवाना सम्भव न
हो तो भी आवेदन इसी आधार पर कर दें।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
प्रश्न :- रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बिंदु 12 प्रथम
नियुक्ति तिथि में क्या भरा जाएगा?

उत्तर :- प्रथम नियुक्ति तिथि वो तिथि होगी जी
विभाग में सहायक अध्यापक पद हेतु प्रथम
नियुक्ति पत्र पर अंकित होगी।
(उदाहरण के लिए सहायक अध्यापक पद हेतु
नियुक्ति पत्र पर तिथि 10/02/2009 अंकित है
तो वही प्रथम नियुक्ति तिथि होगी।)
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
प्रश्न :- रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बिंदु 13
वर्तमान जनपद में कार्यभार ग्रहण करने की
तिथि में क्या भरा जाएगा?

उत्तर :- प्रथम नियुक्ति पत्र के आधार पर
वर्तमान जनपद में कार्यभार ग्रहण करने की
तिथि इस बिंदु पर अंकित की जाएगी।
(उदाहरण :- मैंने 10/02/2009 के नियुक्ति
पत्र के आधार पर 11/02/2009 को जॉइन
किया तो वर्तमान जिले में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 11/02/2009 होगी
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
प्रश्न :- रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बिंदु 14
वर्तमान पदनाम में कार्यभार ग्रहण करने की
तिथि में क्या भरा जाएगा?

उत्तर :- यदि कोई पदोन्नत्ति नहीं हुई है तो यहां
भी बिंदु 13 में भरी गयी तिथि ही अंकित की
जाएगी।
लेकिन यदि पदोन्नत्ति हुई है तो पदोन्नत्ति के
फलस्वरूरप कार्यभार ग्रहण तिथि अंकित की
जाएगी।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
प्रश्न :- ट्रांसफर आवेदन पत्र के बिंदु 21
कार्यरत विषय मे क्या भरा जाएगा?

उत्तर :- बिंदु 21 पर तीन बिन्दु मिलेंगे:-
आर्ट्स / मैथ्स/ साइंस
1. यदि साधारण/ विशिष्ट बीटीसी / प्रशिक्षु
भर्ती में कला वर्ग से चयनित हैं या ती विषय में
ARTS वाला बिन्दु चुनें।

2. यदि 29334 जूनियर भर्ती में गणित विषय
से चयनित हैं तो MATHS वाला ऑप्शन चुनें।

3. यदि साधारण / विशिष्ट बीटीसी / प्रशिक्षु
भर्ती /29334 जूनियर भर्ती में विज्ञान वर्ग
से चयनित हैं तो विषय में साइंस वाला बिन्दु चुनें।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
प्रश्न :- अविवाहित शिक्षक/शिक्षिका द्वारा
ट्रांसफर आवेदन पत्र के बिंदु 24 स्थानांतरण
चाहने के कारण में क्या फंस जाएगा?

उत्तर :- चूंकि बिंदु 24 में वर्णित कोई भी कारण
अविवाहित शिक्षक/शिक्षिका की शर्त
को संतुष्ट नहीं करता अतः ऐसी स्थिति में
अविवाहित शिक्षक/शिक्षिका बिंदु 24 में
किसी भी विकल्प को न चुनें। चूंकि बिंदु 24 में
विकल्प का चुनाव बाध्यकारी नहीं है अतः उसे
बिना भरे भी फॉर्म स्वीकृत होने में कोई समस्या
नहीं आएगी।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
प्रश्न :- यदि कोई शिक्षक/शिक्षिका बिंदु
24 के अंतर्गत स्थानांतरण चाहने के किसी भी
कारण को संतुष्ट न करते हो तो उस बिंदु पर
क्या भरा जाएगा?

उत्तर :- बिंदु 24 में वर्णित किसी भी शर्त
को संतुष्ट नहीं करने की स्थिति में बिंदु 24 में
किसी भी विकल्प को न चुनें। चूंकि बिंदु 24 में
विकल्प का चुनाव बाध्यकारी नहीं है अतः उसे
बिना भरे भी फॉर्म स्वीकृत होने में कोई समस्या
नही आएगी।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
प्रश्न :- बिंदु 26 पर क्या केवल एक जनपद का
चयन किया जा सकता है।

उत्तर :- नवीन दिशानिर्देश के बिंदु 1 के
अनुसार मात्र एक जनपद का विकल्प देकर
भी आवेदन किया जा सकता है। अतः स्वेच्छा
से 1/2/3/4/5 जनपद का विकल्प वरीयता
अनुसार चुन सकते हैं।
विकल्प चुनने में सम्बन्धित जनपदों में पद
उपलब्धता के आधार को भी ध्यान में रखते हुए
विकल्प चुना जाना चाहिए।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
प्रश्न :- बिंदु 27 पहचान पत्र का प्रकार में
क्या भरें?

उत्तर :- पहचान पत्र के तीन विकल्प उपलब्ध
हैं- वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस /कॉलेज
आईडी

कॉलेज आईडी का मतलब शायद शिक्षक पहचान पत्र से है। फिर भी वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस का
विकल्प चुना जाना बेहतर होगा।

हालांकि एक जानकारी यह भी मिली है कि उच्च अधिकारियों का कहना है कि इन तीन विकल्प के अलावा भी अन्य आईडी जैसे आधार आदि लगा सकते हैं लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
प्रश्न :- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आवेदन
में प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालय और स0अ0
उच्च प्राथमिक विद्यालय के पद अलग अलग
प्रदर्शित किए जाने से ट्रांसफर हेतु प्र0अ0 के
पद बेहद कम हो गए हैं। ऐसे में प्र0अ0 किस
प्रकार आवेदन करें?

उत्तर :- चूंकि 29334 गणित-विज्ञान भर्ती में
नियुक्त स0अ0 उच्च प्राथमिक विद्यालय को
किसी भी स्थिति में प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालय
पर पदस्थापित नहीं किया जा सकता इसलिए
यह सम्भव है कि इस प्रकार अलग अलग रिक्त
पद विज्ञापित किये गए हैं।
लेकिन यह सत्य है कि इस प्रक्रिया से प्र0अ0
प्राथमिक विद्यालय के हित प्रभावित हो रहे
हैं अतः इस स्थिति में प्रभावित शिक्षकों द्वारा
उचित माध्यम से शासन को इस विसंगति से
परिचित कराया जाना चाहिए।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
प्रश्न :- म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए कोई
ऑप्शन फॉर्म में प्रदर्शित नहीं हो रहा है!
म्यूच्यूअल के आवेदक क्या करें?

उत्तर :- शासनादेश दिनाँक 02/12/19 के
बिंदु 14 एवं 21 के अनुसार म्यूच्यूअल ट्रांसफर
की भी व्यवस्था रहने की बात स्पष्ट लिखी हुई
थी। लेकिन फॉर्म में इस सम्बन्ध में कोई बिंदु न
होने के कारण स्थिति अस्पष्ट हो गयी है। इस
मामले में वेबसाइट पर आवश्यक अपडेट का
कुछ दिन इंतज़ार करना ठीक रहेगा। उम्मीद है जल्द ही इसका भी ऑप्शन आ जायेगा। यदि 17-18 जनवरी 2020 तक भी म्यूच्यूअल हेतु कोई नवीन अपडेट
प्राप्त नहीं होती है तो वर्तमान फॉर्म को ही भर
देना चाहिए, सम्भवतः इन्ही आवेदन कर्ताओं से
बाद में जनपद स्तर पर काउंसिलिंग के समय
म्यूच्यूअल हेतु शपथपत्र प्राप्त कर लिए जाएं।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
प्रश्न :- फॉर्म भरने के बाद भी सेव नहीं हो
रहा है? क्या कारण हो सकता है?

उत्तर :- फॉर्म सेव न होने का एक संभावित
कारण स्टार मार्क (*) वाले सभी बिंदुओं की
सूचना न भरा जाना हो सकता है। यदि वे सभी
सही भरे हैं तो ध्यान देने योग्य बात है कि बिंदु
28 पर फ़ाइल PDF फॉर्मेट (50KB से कम) में
अपलोड की जानी है जबकि बिंदु 29 व 30 पर
फ़ाइल JPG/JPEG फॉर्मेट (20KB से कम)
में अपलोड की जानी है।
सभी उपलोड सही फॉर्मेट एवं साइज़ में होने पर
फॉर्म सेव हो जाएगा।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■9
प्रश्न :- फॉर्म सेव करने के उपरांत क्या
कार्यवाही करनी होगी? 9

उत्तर :- फॉर्म सेव करने के उपरांत इसे प्रीव्यू में
जाकर अथवा प्रिंट निकाल कर चेक कर लें।
यदि कोई कमी लगे तो उसे वेबपेज पर सबसे
नीचे दिए गए Modify Draft पर जाकर सही
कर लें। यदि सभी प्रविष्टि सही हों तो फिर
फाइनल सबमिट करने के लिए ओटीपी प्राप्त
करें (वेबपेज में सबसे नीचे Generate OTP
for Final Submit लिंक पर जाकर) और
फॉर्म फाइनल सबमिट कर दें। फाइनल सबमिट
करने के पश्चात उसका प्रिंट आउट ले लें एवं बीएसए कार्यालय (*सीतापुर जनपद के टीचर्स अपनी बीआरसी)* में 3 कॉपी में
आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ 20/01/2020
तक जमा कराकर पावती (रिसीविंग) प्राप्त करें।

68500 SHIKSHAK BHARTI ROUND 4 : काउंसलिंग सूची राउंड 4

41556 शिक्षक भर्ती जिसे 68500 के नाम से भी जाना जाता है उसकी चौथी काउंसलिंग सूची परिषद से जारी हो गयी है ।।

68500 शिक्षक भर्ती :- शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग के लिए कुल 87 आवेदन, जाने नियुक्ति के लिए तब होगी काउंसलिंग

68500 शिक्षक भर्ती :- शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग के लिए कुल 87 आवेदन