FATEHPUR – 12 स्कूलों का बीएसए ने किया निरीक्षण, पांच अध्यापकों का रोका वेतन।

12 स्कूलों का बीएसए ने किया निरीक्षण, पांच अध्यापकों का रोका वेतन।

 

 

फतेहपुर :- परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों की लापरवाही लगातार जारी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने औचक निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के चलते दो स्कूलों के समस्त स्टाफ पर कार्रवाई की है।

 

बीएसए ने दोनों स्कूलों में तैनात 4 शिक्षक और एक शिक्षामित्र समेत 5 कर्मियों का वेतन रोक दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने देवमई विकासखंड के कुल 12 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट विद्यालय देवमई और कम्पोजिट विद्यालय धमौली में ढेर सारी कमियां पाई गई।

 

विद्यालय में तैनात शिक्षक गैरहाजिर मिले जिसके चलते बीएसए ने समस्त कर्मियों का अप्रैल माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। बीएसए की कार्यवाही से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्यवाही कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

फतेहपुर – Online Varification के लिए पीएनपी का फतेहपुर बेसिक शिक्षा विभाग को आदेश

Online Varification के लिए पीएनपी का फतेहपुर बेसिक शिक्षा विभाग को आदेश

Fatehpur :- फतेहपुर में आयोजित विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में पीठासीन / मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों का दिनांक 27/01/2022 का वेतन रोकने के लिए आदेश जारी,देखें शिक्षकों/ मतदान कर्मियों की सूची

फतेहपुर में आयोजित विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में पीठासीन / मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थितकर्मियों का दिनांक 27/01/2022 का वेतन रोकने के लिए आदेश जारी देखें शिक्षकों/ मतदान कर्मियों की सूची

फतेहपुर : जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता/जिला स्पोर्ट्स रैली 3 से 5 दिसंबर को, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम फतेहपुर में होगी रैली | District Level Children’s Sports Competition 2021

फतेहपुर : जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता/जिला स्पोर्ट्स रैली 3 से 5 दिसंबर को, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम फतेहपुर में होगी रैली | District Level Children’s Sports Competition 2021

कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत सुबह 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक मास्क की अनिवार्यता

ब्रेकिंग-फतेहपुर अपर जिला मजिस्ट्रेट विनय कुमार पाठक ने 24 बिंदुओं का आदेश जारी करते हुए बताया की कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत सुबह 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक मास्क की अनिवार्यता की जा रही है। साथ ही 2 गज की दूरी व सेनेटाइजर का इस्तेमाल भी करना अनिवार्य किया गया है। इसके साथी साप्ताहिक बंदी यथावत रहेगी। यह आदेश 23 नवंबर से 28 जनवरी 2022 तक के लिए पारित किया गया है।

जिले में शिक्षाधिकारियों के द्वारा किये गए औचक निरीक्षण की आख्या जारी, देखे, डाउनलोड करे निरीक्षण आख्या की pdf

जिले में शिक्षाधिकारियों के द्वारा किये गए औचक निरीक्षण की आख्या जारी, देखे, डाउनलोड करे निरीक्षण आख्या की pdf

फतेहपुर – खण्ड शिक्षा अधिकारियों का ब्लाक आवंटन, बहुआ अशोक कुमार कुशवाहा, भिटौरा राम पूजन पटेल और तेलियानी अन्तिमा को मिला चार्ज, बीएसए का आदेश देखें 👇

फतेहपुर – खण्ड शिक्षा अधिकारियों का ब्लाक आवंटन, बहुआ अशोक कुमार कुशवाहा, भिटौरा राम पूजन पटेल और तेलियानी अन्तिमा को मिला चार्ज, बीएसए का आदेश देखें

कक्षा -1 से 8 तक परीक्षा /मूल्यांकन व्यवस्था लागू किये जाने संबंध में दिशा-निर्देश

फतेहपुर : सैकड़ो शिक्षकों को पगार का इंतजार

🔴 पटल प्रभारी को दी थी 15 दिन की डेडलाइन

🔴 सत्यापन की स्थिति पर सर्वाधिक पेंच

फतेहपुर बेसिक शिक्षा विभाग: : अवशेष वेतन के लिए शिक्षक भटक रहे पिछले 4साल से।

किसी जिले की नीति वहाँ के अधिकारी ही बनाते और बिगड़ते है बात कर रहे फतेहपुर जिले की BSA साहब शिवेन्द्र प्रताप सिंह जी की जो जिले को पिछड़ा मान के चलते है और सभी कार्यो को पिछड़े मानकर ही करते है वजह जान कर आप सब हैरान हो जायेगे क्योंकि साहब की सैलरी हर महीने समय से आती है और यहाँ के बेसिक शिक्षको की 4 साल लगा देते है अवशेष वेतन देने में और अपनी मनचाहे लोगो की ही सिर्फ देते है ।यहाँ के 1600 12460 और 68500 में कई हज़ार शिक्षक नियुक्त हुए है और उनके एरियर को निकलवाने में 2 जिलाधिकारी और सीडीओ के तबादले हो गए बात नही बनी तो शिक्षक संघ ,नेता और धरना प्रदर्शन किया मंत्री जी भी कूद गए एरियर निकलवाने में हज़ारो IGRS भी हुए लेकिन यहाँ के BSA साहब के कान म जू तक नही रेंगी ।
बेसिक मंत्री जी भी जनवरी 2020 में सभी बकाया देने के निर्देश दे चुके उसके लिए बकायदा मीटिंग भी हुई लेकिन BSA साहब ने मीटिंग की 1 दिन पहले कुछ लोगो के तत्काल नाम तो दे दिए लेकिन 1 साल बाद भी उनका भुकतान नही हुआ ।



वरिष्ठ लोगो ने BSA से बात की तो सिर्फ एक बहाना की भौतिक सत्यापन नही हुआ जबकि सभी यूनिवर्सिटी के आदेश और GO आ गया कि ऑनलाइन सत्यपन ही मान्य है ,यूनवर्सिटी बोल रही कि ऑनलाइन सत्यापन होगा भौतिक नही और BSA साहब भौतिक की जिद्द पर अड़ कर प्रधानमंत्री जी की डिजिटल इंडिया को भी ठेंगा दिखा दिए ।

बात सिर्फ इतनी की काम करने के बहुत तरीके है ना करने के हज़ार बहाने यही कर रहे फतेहपुर के bsa साहब क्योंकि इनके जगह पर वरिष्ठ लिपिक तिवारी बाबू ही सारा कार्य संभालते है BSA साहब तो सिर्फ बहाना बना रहे ।
बेसिक के नवनियुक्त शिक्षक किसी की खुद की शादी , बहन का विवाह या घर की चिंता लेकिन BSA साहब इन सभी चीज़ों से अनजान अपनी डयूटी से दूर…

साभार: एक शिक्षक