आंगनबाड़ी कर्मचारियों को मिला कैस एप्लीकेशन का प्रशिक्षण

बलरामपुर :बाल विकास एवं पुष्टाहार व केयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का आयोजन सदर तहसील सभागार में किया गया। शनिवार को मास्टर ट्रेनर को विभाग की योजनाओं से संबधित जानकारी व सूचनाओं को ऑनलाइन करने की जानकारी दी गई।डीपीओ सत्येंद्र कुमार ¨सह ने कहाकि कैस एप्लीकेशन के माध्यम से बाल विकास विभाग से दी जाने वाली सेवाओं के मॉनीट¨रग व क्रियान्वयन में आसानी होगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित हो सकेगा कि किस लाभार्थी को कौन सी योजना का लाभ मिला है। बाल विकास परियोजना अधिकारी देहात राकेश कुमार शर्मा ने कहाकि कैश एप्लीकेशन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभागीय अभिलेखों को ऑनलाइन करेंगी। जिसका जिला व प्रदेश स्तर पर अधिकारी डैश बोर्ड के माध्यम से मॉनीट¨रग कर सकेंगे। जिला पोषण विशेषज्ञ सीमा शुक्ला, आकाश निगम, सिद्धार्थ कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.