69000 Shikshak Bharti Court Case Next Date 05/12/19 : दिनांक 04/12/19 को लखनऊ हाईकोर्ट की सुनवाई में क्या क्या हुआ, जानें सब कुछ बस एक क्लिक में

केस विवरण

COURT NO. 1 HON’BLE MR. JUSTICE PANKAJ KUMAR JAISWAL
HON’BLE MR. JUSTICE IRSHAD ALI 90.
SPLA 156-2019 AT : 03:15 P.M
👉सुनवाई अपने पूर्व निर्धारित समय 3:10 से होगी शुरू
👉 जैसे ही कोर्ट उठेगी आप सभी को सूचित कर दिया जाएगा।

👉बेंच उठ गई
👉बेंच बैठ गयी
👉बेंच बैठ चुकी है मिश्रा जी की बहस स्टार्ट
👉शुरुआत करते ही इरशाद सर ने कहा आप अपना सबमिशन 25 वें संशोधन पर खत्म करें
👉उपेंद्र मिश्रा डायस पर बोलते हुए ।, उपेन्द्र मिश्रा शुरु बुलंद की अपनी आवाज
👉मिश्रा जी बिना रुके बोलते हुए, 6 महीने ब्रिज कोर्स करना ज़रूरी
👉इरशाद सर मिश्रा जी की स्पीड पर मुस्कुराते हुए।
👉अभिनव सर कोर्ट रूम में आ गए हैं।
👉जोरदार बहस चलती हुई…..
👉समीर कालिया कोर्ट रूम में आ गए हैं।
👉जजमेंट पर चर्चा कर रहे हैं उपेंद्र मिश्रा
👉अभिनव सर(महाधिवक्ता के काउंसिल)कोई आर्डर लेकर आये हैं।
👉फार योर सब्बमिशन मि0मिश्र बी एड कन्डीडेट इज नाट इलेजबल फार टीचर विधाउट 8टू बी (इरशाद)
👉 इरशाद साहब मि मिश्रा आपका सबमिशन है कि बीएड एजलिबल नही 8टू तथा 8 बी हेतु
👉माथुर सर की बहस का जबाब देते हुए मंजू श्री
👉पेज 58 पैरा 1 पर चर्चा
👉रेखा चतुर्वेदी पर बहस कर रहे है उपेन्द्र साहब
👉आज उपेन्द्र मिश्रा फूल फॉर्म में बैटिंग कर रहे हैं,
👉आप काम पहले करते हो और उसका नियम बाद में बनाते हो।
👉विज्ञापन में बीएड से आवेदन पहले मांग लिया और बाद में शामिल करने के लिए नियम बनाया ठीक उसी प्रकार परीक्षा पहले करवाया और पासिंग मार्क बाद में बताया। कर क्या रही है सरकार
👉मिश्रा तगड़ी बहस करते हुए और आवाज़ भी बुलन्द
👉1972 द्वारा पॉवर ऑफ रूल मेकिंग पैरेंट एक्ट के मुताबिक होना चाहिए।
👉 रेट्रोस्पेक्टिव एमेंडमेंट स्टार्ट
👉जस्टिस इरशाद जी -मिस्टर मिश्रा आप सिम्पली ये कहना चाहते हैं…बीएड परमिसबल नही है…
👉दोनों जज मिश्रा की बातों को बहुत ध्यान से सुनते हुए
👉इरशाद सर पूछते हुए
👉मिश्रा आज भी पूरा नहीं करना चाहते हैं।बीएड बीटीसी क्वालिफिकेशन की बात समझाते हुए
👉
👉मिश्रा आज भी पूरा नहीं करना चाहते हैं।बीएड बीटीसी क्वालिफिकेशन की बात समझाते हुए
👉जज साहब ने बीएड केस वाली याचिका को उठाया। प्राथना वाला पेज पढ़कर फिर याचिका रख दी। 👉भूतलक्षी संशोधन सरकार ने न्यायपालिका के जजमेंट को कमजोर करने के लिये किया।
👉28 जून 2018 पर सबमिशन स्टार्ट
👉 ट्रेनी टीचर पर फ़िर से शुरू, एनसीटीई के नोटिफिकेशन को बताते हुए
👉अपेंडिक्स 153, जून 2018 समझाते हुए……
👉40-45 पर बहुत से शिक्षा मित्र चयनित हो चुके हैं तो बिना बताए 60-65 क्यों लगाया।
👉अब अगली सुनवाई तिथि 05 दिसम्बर 03:15बजे से

Watch “69000 की 6 को व 68500 की 5 को अहम सुनवाई , जानिए स्पेशल अपडेट 👍लेटेस्ट अपडेट 👍👍” on YouTube

69000 Shikshak bharti Cutoff case next date 06 november : देखें आज की लखनऊ हाइकोर्ट की सुनवाई में क्या क्या हुआ

  1. आज की सुनवाई के लिए वकीलों की पैनल तैयार है
  2. सुनवाई के लिए ब्रीफिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है
  3. आज के कोर्ट में सुनवाई एवं आसान के लिए हम तैयार हैं
  4. कोर्ट में हमारे वकील उपस्थित रहेंगे
  5. लीगल टीम अपना कार्य कर रही है
  6. यह न्यूज़ लीगल टीम द्वारा प्राप्त
  7. आज आप इस साइट पर बने रहें आपको लगातार न्यूज़ दी जाएगी
  8. *पासिंग मॉर्क केश की सुनवाई लंच बाद-* 69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क केस कोर्ट के विगत आदेशानुसार आज कोर्ट नम्बर-1 में लंच बाद 2:15 बजे से लगातार सुना जाएगा। लंच से पहले फ्रेश केस और डेली लिस्ट के केस सुने जाएंगे। टीम रिज़वान अंसारी आवश्यक तैयारियों को अंजाम दे रही है।
  9. 69000 शिक्षकों की भर्ती मामले में राज्य सरकार समेत अन्य अभ्यर्थियों की स्पेशल अपीलों पर फाइनल सुनवाई
  10. आज भी कोर्ट नम्बर 1 में रहेगी जारी ।
  11. uptet click here
    • सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी जी रखेंगे 90 97 का पक्ष ।
    • फाइनली तिवारी सर बहस का शुभारंभ किये ,
    • तिवारी जी ने आगे की बहस की शुरू,1 dec के विज्ञापन में कोई कप आफ का जिक्र नहीं तो रिजल्ट कैसे जारी हो
    • इलाहाबाद के और लखनऊ के जजमेंट में कुछ कट ऑफ का जिक्र है और वो कट ऑफ 7 जनवरी ‌को लागू किया गया
    • सिंगल बेंच के अनुसार उन्होंने ATRE 2019 में ATRE 2018 का नियम लगा दिया
    • कोर्ट के समक्ष कुछ महत्वपूर्ण केस ऑर्डर तिवारी सर द्वारा रखे गए ।
    • दोनों भर्ती की बात को समझा रहे है तिवारी सर
    • 7 जनवरी के शासनादेश की वैधता पर बहस करके बताते हुए कि यह बेसिक के विभाग से जारी हुआ.
    • माई लार्ड व्हाट इज मिनिमम ? तिवारी जी ने पूछा
    • पेज55,रूल 2xकी समानता कोर्ट ऑर्डर के माध्यम से समझा रहे हैं तिवारी सर ।सिंगल बेंच ने अपैक्स कोर्ट की भी अवमानना की है quash करके।
    • सरकार को अधिकार समय समय पर न्यूनतम आहर्ता अंक में परिवर्तन करने का
    • If minimum should look like minimum than minimum is zero…..And zero can’t be allowed sir :- tiwari sir
    • सिंगल बेंच में इमोशनल कार्ड खेलकर हमारे याचियों के विपक्षियो ने गुमराह करके भारांक के साथ कम पासिंग मार्क भी मांग लिया था SC का ऑर्डर ऐसा नहीं है।
    • सिंगल बेंच में इमोशनल कार्ड खेलकर हमारे याचियों के विपक्षियो ने गुमराह करके भारांक के साथ कम पासिंग मार्क भी मांग लिया था SC का ऑर्डर ऐसा नहीं है।
    • सिंगल बेंच Beyond the demand of writ petition कैसे फैसला नहीं दे सकती है 40 45 का फैसला डिमांड नहीं था ।
    • Well argument is going on by Tiwari sir,
    • पंकज सर टू तिवारी जी पुराने परीक्षा कि बात हो चुकी है तिवारी सर हम अपने तरह से रखना चाहते हैं
    • शिक्षामित्र का कहना है अधिक अंक आफ हमें बाहर करने के लिए लगाया गया तो पिछली बार में क्या कोई शिक्षामित्र फेल नहीं हुआ
    • जब हम नई परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो नियम पुरानी परीक्षा के कैसे लग सकते हैं
    • They have not challenge the validity of rule, they will definitely get weightage if they pass the atre exam
    • अगर आप कैरियर के प्रति गम्भीर हैं तो आप अधिकतम का प्रयास करेंगे सर सिंगल बेंच ने क्या सोचकर कंसीडर किया इस पर प्रश्नचिन्ह है वही ऑर्डर सस्टेन नहीं किया जा सकता है ।
    • here
    • 👉पिछली परीक्षा में जिस कटऑफ पर असफल हुए इस बार nature of exam बदलने के बाद वही कटऑफ की मांग करना पूर्णतः अनुचित है।
      👉शिक्षा का उद्देश्य क्या है ?तिवारी जी
      👉जब आप एक छोटे से बच्चे को समाज के लिए तैयार करते हैं तो क्या उसके लिए सबसे अच्छे का प्रबंध नहीं करते
      👉यहां पर विरोधियों को लिबर्टी के आधार पर उन बच्चों के बीच जाना है जो समाज के निर्धारक है, सरकार ने कहा तुम सब 90/97 पास करो सबको 25% भारांक देंगे
      👉पिछली भर्ती का विज्ञापन पढ़ते हुए.2019 का विज्ञापन पढ़ते हुए नई गाइडलाइन जारी हुई 1dec को
      👉दोनों विज्ञापनों में साफ लिखा है कि यह कट ऑफ इसी भर्ती के लिए मान्य है
      👉अब तो प्वाइंट पंकज सर को भी याद हो गए हैं तिवारी सर के पहले विज्ञापन के बिंदु सर ही बता रहे हैं.
      👉68500 परीक्षा ओएमआर शीट्स पर नहीं था वह सब्जेक्टिव परीक्षा थी यह 69000 बहुविकल्पीय है तिवारी सर प्रमाण दोनों GO
      👉जब आप परीक्षा में शामिल हुए थे तो आपको पता था कट ऑफ नहीं है और रिजल्ट जारी करने के लिए कोई कट ऑफ तो होगी ही
      👉🎓7 जनवरी का शासनादेश अपने तय मानकों के अनुरूप जारी किया गया और सिंगल बेंच ने बिना किसी अधिकार के इसे रद्द कर दिया और 40%-45% का आदेश अपेक्स कोर्ट के विरुद्ध जा के दिया जो कि अपैक्स कोर्ट में पेंडिंग है।
      👉🎓सिंगल बेंच में यह तर्क की कट-ऑफ सिर्फ एक वर्ग शिक्षामित्रों को फेल करने के लिए लगायी गयी कहा तक सही जबकि प्रतिभागी 4.10 लाख थे और कटऑफ सबके लिए समान रूप।से लागू 68500 में कट-ऑफ कम थी फिर ये असफल क्यो हुए।
    • 👉🎓सुप्रीम कोर्ट द्वारा आनन्द कुमार केस में दिए गए सारे आदेश उम्र में छूट,भारांक सब इन्हें प्रदान किया जा रहा लेकिन सामान्य प्रक्रिया तो इन्हें पूरी करनी पड़ेगी जैसे शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पास करना।
      👉कट ऑफ को 20% बढ़ाकर बताने के ये कारण कि objective vs subjective सही नहीं उसपर तिवारी जी समझाते कि कैसे वहां 1/4 कि प्रायिकता होती
      👉बीएड के बचाव में बहस करते हुए
      👉सिंगल बेंच में कहा गया कि बीएड को शामिल करने के कारण कट ऑफ बढ़ाया
      👉सरकार ने कहा तुम सब 90/97 पास करो सबको 25% भारांक देंगे- तिवारी सर।जो पूछता ज़्यादा है,उसी को समझ में भी आता है,
      तिवारी जी तो इरशाद सर के सारे डाउट क्लीयर करे दे रहे हैं।
      मज़ेदार बहस चल रही है
      👉सिंगल बेंच में कहा गया कि बीएड को शामिल करने के कारण कट ऑफ बढ़ाया, बीएड जो कि सुपीरियर क्वालीफिकेशन है यदि वह परीक्षा में शामिल हुए तो उनके क्वालिटी मार्क तो जुड़ने ही थे
      👉तिवारी सर ने बीएड को सुपीरियर कहा
      👉मि इरशाद अली सेड एट ATRE 2018, दिस इज नाट ए रिकूटमेंट आफ पिओन
      👉बीटीसी बीएड जो दोनों सरकार द्वारा स्वीकृत हैं कोई क्वालिटी पॉइंट नहीं पा रहे है फिर भी पक्ष में हैं ।
      जिन्हें भारांक मिल रहा वो विपक्ष में क्यों ??? :- तिवारी सर
      👉नेगेटिव मार्किंग न होने के कारण गेस मारने की प्रवित्त भी परीक्षा में प्रभावी थी । सही आंसर न पता होने पर सम्भावना के आधार पर लगाये गए आंसर भी फायदा पहुँचा सकते हैं ।
      ऐसे में पासिंग मार्क कम रखना गलत होगा । :- तिवारी सर
      👉दोनों भर्ती की बात को समझा रहे है
      तिवारी सर
      कोर्ट के समक्ष कुछ महत्वपूर्ण केस ऑर्डर तिवारी सर द्वारा रखे गए ।📚
      👉 हिमाचल प्रदेश आर्डर पढ़ते हुए तिवारी सर
      👉अनिल तिवारी जी कोर्ट को गुमराह करने के भरपूर प्रयास में सिंगल बेंच वाली ही बहस दोहराते हुए कोर्ट का कड़ा रुख आपके पास परीक्षा के बाद पासिंगमार्क तय करने का कोई ठोस साक्ष्य सबूत हो तो प्रस्तुत करे अन्यथा कोर्ट के बेशकीमती समय को बर्बाद न करे!टीम रिजवान अपडेट
      👉इरशाद जी ने पूछा कि ,परीक्षा में समय ,पद्धति और संख्या अधिक होने से कैसे आप पासिंग मार्क बढ़ा सकते हैं,
      तिवारी जी ने बखूबी उत्तर दिया और दोनों परीक्षा के कठिनाई स्तर की तुलना की,,,
      और बोला कि इन्हें #69_हजार भर्ती परीक्षा के हर बदलाव मंजूर हैं तो तो पासिंग मार्क क्यों नही मंजूर । यह सिर्फ पासिंग मार्क क्यों बदलवाना चाहते है?
  • 👉आनन्द कुमार के केस में जो दिया है देंगे लेकिन पहले अग्नि परीक्षा लेंगे…. देश के भविष्य का सवाल है…-तिवारी सर
    • 👉तिवारी जी की सकारात्मक बहस जारी!बीच-बीच में जज साहब द्वारा किये गए सभी प्रश्नों का उत्तर देकर संतुष्ट करते हुए।
      👉जब आपकी सेवाओं के कारण आपको 25% मिल रहा तो न्यूनतम आहर्ता अंक को पार तो करेगा
      👉जब पोस्ट्स की विज्ञप्ति आएगी सिलेक्शन प्रोसेस तभी शुरू माना जाएगा।इसलिए परिणाम जारी करने की अनुमति एक्सपर्ट्स द्वारा तय मानक पर हो
      👉60%-65% कटऑफ तरकश के अंतिम बाण श्री अनिल तिवारी जी बेहतरीन तैयारी को कोर्ट के सामने रखते हुए।
      👉लिखित में भी कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स और ऑर्डर पुनः जमा कराए गए ।तिवारी सर ने कहा सिंगल में हमारी बहस नोट की गई और फाइनल ऑर्डर में संकलित नहीं कि गई एक हद तक वह भी अस्वीकार्य है ।
      👉इरशाद साहब
      पूरी परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया विज्ञापन मे पासिंग मार्क क्यो नही जिक्र किया गया तिवारी जी चुप बगल में बैठे चंद्रा जी की तरफ ताकझांक करते हुए®
      👉पंकज सर का धमाकेदार क्रास क्वेश्चन…..
      तिवारी जी अगर आपके पास परीक्षा के बाद पासिंग मार्क लगाने का आर्डर है तो दे दीजिए मैं आज ही आर्डर लिख देता हूं।
      👉फाइनल सबमिशन तिवारीसर का की40 45किसी कीमत पर सस्टेन नही किया जा सकता बाकी गुणवत्ता को देखते हुए आप तय करें क्या उचित क्या अनुचित😊
      👉कोर्ट उठने वाली थी 10 मिनट तिवारी सर द्वारा और मांगा गया ।
      👉फाइनल सबमिशन तिवारीसर का की40 45किसी कीमत पर सस्टेन नही किया जा सकता बाकी गुणवत्ता को देखते हुए आप तय करें क्या उचित क्या अनुचित
      👉तिवारी सर सबमिशन पूरा,
      👉 विपक्ष से उपेंद्र मिश्रा जी अगली डेट को करेंगे बहस
      👉Next Date 6 Nov., Time: 02:15 PM
    • next

69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज स्पेशल अपील एडीशनल कॉज लिस्ट में एक नंबर पर 156-2019 केस को सुना जायेगा. शेष अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे

69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज स्पेशल अपील एडीशनल कॉज लिस्ट में एक नंबर पर 156-2019 केस को सुना जायेगा.
शेष अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे

69000 शिक्षक भर्ती : 22 अक्टूबर की एडिशनल लिस्ट जारी हो चुकी है। एडिशनल लिस्ट में मात्र एक ही यही केस लिस्टेड है

22 अक्टूबर की एडिशनल लिस्ट जारी हो चुकी है। एडिशनल लिस्ट में मात्र एक ही यही केस लिस्टेड है। एडिशनल में पहले नम्बर पर लिस्टेड जा। हालांकि इसके पहले 14 फ्रेश निपटाए जाएंगे। लेकिन विगत रिकॉर्ड ऑफ प्रोसीडिंग (Order) के मुताबिक ये केस 2:15 बजे से कंटिन्यू होगा।
विपक्ष के सीनियर एडवोकेट अनिल तिवारी की बहस से केस कंटिन्यू होगा।
*®टीम रिज़वान अंसारी।।*

अब घर बैठे TET/CTET की coaching करें और TEST SERIES भी दें- यदि आप UPTET /CTET 2019 की तैयारी कर रहे हैं और घर बैठे Complete notes, और video package से पढ़ाई कर के QUALIFY करना चाहते हैं तो इस link पर click करें👇👇

69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ केस : मामले की सुनवाई की पल पल की अपडेट जानने के लिए इसी लिंक को करते रहें रिफ्रेश👇👇👇

69,000 शिक्षक भर्ती कटऑफ/पासिंग मार्क्स मामले सुनवाई की लाइव कोर्ट अपडेट:- पल पल की सुनवाई की अपडेट जानने के लिए इसी लिंक को करें रिफ्रेश

ADDITIONAL CAUSE LIST
(Lucknow Bench)
16/10/2019
केस विवरण:-
COURT NO. 1
HON’BLE MR. JUSTICE PANKAJ KUMAR JAISWAL
HON’BLE MR. JUSTICE IRSHAD ALI
For Orders
SPECIAL APPEAL
1. 156-2019- RAGHVENDRA PRATAP SINGH AND OR-S Vs. STATE OF U.P.THROU.PRIN.S-ECY.(BASIC EDUCATION) LKO.AN
👉 आज 51 डेली कॉज लिस्ट में केस लिस्टेड हैं।
👉 1 नंबर पर एडिशनल पर केस सुना जाएगा।
👉 हाईकोर्ट में टीम का प्रवेश हो चुका है |डेली कॉज लिस्ट के लगभग केस सुने जा चुके है अब रिवाइज्ड लिस्ट के केस सुने जा रहे है | जल्दी ही एडिशनल लिस्ट में अपना केस टेकअप होने की संभावना |
👉केस की लंच के बाद होगी सुनवाई
👉शेष अपडेट केस शुरू होने पर ….
👉 लंच के बाद कोर्ट बैठी,
👉69000 कटऑफ केस की सुनवाई शुरू
👉माथुर सर ने बहस प्रारम्भ की केस टेकअप का समय 14:27:49 मिनट।आनंद यादव केस की शब्दावली विवरण के साथ बहस है जारी
👉 क्वालिटी एजुकेशन पर जोरदार बहस चलती हुई
👉68500 vs 69000 – Clearyfying difference between both types of examinations by showing GO before the judges
👉दोनों परीक्षाओं को अलग साबित करते हुए सर.
👉22 वें संशोधन पर चर्चा, अब माथुर सर सरकार द्वारा किए गए संशोधन पर चर्चा कर रहे हैं.
👉माथुर सर 68500 परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को जज साहब के समक्ष रखते हुए !
👉माथुर सर 69000 के दिसम्बर 2018 के GO एवम् परीक्षा पैटर्न को जज साहब के समक्ष प्रस्तुत करते हुए…
👉पिछली भर्ती और इस भर्ती के सभी बिंदुओं का अंतर कोर्ट के समक्ष रख रहे हैं माथुर सर ।मुख्य रूप से शार्ट आंसर व बहुविकल्पीय विवाद, समय सीमा का पॉइंट ,और GO में स्पष्ट की गई बात की उक्त कटऑफ सिर्फ इस भर्ती यानी 68500 के लिए ही थी ।
👉तिवारी सर ने माथुर सर की बात को तर्कपूर्ण करते हुए न्यायिक बिंदु न्यायालय के समक्ष रखे कि किस तरह गुमराह करते हुए सिंगल बेंच में तथ्य छिपाए गए ।
👉ATRE Exam 2019 की पूर्ण विवेचना कर रहे हैं माथुर सर । परीक्षा का GO व कटऑफ का GO है बिंदुओं का आधार ।
👉सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करना रोजगार की गारंटी नहीं देता मतलब कि यह परीक्षा स्क्रीनिंग है अभी
👉जब परीक्षा का patern,टाइम 3 hours, से 2:30 minutes अलग अलग तो कट ऑफ़ कैसे एक जैसी होगी माई लोर्ड ,माथुर
👉यह न्यूनतम आहर्ता अंक 5 को फिक्स हो गया था 6 को रविवार होने कि वजह से 7 को प्रकाशित हुआ
👉पासिंग मार्क्स एग्जाम बाद 7 जनवरी को लगाने का कारण 4.10 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और इसकी जानकारी 6 जनवरी को सरकार को हुई !
♻श्री माथुर साहब की जोरदार बहस केस को बार बार 68500-®-69,000 शिक्षक भर्ती में अंतर पैदा करने हेतु जारी।
*♻श्री अनिल तिवारी जी-दोनों भर्ती में नियम स्पष्ट है किंतु सिंगल बेंच में उसे सही तरीके से रखा नही गया।*
*♻परीक्षा का पैटर्न पेपर का स्वरूप*
*♻परीक्षा समयावधि*
*♻अभ्यर्थी की संख्या*
*♻पेपर का स्तर*
♻🛑 परिवर्तित अभ्यर्थियों की संख्या माननीय न्यायालय के आदेश पर शामिल हो रहे अभ्यर्थियों समेत 6 जनवरी को पता चली, सब कुछ भिन्न साबित करने में अभी तक माथुर सर सफल रहे है…. बहस जारी
👉योगेश यादव आर्डर पर बहस हो रही है माथुर जी द्वारा।
90,97 के लिये महत्वपूर्ण आर्डर है।
👉जब 7 तारिख को सभी के लिए समान रूप से मार्क फिक्स किए गए तो आर्टिकल 14 की अवहेलना कैसे
👉इरशाद सर (आपका मेन मोटो बेस्ट को सेलेक्ट करना है )
माथुर सर (यस)
👉योगेश यादव जजमेंट पर बहस अच्छा जजमेंट है यह
👉योगेश यादव जजमेंट पर बहस अच्छा जजमेंट है यह, बहस जारी
👉माथुर सर हर बिंदु को सिलसिलेवार जजसाहब को समझाते हुए और क्रॉस प्रश्नों के जवाब तर्कों कर साथ देते हुए।
👉सर्विस मैटर के टॉप मोस्ट सीनियर एडवोकेट है श्री जयदीप नारायण माथुर साहब….कट-ऑफ मुद्दे पर अब तक कोर्ट को हर बिंदु पर सहमत किया
👉बहस-®-जारी….. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कर रहे है बहस..
👉माथुर जी के बाद जल्द ही सीनियर अधिवक्ता श्री अनिल तिवारी रखेंगे पक्ष
👉लावण्या केस आधार पर जज को समझाते हुए: sc के अनुसार बेसिक रूल को चेंज नहीं किया जा सकता लेकिन जरूरी प्रॉसेस अप्लाई की जा सकती हैं।

👉लावण्या केस आधार पर जज को समझाते हुए: sc के अनुसार  बेसिक रूल को चेंज नहीं किया जा सकता लेकिन जरूरी प्रॉसेस अप्लाई की जा सकती हैं।
👉Basic requirements can’t be changed but rest procedures can be changed at anytime before the appointment.qualifiying ATRE and implementation of cut off marks is basic require
👉माथुर सर की बहस हुई पूरी,  सबमिशन हुआ कंप्लीट
👉अनिल तिवारी जी डाइस पर आ गए हैं। बहस स्टार्ट
👉7 जनवरी को जारी शासनादेश को आधार बनाकर बहस शुरू की
👉सिंगल बेंच के जजमेंट में सिर्फ न्यूनतम अर्हता अंक की अपील थी लेकिन आर्डर में बहुत सी चीजें।
👉मिनिमम तो शून्य है अब बताइए शून्य को कैसे मिनिमम मान लिया जाए, मिनिमम को परिसभाषित करते हुऐ। तिवारी सर जोरदार बहस करते हुए।

👉मिनिमम तो 0 होता है फिर ये कैसा तर्क है कि 40 45 मिनिमम है और 60 65 मिनिमम नहीं है ।IAS PCSसे लेकर अन्य किसी परीक्षा में सीटें रिक्त रहने पर भी न्यायालय से भी कभी कटऑफ कम नहीं किया गया है याचिकाएं आज तक पेंडिंग हैं।
👉रूल नियम कानून सब कुछ इनके द्वारा माना गया सिर्फ न्यूनतम अर्हता अंक जो सरकार ने लागू किया उसमें समस्या है।
👉अगर कोई परीक्षा हुई है और रिजल्ट घोषित करना है तो कोई तो न्यूनतम अर्हता  अंक होना चाहिए।
👉इस परीक्षा के बाद जिले की वेकेंसीज आएंगी तब भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
👉LKO के ऑर्डर (40-45%) के साथ, इलाहाबाद के आर्डर(0 कट ऑफ) को भी अपने तर्को से गलत साबित करते हुए तिवारी जी
👉आज की बहस खत्म।

*Next date 22*

Watch “69000 28 सितंबर अपडेट, 15 से पहले रिजर्व हो सकता है ऑर्डर, भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी पूरी👍👍” on YouTube

69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले की सुनवाई की लाइव अपडेट, पल- पल की अपडेट जानने के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश , क्योंकि सभी अपडेट इसी पोस्ट में नीचे अपडेट किये जायेंगे।

69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले की सुनवाई की लाइव अपडेट, पल- पल की अपडेट जानने के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश , क्योंकि सभी अपडेट इसी पोस्ट में नीचे अपडेट किये जायेंगे

ADDITIONAL CAUSE LIST
(Lucknow Bench)
27/09/2019

Court No. – 1
Case :- SPECIAL APPEAL No. – 156 of 2019

👉69000 कट ऑफ केस एडिशनल कॉज लिस्ट नंबर 1 पर सुना जाएगा।
👉AG सर और चंद्रा सर का सब्मीश्न कंप्लीट हो चुका है आज कालिया सर स्टार्ट करेंगे।

🚩सुनवाई प्रारम्भ..🚩

👉69000 कटऑफ केस हुआ शुरू, कालिया सर हुए शुरू, कालिया सर डैश बोर्ड पर
👉 पासिंग मार्क गाइडलाइन्स के अनुरूप है परीक्षा का परिणाम तो सरकारी आदेश के हिसाब से जारी हो जाना चाहिए था :- कालिया सर
👉रूप रेखा और 7 जनवरी के जिओ को डिफाइन कर रहे है,
👉उप्र शिक्षक भर्ती की रूप रेखा और 7 जनवरी के GO को डिफाइन कर के अपनी बात शुरू करते हुए।25 जुलाई और नियमावली पर बोलते हुए,
👉ATRE 2019 and it’s guidelines are explaining by kaliya sir
👉आनंद कुमार का केस एवं रूप रेखा और 7 जनवरी के जिओ को डिफाइन कर रहे है, govt Time To Time cutoff लगा सकती है ।Tet में मिनिमम शब्द का मतलब 60% है तो यहां उससे कम कैसे, टेट guideline समझाते हुए
👉60-65 किसी पर्टिकुलर वर्ग के लिए नही है एग्जाम में बैठने वाले सभीलोगों के लिए है,कालिया सर् के अनुसार
👉90 97 के पक्ष की सभी टीमों के सीनियर अधिवक्ताओ का पूरा पैनल कोर्ट रूम में मौजूद
👉बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली 1981 द्वारा परद्दत अधिकार क्षेत्र को बताते हुए।शिक्षक भर्ती हेतु न्यूनतम कट-ऑफ होगा।
👉68,500-व -69,000 शिक्षक भर्ती का तुलनात्मक विवरण कोर्ट के सामने रखते हुए।
👉कालिया सर:- जिस परीक्षा का 60% आपके चयन में प्रभवित करेगा..उसके लिए ये कहना कि अगर पहले पता होता तो ज्यादा लाते…ऐसा कही होता है।
👉कालिया सर से अभी तक कोई क्रास नहीं
👉सिंगल बेंच के जजमेंट में सिंगल जज ने ये भी कहा कि बीएड इनवैलीड है और ये भी कहा कि NCTE गवर्निंग बाडी है
👉शिक्षामित्रों को दो बराबर मौके मिले ऐसा नहीं हुआ कि जो पिछले 68500 में फेल हुए वो इसमें एपियर नहीं हुए पूरे शिक्षामित्र दोनों में
👉कुछ लोग कह रहे पहले से मालूम होता तो ज्यादा पढ़ते उन्हें ये मालूम न था क्या ज्यादा नम्बर लाने पर गुणांक ज्यादा बनेगा, फिर ये कैसा कुतर्क है कि पहले से मालूम न था इसलिए हम नहीं पढ़ पाए और फेल हो गए ।:- कालियासर
👉शिक्षामित्र पहले से सोच कर बैठे हैं कम नंबर लेकर और भारांक जोड़ कर नौकरी ले लेंगे- कालिया सर
👉 ऐसा नही है 50000 एक और 50000 दूसरी भर्ती में sm appear हुए हैं जो sm वहाँ फैल है वो भी यहाँ एग्जाम दिये हैं तब सिमिलर कैसे, पुनः एक बार आनंद कुमार यादव को समझाते हुए
केस कि जान है यह केस, कालिया सर् बीएड के बारे में समझाते हुए।
👉 ऐसा नही है 50000 एक और 50000 दूसरी भर्ती में sm appear हुए हैं जो sm वहाँ फैल है वो भी यहाँ एग्जाम दिये हैं तब सिमिलर कैसे, पुनः एक बार आनंद कुमार यादव को समझाते हुए
केस कि जान है यह केस, कालिया सर् बीएड के बारे में समझाते हुए।

👉कालिया सर:- सिंगल बेंच के आर्डर को समझा रहे है
और उसको डिफाइन कर रहे है, जस्टिस राजेश चौहान जी के 148 पेज के ऑर्डर की धज्जियाँ उड़ाते हुए कालिया साहब ।आर्डर की खामियां जज साहब को विस्तार से समझाते हुए।
👉68500 के प्वाइंट पर प्रहार उसका कट ऑफ उसी भर्ती के लिए मान्य होगा
👉पिछली भर्ती के कटऑफ के लिए 68500 का GO साफ कह रहा है कि यह पासिंग मार्क बस इसी परीक्षा के लिए होगा ये पासिंग मार्क रिटर्न्स क्यों?
👉कालिया सर न्यूनतम और अधिकतम पासिंग मार्क डिस्क्राइब करते हुए।टाइम टू टाइम मीन्स at any stage मतलब परीक्षा के पहले और बाद में दोनों स्टेज पर लगाया जा सकता है।।।
👉भारत के राजपत्र के अनुसार बीएड भर्ती में शामिल किया गया है
:कालिया सर
👉सबसे तगड़ा point 68500 में B. Ed नहीं था 69000 में B. Ed को भी शामिल किया गया,तो दोनों शासनादेश एक ही कैसे.!
👉गेम के स्टार्ट का रूल क्या है कि परीक्षा में उत्तीर्ण करना और उसको निर्धारित सरकार करेगी-कालिया सर
👉टेट एक जनरल परीक्षा है इसलिए उसका उत्तीर्णांक नियत यह भर्ती परीक्षा है इसलिए इसका नियत नहीं हो सकता।
कालिया सर
👉वेटेज भी मिलेगा लेकिन कब जब नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा जब पास करोगे एग्जाम
👉UP TET PASS:- 55% 60%, SUPER TET PASS:- 60% 65%, सीधी बात बड़ी परीक्षा, बडी कट ऑफ:- कालिया
👉2019 का परिणाम अभी जारी होना बाकी है, बिना उत्तीरांक के कैसे जारी होगा- कालिया सर
👉रूल 14 का सीधा सीधा उल्लंघन है दो दो छूट(उम्र,भारांक) के बाद भी अब पासिंग मार्क कम की मांग पूर्णतयः अनुचित है ।भर्ती में sm के अलावा अन्य सभी अभ्यर्थियो के हितों का होगा हनन:- कालियासर
👉2019 भर्ती परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर जारी होगा परिणाम जारी करने के लिए उत्तीर्णांक चाहिए
👉सिंगल बेंच के आर्डर को तोड़ते हुए अपने कंपाइलेश्न में
👉7 जनवरी के शासनादेश को जारी करने वाले बिंदु पर आपकी क्या राय है ?(इरशाद सर )
👉69000 : बार बार जजेस की काउंटर कुएसशनिंग यह स्पष्ट रूप से दर्शा रही है कि वो बहस को रूल ऑफ द गेम पर रखवाना चाहते हैं। हम प्रारम्भ से कह रहे हैं। मामला क्वालिटी का बाद में आता है पहले रूल ऑफ द गेम कि डॉक्ट्रिन आती है।
👉कालिया बैठ गए माथुर शुरू

👉माथुर साहब: आनंद कुमार का आर्डर डिफाइन करते हुए।
👉क्वालिटी एजुकेशन कि वजह से ही इनका समयोजन निरस्त हुआ था: माथुर
👉माथुर सर एक बार फिर आनंद बनाम स्टेट पर प्रहार करते हुए कि सिर्फ वेटेज और उम्र छूट कि बात न कि और कोई रिलेक्स कि बात
👉जज रूल ऑफ गेम के धरातल सुनना चाह रहे, कोई भी वकील अभी तक जज को फुल सेटिस्फाइड नहीं कर पाया है एग्जाम के बाद पासिंग मार्क्स क्यों❓
👉माथुर सर नियमावली के रूल 2x(1)को समझाते हुए सर
👉माथुर सर 6 से 14 साल के बच्चों के लिए क्वालिटी एजुकेशन की बात समझा रहे हैं और आनंद कुमार केस को भी समझा रहे
👉 सिंगल बेंच में विपक्ष ने 68500-®-69,000 को एक शाबित किया था डबल में पक्ष उसे अलग साबित कर रहा माथुर साहब जारी.
👉माथुर सर शायद सोचे अंग्रेजी में भ्रम हो रहा हो तो हिंदी में बता दिए हैं अति लघु उत्तरीय था 68500 और बहु विकल्पीय है 69000 :- पूर्व महाधिवक्ता माथुर सर
👉माथुर सर 22nd एमिंडमेंट को समझाते हुए, कहा- ये SM वही याचिकाकर्ता हैं जो 69000 में भी आए हैं और 40/45 की माँग कर रहे हैं ये 68500 में भी 40/45 qualify नहीं कर पाए थे।
👉भारत के राजपत्र जून 2018 को समझाते हुए सर
👉पासिंग मार्क तय करना पूर्णतः नियोक्ता का अधिकार है ।किस स्टेज पर तय करना है यह भी नियोक्ता ही तय करेगा :- माथुर सर
👉 एक बार आप परीक्षा तो पास करें वेटेज तब दिया जाएगा: माथुर
👉माथुर सर् SM के भारांक को समझते हुए कि कैसे ये 90/97 को प्रभावित कर रहा है।
👉अगर ये कट ऑफ 5 jan को लग जाता तो सही था अगर 7 jan को लगा तो गलत कैसे: माथुर
👉विज्ञापन को प्वाइंट करते हुए कि यह उत्तीर्णांक भी सिर्फ इसी भर्ती का है।
👉कालिया सर का सबमिशन पूरा
👉 कोर्ट उठी, आज की सुनवाई हुई खत्म,
अगली तारीख डेट: 1/ 10/19
समय – 2:15

69000 SHIKSHAK BHARTI : लखनऊ हाइकोर्ट में कट ऑफ केस की पल पल की लाइव अपडेट के लिए लिंक को रिफ्रेश करते रहें

69000 SHIKSHAK BHARTI : लखनऊ हाइकोर्ट में कट ऑफ केस की पल पल की लाइव अपडेट के लिए लिंक को रिफ्रेश करते रहें
केस विवरण:-
ADDITIONAL CAUSE LIST
(Lucknow Bench)
26/09/2019
Court No. 1
SPECIAL APPEAL
1. 156-2019

👉दोनों टीम कोर्ट में मौजूद- कोर्ट न0-1 बैठ चुकी है। फ्रेश केसेस की सुनवाई जारी है। आफ्टर फ्रेश केस डेली लिस्ट के केस सुने जाएंगे। आज एडिशनल लिस्ट में एक ही केस सिर्फ 69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क केस लिस्टेड है। जिसकी सुनवाई सम्भवतः लंच बाद 2:15 बजे से कंटिन्यू होगी। दोनों पक्षों की लीगल टीम की तैयारी पूरी, दोनों ही तरफ से आज दिखेगी जबरदस्त बहस…
👉 AG सर आज शायद TET17 मामले के लिए कोर्ट आए हुए है वैसे तो सबमिशन हो चुका है पर शायद अपने मामले का भी रिव्यू ले लें।
👉आज की सुनवाई 69000 भर्ती में मोस्ट सीनियर कालिया सर की बहस के लिए कुछ कम्पाइलेशन तैयार हो रहा। चन्द्रा सर की बहस पूरी होने के बाद कालिया सर बहस शुरू करेंगें।
👉मुद्दा-®-कटऑफ सुनवाई प्रारम्भ
👉चंद्रा सर अपना शेष सब्मिशन पूरा कर रहे है ।।चंद्रा सर् Wtg को समझाते हुए की किस तरह से इनको 62.5 का भारांक दिया जा रहा है।।भारांक की पूरी हकीकत बता रहे है चंद्र सर। जज साहब ध्यान से सुनते हुए।
👉 आनंद कुमार आर्डर पर बहस करते हुए चन्द्रा सर
👉 सरकार 25 अंक®मतलब ATR EXAM का 62.5 अंक पहले ही दे दिया है। न्यूनतम अंक से समझौता फिर किस आधार पे जो सबके लिए समान है।~ चंद्रा साहब
👉चन्द्रा sir 68500 औऱ 69000 दोनो exam में अंतर को समझा रहे।
👉आनंद कुमार के बिंदु को बताते हुए चंद्र सर।
👉SM are violating The apex court order by challenging cut off to decrease as in the Supreme Court order they have got relaxation of weightage only।ATRE – 2018 और ATRE – 2019
में अंतर समझा रहे चंद्रा सर की कैसे दोनो अलग है
👉SC के ऑर्डर के अनुसार शिक्षामित्रों को भर्ती के सभी पात्रता पूरी करनी होगी। चंद्रा
👉उपेंद्र नाथ जी सारे पॉइन्ट लिख रहे हैं।
👉 अभी शिक्षामित्रों की टीम के वलीकों को सुनना शेष है।
👉2018 ATRE के विज्ञापन को कोर्ट में बताते हुए कि यह उत्तीर्णांक भी सिर्फ इसी परीक्षा का है, चंद्रा सर👉विज्ञापन को पढ़कर सुनाने के बाद मजाकिया अंदाज में सर ने कहा बताइए ये कहां लिखा है कि यह परीक्षा सिर्फ शिक्षामित्रों की है.
👉माथुर,कालिया,तिवारी सभी वकील कोर्ट में मौजूद है।
👉भदौरिया दो बार उठे जज ने कहा बैठ जाओ चंद्रा सर कहने लगे जो समझ न आए मुझसे पूछो
👉विज्ञापन छोड़ो पहले नियमावली पे बात करो जिसकी वज़ह से परीक्षा हुई है: इरशाद अली
👉SC के ऑर्डर के अनुसार शिक्षामित्रों को भर्ती के सभी पात्रता पूरी करनी होगी। चंद्रा
👉क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ वेटेज देने के लिए बोला था यह नही की भर्ती एकतरफा करो
चंद्रा सर-
👉जब शिक्षामित्रों को भारांक अलग से दिया गया है तो इनके लिए कट ऑफ से समझौता करना कहा तक न्यायोचित है।
👉क़्वालिटी एडुकेशन पर कोर्ट चन्द्रा सर् से पूर्ण सहमत।
👉69000…जबरजस्त महासंग्राम जारी है
👉नियमावली को समझाते हुए चन्द्रा सर् की सरकार को time to time पासिंग मार्क्स decide करने का अधिकार है।।।ATRE पर सिर्फ राज्य सरकार का अधिकार
👉 7/01/19 G.O,was published under the rule and guidelines that are already mentioned in the G.O ,that there will be qualifying marks ,not under the executive power of the government :chandra sir
👉अभी यह मैच की पहली इनिंग चल रही है, पूर्वानुमान लगाना ठीक नहीं, धैर्य और संयम बनाए रखें…
👉पहले उस स्टेज पर तो आओ कि भारांक तुमको दें- चंद्रा सर
👉ऐसा लग रहा आज चंद्रा सर का सब्मीशन पूरा हो पाना मुश्किल है क्योंकि अभी तो सभी आर्डर पढ़ने बाकी ही हैं।
👉क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ वेटेज देने के लिए बोला था यह नही की भर्ती एकतरफा करो: चंद्रा
👉अब चंद्रा सर सरकार की पावर को समझाते हुए। टाइम 2 टाइम सरकार पासिंग मार्क लगा सकती है। चंद्रा
👉आज कालिया सर का नंबर आना मुश्किल
👉आर्डर पर बहस, पिछले डेढ़ घंटे से जोरदार बहस चलती हुई
👉कुलभूषण मिश्रा,आनन्द यादव केसेस के जिन बिंदुओं पर भ्रमित किया गया था उनको साफ किया दो समान अवसर हैं लेकिन समान शर्तें जरूरी नहीं
👉चंद्रा सर लगातार अलग अलग तरीक़ों से कोर्ट को सहमत करते हुए, अभी लग रहा है आज सब्मिशन पूरा नही होगा ,अभी dsssb/mcd ऑर्डर समझा रहे हैं, DSSB के ऑर्डर को चन्द्रा सर् कोर्ट में समझाते हुए
👉कोई आर्डर पढ़ रहे है चंद्रा सर । उसके बाद उनका सबमिशन पूरा हो जाएगा ।
👉रिक्रूटमेंट प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुई है और 40 45 सरकार का मानक नहीं जो बार बार यह कहा जा रहा है कि नियम बदला मानक अंक तो लगा ही परीक्षा के बाद है परिणाम आने के बाद प्रारम्भ होगा प्रोसेस
👉इरशाद सर..पासिंग मार्क 40%-®45% से 60%-®65% क्यो किया
चंद्रा जी..यही मेंन पॉइंट है कोई कट-ऑफ था ही नही सरकार को अधिकार है लगाने का।
👉2018 विज्ञापन के सहारे फिक्स और शून्य को समझाते हुए, कोर्ट को दोनों परीक्षा प्रश्न पत्र दिए गए। कोर्ट को दोनों परीक्षा प्रश्न पत्र दिए गए। दोनो question paper ko चंद्रा sir ने दिए और difference दिखाया। 2018 सुपर टेट और 2019 supertet के पेपर को कोर्ट में दिखाते हुए चन्द्रा सर् की इनदोनो में कितना अंतर है।।कठिनाई का स्तर बढ़ने की वजह से कट ऑफ बढ़ाया: चंद्रा
👉चंद्रा सर सब्मीश्न कंप्लीट, कल कालिया स्टार्ट करेंगे
👉कल सवा दो बजे से।
👉कल की डेट 2:15, कल शुरू करेंगे कालिया सर बहस

Breaking News : 69000 शिक्षक भर्ती पासिंग अंक प्रकरण सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिस्टेड

जैसा कि पूर्व में 69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क केस की एडिशनल लिस्टिंग के बारे में अवगत कराया था,ठीक वही हुआ।

69000 शिक्षक भर्ती पासिंग अंक प्रकरण सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिस्टेड

69000 शिक्षक भर्ती पासिंग अंक केस एडिशनल लिस्ट में सबसे पहले नम्बर पर लिस्ट हो गया है। कल कोर्ट नम्बर-1 में 10 फ्रेश केस के बाद एडिशनल में नम्बर 1 पर इस केस की सुनवाई होगी।
केस फाइनल होने की ओर अग्रसर होता हुआ