बेसिक शिक्षा विभाग ‘सरल एप’ के जरिये लेगा SAT परीक्षा, जिस दिन परीक्षा – उसी दिन शाम तक परिणाम

बेसिक शिक्षा विभाग ‘सरल एप’ के जरिये लेगा SAT परीक्षा, जिस दिन परीक्षा – उसी दिन शाम तक परिणाम

प्राइमरी स्कूलों में 1.80 करोड़ विद्यार्थियों की योग्यता का आकलन जिस दिन होगा, उसी दिन शाम तक रिजल्ट भी आ जाएगा। ये कमाल होगा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से…।

बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयार ‘सरल एप’ का पायलट लखनऊ में सफलतापूर्वक करने के बाद अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इसका इस्तेमाल सैट (स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट) में किया जाएगा। सैट अभी तक वर्ष में दो बार होता है। 2020 में सैट नहीं लिया गया लेकिन इसे कराने की तैयारी है।

सैट वर्ष में तीन बार करवाने की तैयारी है। इसे बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ ओएमआर शीट पर लिया जाएगा। परीक्षा के बाद दो घण्टे में शिक्षक ओएमआर शीट की फोटो खींच कर ऐप पर अपलोड करेंगे और एआई की मदद से मिनटों के अंदर इसका रिजल्ट आ जाएगा। इसका रिजल्ट स्कूलवार, ब्लॉकवार से लेकर राज्यवार एक क्लिक पर सामने होगा।


अभी तक सैट की ओएमआर शीट ब्लॉक स्तर पर शिक्षक ही जांचते हैं। इसे जांचने के बाद इसके नंबर शीट पर चढ़ा कर भेजते हैं और फिर रिजल्ट तैयार होता है। इसमें लगभग एक महीने का समय लगता है।


सैट में लर्निंग आउटकम के लिए निर्धारित प्रेरणा सूची पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। क्या है प्रेरणा सूची-प्रदेश सरकार ने कक्षावार विद्यार्थियों के न्यूनतम लर्निंग आउटकम को तय कर दिया है यानी कक्षा एक या दो में पढ़ रहे बच्चों को हिन्दी, गणित या अंग्रेजी में न्यूनतम क्या-क्या आना ही चाहिए। इसके लिए कक्षावार प्रेरणा सूची जारी की गई है। सैट का आयोजन वार्षिक व छमाही परीक्षाओं के अलावा किया जाता है।

बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मण्डल /जनपद /डायट /विशिष्ट संस्था में 03 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत लिपिको का पटल परिवर्तन किये जाने के सम्बन्ध मे

बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मण्डल /जनपद /डायट /विशिष्ट संस्था में 03 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत लिपिको का पटल परिवर्तन किये जाने के सम्बन्ध मे

खुशखबरी : परिषदीय अध्यापकों के अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के सम्बंध में आदेश👇

परिषदीय अध्यापकों के अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के सम्बंध में आदेश

बेसिक शिक्षा मंत्री ने साफ कहा था जब तक हम टैबलेट नही देते शिक्षकों को ऑनलाइन कार्यों के लिए बाध्य नही करेंगें,ONLINE TRAINING वापस लेने के संबंध में।

सुजीत कुमार शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद फतेहपुर इकाई द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर, इस बात की पुष्टि होती है कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भी 20 जुलाई से होने वाली ऑनलाइन प्रशिक्षण के संबंध में विज्ञापन दिया है जिसका अभिभावक खुद शिक्षा मंत्री जी हैं जिन्होंने पूर्व में कहा था कि जब तक सुविधाएं मुहैया नहीं की जाएगी किसी भी प्रकार का ऑनलाइन प्रशिक्षण नहीं कराया जाएगा



फतेहपुर:- “प्रवासी राहत मित्र एप” का प्रशिक्षण कराए जाने के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निम्न सहायक अध्यापकों की लगाई गई ड्यूटी

फतेहपुर:- “प्रवासी राहत मित्र एप” का प्रशिक्षण कराए जाने के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निम्न सहायक अध्यापकों की लगाई गई ड्यूटी

बेसिक शिक्षा विभाग :- बेसिक शिक्षा विभाग में हुआ फेरबदल, श्रीमती सुत्ता सिंह बनी अपर निर्देशक (बेसिक)

बेसिक शिक्षा विभाग :- बेसिक शिक्षा विभाग में हुआ फेरबदल, श्रीमती सुत्ता सिंह बनी अपर निर्देशक (बेसिक)

उत्तर प्रदेश सरकार: सरकारी परिषदीय विद्यालय में होगी पोषण वाटिका, बेसिक स्कूलों की खाली पड़ी जमीन पर बच्चों की मदद से फल व सब्जी उगाने की योजना, मिलेंगे 5000 प्रति स्कूल, ऐसे होगा योजना का संचालन

प्रदेश के हर सरकारी परिषदीय विद्यालय में होगी पोषण वाटिका, बेसिक स्कूलों की खाली पड़ी जमीन पर बच्चों की मदद से फल व सब्जी उगाने की योजना, मिलेंगे 5000 प्रति स्कूल, ऐसे होगा योजना का संचालन

UP Board: 7761 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा अधिक जानकारी के लिए यहां देख👇

प्राथमिक विद्यालय की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी को पीटा और तोड़ी कार

प्राथमिक विद्यालय की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी को पीटा और तोड़ी कार