सुप्रीम कोर्ट में टीईटी इनवैलिड मामले में असोसियेशन की तरफ से सीनियर अधिवक्ता श्री राकेश खन्ना जी 22 जनवरी 2019 को रखेंगे पक्ष

सुप्रीम कोर्ट में टीईटी इनवैलिड मामले में असोसियेशन की तरफ से सीनियर अधिवक्ता श्री राकेश खन्ना जी 22 जनवरी 2019 को रखेंगे पक्ष:

टी ई टी इनवैलिड  मामले मे असोसियेशन की तरफ से सीनियर अधिवक्ता श्री राकेश खन्ना जी 22 जनवरी 2019 को  पक्ष रखेंगे । खन्ना साहब अब सुप्रीम कोर्ट बार असोसियेशन के प्रेसिडेंट भी बन गए हैं ।
सभी पीड़ितों से गुजारिश है कि सीनियर अधिवक्ता कि फीस का इंतज़ाम जल्द से जल्द करे जिससे नौकरी पर आया संकट दूर किया जा सके ।
#पीड़ित_कौन  ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने प्रशिक्षण के दौरान (बी टी सी रिज़ल्ट आने से पहले ) टी ई टी पास किया है उसका टी ई टी हाइ कोर्ट से स्पेशल अपील 506/2018 मे पारित आदेश के तहत अवैध माना है तथा एनसीटीई ने भी हाइ कोर्ट के आदेश से सहमति जताते हुए प्रशिक्षण के दौरान पास किए गए टी ई टी को अवध माना है । अधिक जानकारी के लिए/संबन्धित आदेश और काउंटर प्राप्त कने के लिए  आप 8299596640 पर फोन अथवा 9412844712 पर व्हात्सप से संपर्क कर सकते हैं ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.