फतेहपुर – Online Varification के लिए पीएनपी का फतेहपुर बेसिक शिक्षा विभाग को आदेश

Online Varification के लिए पीएनपी का फतेहपुर बेसिक शिक्षा विभाग को आदेश

डीएलएड/BTC का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी, रिजल्ट देखने के लिए Click करें

बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी)-2015 और डिप्लोमा इन एलेमेंटरी एजूकेशन (डीएलएड) 2017, 2018 एवं 2019 की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शामिल अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर रविवार को देख सकते हैं।

Result देखने के लिए आप निम्न वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं जिनके लिंक नीचे दिए जा रहे हैं-




👉 D.EL.ED : 2018 2nd Semester Result-Updated Date(24-Oct-2021) New

👉 btcexam.in
👉 updeledinfo.in

Deled 2017 का परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी, 30 अक्टूबर को पहला पेपर, देखें समय सारिणी

डीएलएड (बीटीसी) की 2.26 लाख सीटों पर प्रवेश अटका

कोरोना के कारण 2020-21 सत्र के लिए डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) में प्रवेश को लेकर कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा है। प्रदेश के 67 डायट की 10600 और 3087 निजी कॉलेजों की 218550 सीटों पर दाखिले की

प्रक्रिया जून में पूरी होकर से प्रशिक्षण शुरू होना चाहिए इस साल कोरोना के कारण अभी ऑनलाइन आवेदन तक नहीं लिए जा सके हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन को लिखकर भेज दिया है कि जब तक स्नातक तृतीय वर्ष के परिणाम के संबंध में कोई निर्णय नहीं होता तब तक डीएलएड प्रवेश की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती। यही कारण है कि 2020- 21 सत्र में प्रवेश के लिए प्रस्ताव तक नहीं भेजा जा सका है। डीएलएड में स्नातक के बाद प्रवेश होता है। पिछले साल 53515 सीटें खाली रह गई थी। स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट नहीं आने पर इससे कहीं अधिक सीटें खाली रहने की आशंका है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि डीएलएड प्रवेश के संबंध में शासन को निर्णय लेना है। हमने अपनी ओर से स्थिति की जानकारी भेज दी है।

प्रदेश के सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य, विद्यार्थी और शिक्षक दोनों के लिए अनिवार्य होगी बायोमीट्रिक हाजिरी

बीटीसी 2013/15 मृतक आश्रित/सेवारत उर्दू चतुर्थ सेमेस्टर एग्जाम सेन्टर

69000 शिक्षक भर्ती : 60-65% VS 40-45% लाभ व हानि

कल दिनांक 02/05/2019 को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में 69000 शिक्षक भर्ती के उत्तीर्णांक मामले में सिंगल बेंच ( रिट न. 1188 मो. रिजवान बनाम उत्तर प्रदेश सरकार) के आये आर्डर 40-45% पासिंग मार्क्स के खिलाफ सुनवाई डिवीजन बेंच लखनऊ में जस्टिस पंकज कुमार जयसवाल व जस्टिस रजनीश कुमार की संयुक्त बेंच मे होगी।

ये याचिकाएं बीटीसी अभ्यर्थियों द्वारा राघवेंद्र सिंह (SPLA- 156/ 2019), सर्वेश सिंह (SPLA- 157/ 2019) , तथा बीएड अभ्यर्थियों द्वारा विनय सिंह (SPLA-158/2019), अखिलेश कुमार शुक्ला ( SPLA- 165/2019) द्वारा दाखिल की गयी है।

ज्ञात हो कि सरकार द्वारा जारी 69000 शिक्षक भर्ती में 6 जनवरी को परीक्षा सम्पन्न होने के बाद सरकार ने 7 जनवरी को सामान्य वर्ग के लिए 60% व समस्त आरक्षित वर्ग के लिए 65% पासिंग मार्क्स जांरी कर दिया था जिसके खिलाफ शिक्षामित्रों ने इस 7 तारीख के जियो को लखनऊ खंडपीठ में चैंलेंज किया था। जिसका ऑर्डर 29 मार्च को सुनाया गया जिसमे जस्टिस राजेश चौहान की बेंच ने 7 तारीख के जियो को अवैध ठहराते हुए पिछली भर्ती 68500 के पासिंग मार्क्स 40-45% को वैध ठहराते हुए सरकार को भर्ती 3 महीने में पूरी करने का निर्देश जारी किया था।


स्टेटमेंट 👇👇

हम शुरू से ही सरकार द्वारा जारी 60-65% (90-97 अंक) उत्तीर्णांक को लेकर तटस्थ है क्योंकि अगर 40-45% में वेकैंसी सम्पूर्ण की गयी तो 60 नम्बर वाला नियुक्ति पा जाएगा और 120 नम्बर वाला अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित रह जाएगा जो कि शिक्षा विभाग के लिए एक काला दिन होगा। ये योग्य और योग्यतम के बीच की लड़ाई है।हम पहले भी लड़े थे और जीत हासिल करने तक लड़ते रहेंगे

  • आशीष पटेल ( 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी)

न्यायाधीश महोदय मोइन खान जी की बेंच पर 18 अप्रैल को बीएड के खिलाफ रिट याचिका की सुनवाई लगी

प्रेस के सुपरवाइजर ने लीक किया था बीटीसी का पर्चा, भांजे को पास कराने के चक्कर में कर बैठा गुनाह

प्रेस के सुपरवाइजर ने लीक किया था बीटीसी का पर्चा, भांजे को पास कराने के चक्कर में कर बैठा गुनाह

प्रेस के सुपरवाइजर ने लीक किया था बीटीसी का पर्चा, भांजे को पास कराने के चक्कर में कर बैठा गुनाह
प्रेस के सुपरवाइजर ने लीक किया था बीटीसी का पर्चा, भांजे को पास कराने के चक्कर में कर बैठा गुनाह

अंतिम तिथि दिनांक 23/01/2019, अपराह्न 12:00 बजे तक : डीएलएड प्रशिक्षण 2017 प्रथम सेमेस्टर आंशिक एवं द्वितीय सेमेस्टर तथा डीएलएड प्रशिक्षण 2018 हेतु प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित किए जाने हेतु निर्धारित तिथि मैं वृद्धि के संबंध में जारी हुआ देश👇

अंतिम तिथि दिनांक 23/01/2019, अपराह्न 12:00 बजे तक : डीएलएड प्रशिक्षण 2017 प्रथम सेमेस्टर आंशिक एवं द्वितीय सेमेस्टर तथा डीएलएड प्रशिक्षण 2018 हेतु प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित किए जाने हेतु निर्धारित तिथि मैं वृद्धि के संबंध में जारी हुआ देश👇