Prabha savita stopped salary by bsa unnao but high court resumed salary our verdict

BSA को बिना विभागीय जांच और जांच में दोषी पाए जाने से पहले किसी भी शिक्षक का वेतन रोकने का कोई अधिकार नहीं है – हाइकोर्ट

उपरोक्त आदेश को सुरक्षित कर लें आपके काम आएगा।।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव द्वारा शिक्षिका प्रभा सविता का वेतन रोकने का आदेश यह कहते हुए रोक दिया कि वह अपने कार्य में इंट्रेस्ट नही लेती है और मनमानी करती हैं ।इस आदेश को शिक्षिका ने उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में चुनौती दी , न्यायालय द्वारा उभय पक्षों को सुनकर BSA उन्नाव के वेतन बाधित आदेश रद्द कर दिया साथ ही यह भी अवधारित किया कि बिना विभागीय जांच और जांच में दोषी पाए जाने से पहले कर्मचारी का वेतन रोकने का कोई अधिकार नहीं है।

Prabha savita stopped salary by bsa unnao but high court resumed salary our verdict
Prabha savita stopped salary by bsa unnao but high court resumed salary our verdict

 

Save the above order as it will be useful to you. District Basic Education Officer Unnao stopped the order of withholding the salary of teacher Prabha Savita saying that she does not take interest in her work and acts arbitrarily. The teacher challenged this order in the Lucknow High Court bench, the court gave relief to both the parties. Hearing this, BSA Unnao canceled the salary withholding order and also held that without departmental inquiry and investigation, the employee has no right to withhold salary before he is found guilty.

जनपद के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय-बहराइच के द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी।

जनपद के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय-बहराइच के द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी।

प्राथमिक विद्यालय तथा संविलियन विद्यालय के प्राथमिक अनुभाग में अध्ययनरत कक्षावार बच्चों हेतु तैनात अध्यापकों के लिए विषयवार वर्गीकरण (Subject Mapping) नहीं किया जाता है। अतः पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के मध्य भाषा/विज्ञान/गणित की बाध्यता नहीं होगी।

पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए निम्नलिखित श्रेणियाँ ही अनुमन्य है-_👇

 

क- प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालयों का प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय।

 

 ख- प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालयों का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय।

 

ग- सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय।

 

घ- सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय।

 

ड- प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालयों का प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय,

 

 च- उपरोक्त मानक संविलियन वाले विद्यालयों पर भी इन्ही श्रेणियों में अनुमन्य होगें,,,।।।

FATEHPUR – 12 स्कूलों का बीएसए ने किया निरीक्षण, पांच अध्यापकों का रोका वेतन।

12 स्कूलों का बीएसए ने किया निरीक्षण, पांच अध्यापकों का रोका वेतन।

 

 

फतेहपुर :- परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों की लापरवाही लगातार जारी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने औचक निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के चलते दो स्कूलों के समस्त स्टाफ पर कार्रवाई की है।

 

बीएसए ने दोनों स्कूलों में तैनात 4 शिक्षक और एक शिक्षामित्र समेत 5 कर्मियों का वेतन रोक दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने देवमई विकासखंड के कुल 12 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट विद्यालय देवमई और कम्पोजिट विद्यालय धमौली में ढेर सारी कमियां पाई गई।

 

विद्यालय में तैनात शिक्षक गैरहाजिर मिले जिसके चलते बीएसए ने समस्त कर्मियों का अप्रैल माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। बीएसए की कार्यवाही से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्यवाही कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षामित्रों ने भी मांगी 62 साल में सेवानिवृत्ति, 20 फरवरी को होने वाले महासम्मेलन वेतन बढ़ाने की मांग और यह मुद्दा उठाएंगे

शिक्षामित्रों ने भी मांगी 62 साल में सेवानिवृत्ति, 20 फरवरी को होने वाले महासम्मेलन वेतन बढ़ाने की मांग और यह मुद्दा उठाएंगे

लखनऊ। प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों ने नियमित शिक्षकों की तरह सेवानिवृत्ति अवधि को 62 वर्ष तक निर्धारित करने की मांग की है। वहीं 20 फरवरी को रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाले महासम्मेलन को लेकर सभी संगठन एकजुट हैं। सम्मेलन में भी शिक्षा मित्र इस मांग को उठाएंगे। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सरकार ने शिक्षामित्रों की सेवा अवधि 60 साल तय की थी।

बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा है कि सभी परिषदीय शिक्षकों की सेवानिवृत्त अवधि 62 वर्ष है। ऐसे में मात्र शिक्षामित्रों के लिए शासन ने सेवानिवृत्त का समय 60 साल करके उनके साथ अन्याय किया है। सरकार को इस आदेश को रद्द करना चाहिए। शिक्षामित्रों का भी सेवानिवृत्त की आयु परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की भांति 62 वर्ष करनी चाहिए।


उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा मित्रों को भी। सातवें वेतन का लाभ दिया जाए। क्योंकि शिक्षा मित्र भी 20 साल से काम कर रहे हैं। मात्र 10 हजार रुपए में उनके लिए परिवार चलाना संभव नहीं हो पा रहा है।

MDM रसोईया मानदेय में खेल : कौशांबी जिले के मिड-डे-मील जिला समन्वयक समेत सात की संविदा समाप्त, FIR दर्ज, 6 BEO के खिलाफ कार्यवाही हेतु संस्तुति

MDM रसोईया मानदेय में खेल : कौशांबी जिले के मिड-डे-मील जिला समन्वयक समेत सात की संविदा समाप्त, FIR दर्ज, 6 BEO के खिलाफ कार्यवाही हेतु संस्तुति

🔴 लाखो रुपए गबन के आरोप में 5 शिक्षा कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

🔴 छह खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के लिए महानिदेशक को भेजा पत्र

🔴 लाखो रुपए के शिक्षा विभाग में गबन के आरोप में सात संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त




कौशाम्बी : जिले के विभिन्न विकास खण्ड के विद्यालयों में रसोइयां के रूप कार्यरत न होने के बावजूद सुनियोजित तरीके से स्वयं तथा अपने सगे सम्बन्धियों जान पहचान के व्यक्तियों के खाते में प्रथमद्ष्ट्या लाखो रुपए मानदेय के प्रेषण करके शासकीय धनराशि के व्यपहरण का मामला प्रकाश में आया है।


मामले की जांच जिलाधिकारी ने कराई थी जॉंच में दोषी पाये गये पंकज कुमार, जिला समन्वयक-एम0डी0एम0 विनय कुमार गुप्ता, तत्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर एम0डी0एम0 पटल प्रभारी सिराथू सम्प्रति कम्प्यूटर ऑपरेटर विकास खण्ड सरसवां राजकुमार चौरसिया, तत्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर एम0डी0एम0 पटल प्रभारी-मूरतगंज सम्प्रति कम्प्यूटर ऑपरेटर विकास खण्ड-कड़ा मो0 नाशिद, अनुदेशक उच्च प्राथमिक विद्यालय पिण्डरा/एम0डी0एम0 पटल प्रभारी विकास खण्ड मंझनपुर नीरज जायसवाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर एम0डी0एम0 के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश जिला अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिये है।


उपरोक्त पॉंचोें कर्मचारियों एवं 02 अन्य कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रदीप सिंह, सरसवां एवं आलेप कुमार, सिराथू कुल 07 संविदा कर्मचारियों की सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कौशाम्बी को दिये गये

पर्यवेक्षणीय कार्यों में शिथिलता बरतने के लिए दोषी बताये गये खण्ड शिक्षाधिकारियों राजेश कुमार, तत्कालीन खण्ड शिक्षाधिकारी सिराथू सम्प्रति खण्ड शिक्षाधिकारी जनपद चित्रकूट जवाहर लाल यादव, तत्कालीन खण्ड शिक्षाधिकारी सिराथू सम्प्रति खण्ड शिक्षाधिकारी मुख्यालय कौशाम्बी चन्द्रमोहन सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी मंझनपुर श्रीमती किरन पाण्डेय, तत्कालीन खण्ड शिक्षाधिकारी मूरतगंज सम्प्रति खण्ड शिक्षाधिकारी कड़ा मुकेश नारायण मिश्र तत्कालीन खण्ड शिक्षाधिकारी मूरतगंज सम्प्रति निलम्बित खण्ड शिक्षाधिकारी सम्बद्ध जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर मिथिलेश कुमार, तत्कालीन खण्ड शिक्षाधिकारी सरसवां सम्प्रति खण्ड शिक्षाधिकारी जनपद चित्रकूट के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के लिए महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ को जिलाधिकारी द्वारा रिपोर्ट प्रेषित की गयी है



कौशांबी : मिड-डे-मील योजना में एक बड़े फर्जीबाड़े का खुलासा हुआ है। बीएसए कार्यालय में तैनात एमडीएम के जिला समन्वयक समेत सात कर्मचारी फर्जी रसोइयां बन खुद व रिश्तेदारों के खाते में मानदेय का 7.42 लाख रुपया भेजकर खा गए। जांच में खुलासा होने के बाद डीएम सुजीत कुमार ने सातों कर्मचारियों की संविदा समाप्त करने के साथ ही पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। इसके अलावा पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने वाले छह खंड शिक्षाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संस्तुति कर दी गई। एकमुश्त इतनी बड़ी कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली है।

पिछले दिनों रसोइयों को मानदेय मुहैया कराने के लिए शासन से बजट आवंटित हुआ तो बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। खंड शिक्षाधिकारी सिराथू सुरेंद्र पटेल ने हाजिरी सत्यापन कराने के लिए रसोइयों की सूची व्हाट्सएप ग्रुप पर डालकर स्कूलों के प्रधानाचार्यों से जानकारी मांगी। इस दौरान कुछ विद्यालयों से जानकारी मिली कि सूची में दर्ज रसोइयां उनके यहां नियुक्ति ही नहीं हैं।




बीएसए की जांच में हुआ खुलासा

एबीएसए ने इसकी जानकारी बीएसए प्रकाश सिंह को दी। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने बीएसए के साथ ही वित्त एवं लेखाधिकारी विनय प्रजापति की दो सदस्यीय टीम गठित कर प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिया। अफसरों ने अभिलेखों को खंगाला तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।


बीएसए ने बताया कि वर्ष 2019 से 22 के बीच 45 फर्जी रसोइयों के नाम से कार्यालय में तैनात जिला समन्वयक एमडीएम पंकज जायसवाल समेत पांच कर्मचारी अपने व अपने रिश्तेदारों के खाते में मानदेय भेज रहे थे।


अब तक इन लोगों ने 7.42 लाख रुपये की धनराशि का गबन किया है। इस कार्यालय में दो अन्य कर्मचारी भी सहयोग करते थे। इसके अलावा संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों ने भी पर्यवेक्षण में लापरवाही की।


जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने बुधवार को सभी सातों कर्मचारियों की संविदा समाप्त करते हुए जिन पांच कर्मचारियों के खाते में धनराशि जा रही थी उनके खिलाफ एफआईआर कराने का निर्देश दिया। इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि देर रात सभी पांचों कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।


इनकी हुई संविदा समाप्त

पंकज कुमार जायसवाल-जिला समन्वयक एमडीएम

विनय कुमार गुप्ता, तत्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर/एमडीएम पटल प्रभारी सिराथू (वर्तमान तैनाती कम्प्यूटर ऑपरेटर सरसवां ब्लॉक)

राजकुमार चौरसिया, तत्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर/एमडीएम पटल प्रभारी मूरतगंज (वर्तनाम तैनाती कम्प्यूटर ऑपरेटर कड़ा ब्लॉक)

मो. नाशिद, अनुदेशक उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंडरा/एमडीएमपटल प्रभारी मंझनपुर ब्लॉक

नीरज जायसवाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर-एमडीएम

प्रदीप सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर सरसवां

आलेप कुमार कंप्यूटर आपरेटर सिराथू

इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को भेजा गया पत्र

राजेश कुमार, तत्कालीन एबीएस सिराथू (वर्तमान तैनाती एबीएसए जनपद चित्रकूट)

जवाहर लाल यादव, तत्कालीन एबीएसए सिराथू (वर्तमान तैनाती एबीएसए मुख्यालय कौशाम्बी)

चंद्रमोहन सिंह, एबीएसए मंझनपुर

किरन पांडेय, तत्कालीन एबीएसए मूरतगंज (वर्तमान तैनाती एबीएसए कड़ा)

मुकेश नारायण मिश्र, तत्कालीन एबीएसए मूरतगंज (वर्तमान निलम्बित एबीएसए सम्बद्ध डायट मंझनपुर)

मिथिलेश कुमार, तत्कालीन एबीएसए सरसवां (वर्तमान तैनाती एबीएसए जनपद चित्रकूट)




फर्जी रसोइयों के नाम पर मानदेय आहरित करने के आरोप में सात कर्मचारियों की संविदा समाप्त करने के साथ ही एमडीएम समन्वयक समेत पांच के खिलाफ एफआई दर्ज करा दी गई है। साथ ही पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने वाले छह खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए महानिदेशक को संस्तुति की गई है।
सुजीत कुमार, जिलाधिकारी कौशांबी

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की बैठक संपन्न, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई

रायबरेली – प्रताड़ना से आहत कक्षा 7 के छात्र ने की खुदकुशी

रायबरेली – प्रताड़ना से आहत कक्षा 7 के छात्र ने की खुदकुशी

शिक्षिका से छेड़खानी पांच शिक्षकों पर केस

शिक्षिका से छेड़खानी पांच शिक्षकों पर केस

कुंडा इलाके के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रयागराज इलाके की युवती शिक्षिका है, इसी विद्यालय में इलाके का एक युवक भी शिक्षक है। वह सहकर्मी शिक्षिका से शादी करना चाहता था लेकिन युवती की शादी कहीं और तय हो गई। इससे भन्नाए शिक्षक ने युवती के मंगेतर को फोन करके उससे कहा कि शिक्षिका से उसके पहले से रिश्ते हैं और वह उससे शादी करना चाहता है। इससे शिक्षिका की शादी टूट गई।

शादी तोड़वाने के लिए शिक्षक की करतूत पता चलने से नाराज शिक्षिका अपने भाई के साथ मंगलवार को थाने पहुंची और शिक्षक व उसके सहयोगियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस शिक्षक को तलब किया तो उसके बचाव में शिक्षक संघ के कई पदाधिकारी कोतवाली पहुंच गए। घंटो तक चली पंचायत के बाद भी बात नहीं बनी। पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर श्रीकांत पाल, अजय सोनकर, बेदी मौर्या, गगन मौर्या, जयंती शुक्ल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.

प्रधानाध्यापिका को लाठी-डण्डों से पीटकर किया घायल, ग्राम प्रधान पर लगाए यह आरोप

प्रधानाध्यापिका को लाठी-डण्डों से पीटकर किया घायल, ग्राम प्रधान पर लगाए यह आरोप.

सादर अवगत कराना है कि संविलियन विद्यालय मुडारी सिधारपुर विनं सहसवान मेकार्यरत प्रधान अध्यापिका श्रीमती कामिनी कौशल के द्वारा आज दिनांक 15-08-2022 को विभागीय निर्देशों के अनुरूप प्रातः 06:30 बजे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में छात्रों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ संलग्न थी तभी लगभग 09:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान श्री दिनेश पुत्र श्री मोरपाल अपने कुछ साथियों, श्री प्रमोद एवं श्री रामौतार के साथ लाठी-डण्डों से लैस होकर आये और प्रधानाध्यापिका को विद्यालय प्रांगण में ही गन्दी गन्दी गाली देने लगे। मना किये जाने पर अध्यापिका को लाठी-डण्डों से पीटकर घायल कर दिया गया। विद्यालय के कार्यालय कक्ष में घुसकर सरकारी रजिस्टर फाड डाले और सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुँचायी और हमलावरों ने अध्यापिका से कहा कि यदि उनका हिस्सा उन्हें नहीं मिलेगा तो अध्यापिका को नौकरी नहीं करने देंगे व उन्हें जान से मार डालेंगे। हमलावरों के द्वारा किये गये हमले से अध्यापिका के हाथ व सिर में गम्भीर चोट आयी है।