RRB Group D PET Result: जारी हुआ ग्रुप डी पीईटी का रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर करें चेक

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी शारीरिक दक्षता परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D PET Result) जारी कर दिया है. अधिकतर आरआरसी (RRC) ने अपनी वेबसाइट्स पर शारीरिक दक्षता परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D PET Result) अपलोड कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (RRB Result) अपने रीजन की आरआरसी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. पीईटी का रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. बता दें कि ग्रुप डी (RRB Group D) की पहली स्टेज की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के बाद दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी. अधिकतर आरआरसी ने पीईटी परीक्षा 25 मार्च को आयोजित की थी. जबकि कई मार्च में ही अलग-अलग दिनों पर हुई थी. बता दें कि रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) के 62 हजार 907 पदों पर नियुक्ति करेगा. 

RRB Group D PET Result ऐसे करें चेक
 

स्टेप 1: उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए संबंधित RRC वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए पीईटी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.

RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे ग्रुप डी शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम बदले

RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे की ग्रुप डी भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों में रेलवे ने बदलाव किया है। पिछले महीने निकाली गई ग्रुप डी भर्ती में इसे लागू किया गया है। अब शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को वजन उठाकर पहले चलना होगा। इस परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को ही दौड़ परीक्षा में शामिल कराया जाएगा। इस संबंध में रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद की ओर से जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

ग्रुप डी रेलवे पदोंर् के लिए 12 मार्च से शुरू हुई भर्ती की आवेदन प्रक्रिया के बाद रेलवे ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में बदलाव का ऐलान किया है। अभ्यर्थियों को पहले चक्र में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। इस चक्र में पास अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा रेलवे की ओर से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में अभी तक पहले दौड़ फिर वजन उठाने की परीक्षा कराई जाती थी। संयुक्त रूप से परिणाम घोषित किया जाता था। 

– अब वजन उठाकर चलने की परीक्षा पहले होगी.
– इसमें पास अभ्यर्थी ही दौड़ परीक्षा में शामिल होंगे.

RPF एसआई और कांस्टेबल परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स 2019 जारी, देखें क्या आप भी शामिल है इस लिस्ट में , देखें अपना रिजल्ट

रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएफ एवं आरपीएसएफ) द्वारा सब इंस्पेक्टर/कांस्टेबल परीक्षा के जरनल कट ऑफ अंक घोषित किए गए हैं। परीक्षा के कट ऑफ अंक रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। परीक्षा के कट ऑफ सभी समूहों- ग्रुप ए, बी, सी, डी, ई और एफ के लिए जारी किए गए हैं। आरपीएफ एसआई परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपने परीक्षा के कटऑफ की जांच कर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर/कांस्टेबल परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर जरूर पढ़े।

सब इंस्पेक्टर/कांस्टेबल कटऑफ लिस्ट के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

1- परीक्षा कटऑफ के लिए CLICK HERE

2- परीक्षा कटऑफ के लिए CLICK HERE

📌अधिकारिक वेबसाइट के लिए CLICK HERE

रेलवे सब इंस्पेक्टर ग्रुप E एंड F की आंसर की रिलीज, चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

RPF SI Group E & F Answer Key 2018-19 Out

Railway Recruitment Board (RRB) has released the answer key for RPF Sub Inspector Exam that was held on 19th December For Group E region. The examination is still going on for other regional groups.Click on the link Provided below to check your answer key For RRB SI examination.

RPF Sub Inspector Group F Examination 2018 : Check Answer Key 

RPF Sub Inspector Group E Examination 2018 : Check Answer Key 

RRB Group D Answer keys 2018: उत्तर कुंजी आई सामने, आपत्ति उठाने के लिए पढ़ें ये खबर

RRB Group D answer key 2018: objection window open from 14 January know about details

RRB Group D answer key 2018: आपत्ति उठाने के लिए ऑनलाइन विंडो 14 जनवरी से 19 जनवरी, 2019 तक सभी क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होगी। उम्मीदवार सभी क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों पर आपत्ति उठा सकते हैं। नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को केवल अंग्रेजी में एक आपत्ति उठानी होगी।

इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत की गई आपत्ति उठाने का शुल्क केवल तभी वापस किया जाएगा जब उनका जवाब पैनल द्वारा सही समझा जाएगा। आपत्तियों की जांच के लिए हर बार RRB द्वारा विशेषज्ञों का एक पैनल गठित किया जाता है यदि आपत्तियों को स्वीकार किया जाता है तो अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाती है
  • ऐसे करें उत्तरकुंजी की जांच-

    RRB Group D 2018 परिणाम / उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए सरल चरण निम्नानुसार हैं:-

    चरण 1: सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट यानी rrb.gov.in पर जाएं।
    चरण 2: उस लिंक पर क्लिक करें जो आरआरबी ग्रुप डी परिणाम / उत्तर कुंजी (अभी तक सक्रिय नहीं है) है।
    चरण 3: परिणाम / उत्तर को सावधानीपूर्वक डाउनलोड करने के लिए निर्देश पढ़ें।
    चरण 4: आरआरबी ग्रुप डी परिणाम / उत्तर कुंजी की जांच करें।

  • आरआरबी एएलपी, तकनीशियन समूह डी: वेबसाइटों की जांच करने के लिए

    आरआरबी गुवाहाटी (rrbgu Guwahati.gov.in)

    आरआरबी जम्मू (rrbjammu.nic.in)

    आरआरबी कोलकाता (rrbkolkata.gov.in)

    आरआरबी मालदा (rrbmalda.gov.in)

    आरआरबी मुंबई (rrbmumbai.gov.in)

    RRB मुजफ़्फरपुर (rrbmuzaffarpur.gov.in)

    आरआरबी पटना (rrbpatna.gov.in)

    आरआरबी रांची (rrbranchi.gov.in)

    आरआरबी सिकंदराबाद (rrbsecunabad.nic.in)

    आरआरबी अहमदाबाद (rrbahmedabad.gov.in)

    आरआरबी अजमेर (rrbajmer.gov.in)

    आरआरबी इलाहाबाद (rrbald.gov.in)

    आरआरबी बैंगलोर (rrbbnc.gov.in)

    आरआरबी भोपाल (rrbbpl.nic.in)

    आरआरबी भुवनेश्वर (rrrbbbs.gov.in)

    आरआरबी बिलासपुर (rrbbilaspur.gov.in)

    आरआरबी चंडीगढ़ (rrbcdg.gov.in)

    आरआरबी चेन्नई (rrbchennai.gov.in)

    आरआरबी गोरखपुर (rrbgu Guwahati.gov.in)

    आरआरबी सिलीगुड़ी (rrbsiliguri.org)

    आरआरबी तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvan Thiruvananthapuram.gov.in)

सरकारी नौकरी शिक्षा विभाग एवं शिक्षण संस्थानों के के विषय में जानकारी के लिए कृपया शेयर करते रहे

👇👇👇👇👇👇👇👇👇