69000 कटऑफ केस, लखनऊ हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू, केस की हर पल अपडेट पाने के लिए नीचे दी हुई लिंक को क्लिक करते रहें या हमारे basicshikshak.com पेज को रिफ्रेश करते रहें

प्राइमरी स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दायर याचिका की अगली सुनवाई आज कोर्ट नंबर 23 में 10:15 AM पर होगी।

सोमवार को सुनवाई के दौरान याची पक्ष ने अपने तर्क दिए थे, इससे पहले सरकार की बहस पूरी हो चुकी थी।

कोर्ट लाइव अपडेट

कट आफ़ प्रकरण भर्ती 69000 की सुनवाई प्रारम्भ
📌एलपी मिश्रा जी  ने बहस की शुरू
📌case in running । एल पी मिश्रा ने बोलना शुरू किया।
📌Ncte पर बात हो रही है
📌लालता प्रसाद मिश्रा जी की बहस के दौरान कोर्ट ने कहा 40/45% लागू करते हैं तो  भी तो परीक्षा के बाद ही पासिंग मार्क्स माना जायेगा इससे तो 90/97 ठीक है बच्चो को वेल एडुकेटेडड टीचर मिलेंगे।
📌मिश्रा जी 40 45 पर जोर दे रहे हैं जज साहब ने काउंटर क्वेस्चन किया है कि वो भी तो नोटिफिकेशन में डिक्लेअर नहीं की गई है।
📌आज साथियों बड़ी मुश्किल से पास बना11.22मिनट पर मै कोर्ट आया और बहस डा एल पी मिश्रा सर कीचल रही थी आज डा साहब ने अपने अकाट्य साक्ष्यो से यह सिद्ध करने का प्रयास कर रहे है कि यह69000पद सहायक अध्यापक न कि प्रशिक्षु शिक्षक के इसमें बीएड के नंबर मेजब तक6माह का प्रशिक्षण न प्राप्त कर ले जोड़े ही नही जा सकते।
और अगर इसी परीक्षासे आप पात्रता देख रहे है तो जो लोग हाइस्कूल प्रथम तथा अन्य परीक्षाओं कोअच्छे अंक से पास किये है उनका क्या होगा।
साथियों आप सभी यह जान ले बीएड खेमे मे खलबली है।
जब सहायक अध्यापक पद की योग्यता बीटीसी है और सरकारने बताया है कितीन लाख बीटीसी है तो ट्रेनी टीचर की क्या आवश्यकता है।
डा साहब ने यह भी कहा आप7/1/19को पासिंग मार्क60/65कर रहे है।
जब कि शिक्षामित्र आनंद यादव के आदेश से स्पेशल श्रेणी मे आते है इन परयह परीक्षालागू हीनही होती क्योंकि उस आर्डरमे कंही भी दूसरी परीक्षाका जिक्र नही किया गया है।
राम शरण मौर्य
बहराइच टीम
बहस धुआंधार चल रही है।

📌आर्टिकल 22/113 के बारे में बोलते हुए जज साहब ने कहा कि सरकार उच्च गुणवता के लिए बेसिक नियमावली ने संशोधन करके भर्ती प्रक्रिया जारी रख सकती है।

📌60-65 पर बहस बढ़ी आगे, मिश्रा जी पासिंग मार्क्स 40-45 पर पुनः जोर देते हुए, समानता का अधिकार के तहत पिछली भर्ती के समान कट रखने को कोर्ट से की अपील,
📌Dr. L p जी प्रेम चन्द्र & अन्य आर्डर के बारे में जानकारी देते हुए
📌तेज प्रकाश पाठक आर्डर पे बहस जारी
📌लंच हो गया है, लंच के बाद एलपी मिश्रा जी बहस जारी रहेगी….!!

📌बहस शुरू

📌मिश्रा जी की बहस का मुख्य टारगेट लीक से हटकर आज भी बीएड मुद्दा रहा है,आज जज साहब द्वारा भी कई तरह के काउंटर क्वेश्चन किये गए ,फिलहाल जज साहब ने आज फाइनल करने के लिए बोला है मिश्रा जी बहस कुछ देर और चल सकती है अभी मिश्रा जी अपना आर्गुमेंट पूरा कर रहे हैं.
📌Lp मिश्रा जी का आर्गुमेंट कंप्लीट हुआ
📌 और अब चंद्रा साहब हुए शुरू
📌सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी  जी की धुआंधार बहस शुरू…
📌 चन्द्रा साहब ने  शेष बातें कहने के लिए कल 02:15 का समय लिया…..
📌*रिज़वान अंसारी*कोर्ट रूम से……..

*उपेंद्र मिश्रा* 👉🏻 *कौन डरता है, किसको डरा रहे हो आप*

*अनिल तिवारी खामोश*
*कोर्ट रूम ठहाकों से गुंजा*

सुप्रीमकोर्ट जाने की धौंस दिखा रहे हैं अभी से………

पहले जजमेंट तो आने दो अभी से हार मानी विपक्ष ने

आज सरकार समय मांग रही है कल तक के लिए
सरकार कल दो मुद्दों पर जवाब दे 24 घंटे में क्या हुआ जो शाशनदेश जारी किया
और मिनिमम कितना होता है।

📌*आज की सुनवाई पूरी…शिक्षामित्र का पक्ष पूरा।*

_शेष दिनाँक 18-फरवरी को सरकारी अधिवक्ता 12:00 से जारी रखेंगे अपना पक्ष…_

Next date – 18/02/19

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.