विज्ञान मेले में चंद्रमा की कलाओं का प्रदर्शन

चंदौली : पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथियानी में शनिवार को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने दिन रात, ग्रहण, चंद्रमा की कलाएं, सौर्य ऊर्जा, मानव शरीर की संरचना, दिमाग की कोशिकाएं पनडुब्बी ऊर्जा के स्वरूप, हृदय, नेत्र, माइक्रोस्कोप, श्वसन तंत्र, तरंग गति, कंप्यूटर आदि के मॉडलों का प्रदर्शन किया।

अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से आयोजित मेले में विशेषज्ञों ने छात्रों को सरल तरीके से विज्ञान की बारीकियों की जानकारी दी। पूमावि मुस्तफापुर, गोरारी, पैतुआ के छात्र व अध्यापकों ने छात्रों को बाल वैज्ञानिक बनने के तौर तरीके बताए। उनके मॉडलों की विधिवत जानकारी दी। कहा कि माडल तैयार करने के साथ उसकी क्रियाओं को जानना जरूरी है। क्रियाएं जानने से छात्रों का मन मस्तिष्क का विकास होगा। छात्रों ने विज्ञान मॉडलों और उसकी क्रियाओं के बारे में शिक्षकों से सवाल किए। शिक्षकों ने सवालों का जवाब देकर छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक धर्मराज ¨सह, डा. कुंवर वीपी ¨सह, अजीत ¨सह, सईद अहमद, श्वाती ¨सह, अनुज कुमार मिश्र, बबिता गिरी के अलावा संस्था के नीरज शर्मा, रवींद्र कुमार, राम अकबाल, अवनीश चौबे, जयप्रकाश मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.