स्‍कूल टीचर बनने के लिए जरूरी होगा TET एग्‍जाम, NCTE ने लिया फैसला

नई शिक्षा नीति-2020 में श‍िक्षा व्यवस्था में व्‍यवस्‍था की गई है कि आने वाले कुछ सालों में श‍िक्षा की सबसे मजबूत कड़ी अध्यापक को सबसे मजबूत बनाया जाएगा. इसके लिए बीएड प्रोग्राम में बड़े बदलाव की बात कही गई है. इसके लिए श‍िक्षा नीति में वर्ष 2022 तक नेशनल काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एनसीटीई) को टीचर्स के लिए एक समान मानक तैयार करने को कहा गया था.

अब NEP 2020 के तहत नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने यह फैसला किया है कि किसी भी क्लास में पढ़ाने के लिए उम्‍मीदवारों को शिक्षक पात्रता परीक्षा TET यानी Teachers Eligibility Test पास करना जरूरी किया जाएगा. एनसीटीई ने इसके लिए दिशानिर्देश व टेस्ट पैटर्न तैयार करने के लिए कमिटी गठित कर दी है.

एनईपी में प्रावधान क‍िया गया है क‍ि ये पैरामीटर नेशनल प्रोफेशनल स्टैंडर्ड फॉर टीचर्स कहलाएंगे. काउंसिल यह कार्य जनरल एजुकेशन काउंसिल के निर्देशन में पूरा करेगी. अब तक टीईटी की अनिवार्यता सिर्फ क्लास 1 से 8वीं तक के लिए थी. 9वीं से 12वीं यानी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के लिए इसकी जरूरत नहीं होती थी. अब किसी भी क्लास में पढ़ाने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास करना जरूरी किया जाएगा.

एनसीटीई ने इसके लिए दिशानिर्देश व टेस्ट पैटर्न तैयार करने के लिए कमेटी गठित कर दी है. स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए और शिक्षकों को अपग्रेड करने के लिए एनसीटीई यह तैयारी कर रहा है. नई श‍िक्षा नीति के अनुसार शिक्षकों के लिए अगले दो साल के भीतर न्यूनतम डिग्री बीएड तय होगी, जो उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर एक से चार साल की होगी. ये एमए के बाद एक साल और इंटरमीडिएट के बाद चार साल की होगी.

बीएड के लिए कुछ इस तरह से व्यवस्था की जाएगी क‍ि बीएड की दो साल की डिग्री उन ग्रेजुएट छात्रों को मिले जिन्होंने किसी खास सब्जेक्ट में चार साल की पढ़ाई की हो. चार साल की ग्रेजुएट की पढ़ाई के साथ एमए की भी डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को बीएड की डिग्री एक साल में ही प्राप्त हो जाएगी, लेकिन इसके जरिये विषय विशेष के शिक्षक बन पाएंगे.

बता दें कि नई श‍िक्षा नीति में ये कहा गया है कि बीएड प्रोग्राम में शिक्षा शास्त्र की सभी विधियों को शामिल किया जाए. इसमें साक्षरता, संख्यात्मक ज्ञान, बहुस्तरीय अध्यापन और मूल्यांकन को विशेष रूप से सिखाया जाएगा. इसके अलावा टीच‍िंग मेथड में टेक्नोलॉजी को खास तौर पर जोड़ा जाएगा.

कमेटी की उन सिफारिशों को भी मान लिया गया है जिसमें स्तरहीन शिक्षक-शिक्षण संस्थानों को बंद करने की बात कही गई थी. अब सभी शिक्षण तैयारी/ शिक्षा कार्यक्रमों को बड़े बहुविषयक विश्वविद्यालयों/ कॉलेजों में स्थानांतरित करके शिक्षक शिक्षण के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव का भी प्रस्ताव रखा है. इसके अलावा 4-वर्षीय एकीकृत चरण वाले विशिष्ट बी.एड. कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों को अंततः न्यूनतम डिग्री की योग्यता प्राप्त हो सकेगी.

उत्तर प्रदेश सरकार:- कार्मिक विभाग द्वारा कार्मिकों के मूल्यांकन हेतु 5 INDICATORS, जिससे नापा जाएगा आपके आगे की नौकरी

WHAT is five measurable key performance indicators (MKPI)

नया शिक्षा सेवा आयोग का गठन हो गया है,अब भविष्य में होने वाली प्राथमिक शिक्षक की भर्ती में tet/ctet के मार्क्स का 1/4 लिया जायेगा

नया शिक्षा सेवा आयोग का गठन हो गया है,अब भविष्य में होने वाली प्राथमिक शिक्षक की भर्ती में tet/ctet के मार्क्स का 1/4 लिया जायेगा

New Education Service Commission has been formed, now 1/4 of the marks of tet / ctet will be taken in the recruitment of primary teacher to be held in future.

UNLOCK 2.0 में केंद्र सरकार की नई नीति: 31 जुलाई 2020 तक देश के सभी प्रकार के विद्यालय बन्द रखने का शासनादेश

मानव सम्पदा के संशोधन की डेट 30/06/2020 तक बढ़ा दी गयी है। सचिव के आदेशानुसार यदि 30/06/2020 तक जिस शिक्षक का डाटा अपडेट नही होता तो उसको अगले माह का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा।

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत इंटर में पसंद के विषय चुनने की होगी आजादी, इंटर में अब नहीं होगी विषयों की बाध्यता,विज्ञान का छात्र समाज शास्त्र और इतिहास भी पढ़ सकेगा

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत इंटर में पसंद के विषय चुनने की होगी आजादी

नई शिक्षा नीति से बाजारीकरण को मिलेगा बढ़ावा

नई शिक्षा नीति से बाजारीकरण को मिलेगा बढ़ावा

नई शिक्षा नीति पर मिले हैं दो लाख से ज्यादा सुझाव, नीति पर राज्यों के साथ गहन विचार विमर्श जारी

नई शिक्षा नीति पर मिले हैं दो लाख से ज्यादा सुझाव, नीति पर राज्यों के साथ गहन विचार विमर्श जारी

उच्च शिक्षा में चीन, ब्राजील जैसे देशों की बराबरी करेगा भारत, दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा पर किया गया सबसे ज्यादा फोकस

उच्च शिक्षा में चीन, ब्राजील जैसे देशों की बराबरी करेगा भारत, दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा पर किया गया सबसे ज्यादा फोकस

शिक्षा नीति, 33 साल बाद बदलने वाली है पढ़ाई की शक्लो-सूरत

शिक्षा नीति, 33 साल बाद बदलने वाली है पढ़ाई की शक्लो-सूरत

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार जल्द ही नयी शिक्षा नीति लाने जा रही है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नोएडा में आयोजित एक कामर्यक्रम से इतर कहा कि सरकार जल्द ही 33 साल बाद नयी शिक्षा नीति लेकर आ रही है.   उन्होंने संवाददाताओं से कहा, विशेषज्ञों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और परिजनों के साथ व्यापक परामर्श किये गये हैं. एक लाख से अधिक ग्राम समितियों के साथ गहन परामर्श किया गया है. नयी नीति ‘ज्ञान, विज्ञान, नवाचार और संस्कार’ पर जोर देती है. उन्होंने कहा कि यह नीति भारत-केंद्रित होने वाली है और प्रधानमंत्री के नये भारत के सपने के अनुसार यह देश को सशक्त करेगी. उन्होंने कहा कि नीति को जल्दी ही सामने रखा जाएगा.