लखनऊ::पुलगाम के शहीदों को लोहिया विधि विवि के छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्रा ने पुलगाम की आतंकवादी घटना में शहीद जवानों को अपनी श्रदांजलि दी। सभी ने विश्वविद्यालय परिसर में शांति मार्च निकालकर स्पार्क प्लाजा पर मोमबत्ती जलाई। इसमें कुलपति प्रो. एसके भटनागर, प्रवक्ता डॉ. अलका सिंह, चीफ प्राक्टर एके तिवारी, विभागाध्यक्ष प्रो. संजय सिंह, डॉ. वंदना सिंह, डॉ. अर्पणा सिंह, डॉ. शशांक शेखर, डॉ. मनीष सिंह, सुरक्षा अधिकारी कर्नल अग्नि सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. जेडी गंगवार, उपकुल सचिव दिवाकर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ फूटा छात्राओं का आक्रोश, सड़क पर उतर जताया रोष

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 44 सीआरपीएफ जवानों की शहादत से देश में हर तरफ आक्रोश का माहौल है। इस क्रम में आज गुरुग्राम में सेक्टर-14 महिला कॉलेज की छात्राओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने वंदे मातरम और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस मौके पर हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। 

छात्राओं ने कहा कि सेना व सीआरपीएफ जैसे सुरक्षा बल देश का गौरव हैं और इन पर सभी देशवासियों को गर्व है। उन्होंने कहा कि जवानों का अपमान और उन पर होने वाले इस तरह के कायराना हमलों को देशवासी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही छात्राओं ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी, जिसमें 44 जवान शहीद हो गए। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जैश-ए-मौहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ली है।

 

बहुत बड़ी गलती कर चुके है आतंकी, बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ेगी उन्हें–मोदी

मैं आतंकी संगठनों और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं।

हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है।मैं आतंकी संगठनों और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं।इस हमले के जो गुनहगार हैं, उन्हें इसकी सजा अवश्य मिलेगी: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

Posted by Bharatiya Janata Party (BJP) on Thursday, February 14, 2019

बेसिक शिक्षक परिवार इस असीम दुख में शहीद जवानों के परिवार के साथ है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है।।

इस क्रूर कृत्य करने वालो को जल्द से जल्द इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी ,पूरा देश सेना के हर एक कार्रवायही मे उनके साथ खड़ा है।।

Jai hind…