Pulwama Terror Attack : शहीदों के बच्चों को परीक्षा में राहत की सिफारिश

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के बच्चों को आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड व अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं में राहत दिलाने की सिफारिश की गई है।

शहीदों के परिवारों को संबल देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) समेत सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों को इस संबंध में पत्र भेजा है।

आयोग के अध्यक्ष प्रिंयक कानूनगो के अनुसार, आयोग ने सीबीएसई समेत सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों को शहीदों के बच्चों को 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा से राहत दिलाने के तहत बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम की वैकल्पिक व्यवस्था निर्धारित करने को कहा है। बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम को सरल बनाने की सिफारिश भी की गई है।

बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही शहीद जवानों के बच्चों को अन्य कक्षाओं की परीक्षाओं से राहत देने की सिफारिश भी एनसीपीसीआर की ओर से की गई है

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.