यूपी के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों का अनुपात का आकलन आया सामने,देखें विस्तृत में👇

यूपी के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों का अनुपात का आकलन

इस आदेश से आप बिना बीटीसी, बीएड किये बन सकते हैं सरकारी शिक्षक वो भी मनपसंद के विद्यालय में

जौनपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बिना प्रशिक्षण के स्कूल में तैनाती का दिया गया आदेश। मृतक आश्रित कोटे से बनने वाले शिक्षक इस आदेश का उपयोग अपनी नियुक्ति में कर सकते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्ति आदेश न करने पर कोर्ट की शरण में जा कर उपर्युक्त आदेश का हवाला देते हुए अपनी नियुक्ति पा सकते हैं।

आदेश को सुरक्षित रख लें।।

बेसिक शिक्षक भर्ती : बीएड-डीएलएड प्रशिक्षु अब आमने-सामने

बेसिक शिक्षक भर्ती : बीएड-डीएलएड प्रशिक्षु अब आमने-सामने


🛑 भर्ती से बीएड को बाहर करने पर अड़े डीएलएड वाले
🛑 2018 में बीएड को शिक्षक भर्ती में किया था मान्य

प्रयागराज । प्राथमिक स्तर की टीईटी 2021 के प्रमाणपत्र जारी करने पर हाईकोर्ट की रोक एक अदद सरकारी नौकरी पाने की लड़ाई का परिणाम है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 28 जून 2018 को बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच तक) की शिक्षक भर्ती के लिए मान्य कर दिया था। जिसके बाद 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में हजारों बीएड डिग्रीधारी शिक्षक पद पर चयनित हो गए।


उसी के बाद से डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) करने वाले बेरोजगारों में असंतोष था। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में बीएड डिग्रीधारी बेरोजगारों की संख्या तकरीबन 12 लाख और डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों की संख्या छह से सात लाख के आसपास बताई जा रही है। डीएलएड प्रशिक्षुओं का तर्क है कि बीएड का कोर्स माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए तैयार किया गया है।


चूंकि पहले उत्तर प्रदेश में डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षुओं की पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं थी इसलिए बीएड डिग्रीधारियों को एक जनवरी 2012 तक प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के लिए छूट दी गई थी। 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में विवाद के कारण समयसीमा बीतने पर बीएड वालों को 31 मार्च 2014 तक नियुक्ति में छूट बढ़ानी पड़ी थी।


उसके बाद बीएड वाले प्राथमिक स्कूलों की भर्ती से बाहर हो गए थे। हालांकि एनसीटीई ने 28 जून 2018 को फिर से बीएड करने वालों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती में मान्य कर लिया। जिसके चलते डीएलएड करने वालों की शिक्षक भर्ती में चयन की संभावना कम हो गई।

परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला, स्वास्थ्य एवं शाराीरिक शिक्षा तथा कार्य शिक्षा के पद पर संविदा पर तैनात अंशकालिक अनुदेशकों नवीनीकरण के सम्बन्ध में

परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला, स्वास्थ्य एवं शाराीरिक शिक्षा तथा कार्य शिक्षा के पद पर संविदा पर तैनात अंशकालिक अनुदेशकों नवीनीकरण के सम्बन्ध में

विद्यालय तैयारी मॉड्यूल के अंतर्गत कक्षा 1 में 12 सप्ताह के गतिविधि कैलेंडर संचालन के सम्बंध में आदेश जारी, देखें 12 सप्ताह के गतिविधि चार्ट।

विद्यालय तैयारी मॉड्यूल के अंतर्गत कक्षा 1 में 12 सप्ताह के गतिविधि कैलेंडर संचालन के सम्बंध में आदेश जारी, देखें 12 सप्ताह के गतिविधि चार्ट।

राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा जारी पत्र (पत्रांक- प्री-प्राइमरी शिक्षा/6077/2021-22 दिनांक 31 मार्च 2022 ) के अनुसार

🔴 समय सारणी

तीन माह के विद्यालय तैयारी/बाल वाटिका कार्यक्रम के संचालन की समय सारणी।



➡️ 01अप्रैल से 20 अप्रैल तक – कक्षा 1 में बच्चों का नामांकन एवं चहक के अन्तर्गत अभिभावकों का उन्मुखीकरण।

➡️ 25 अप्रैल से 14 मई तक– कक्षा 1 में विद्यालय तैयारी गतिविधि कैलेण्डर में दिए गए कैलेण्डर में दिए गए सप्ताह 1,2 एवं 3 की गतिविधि का संचालन।

➡️ 16 मई से 14 जून तक– ग्रीष्मावकाश

➡️ 16 जून से 25 जून तक– *lतीन सप्ताह की गतिविधियों का दोहराव।

➡️ 27 जून से 30 जुलाई तक–गतिविधि कैलेण्डर के 4 से 8 सप्ताह की गतिविधियों का संचालन।

➡️ 01 अगस्त से 27 अगस्त तक – गतिविधि कैलेण्डर के 9 से 12 सप्ताह की गतिविधियों का संचालन।

➡️ 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक– प्रगति आकलन एवं अभिभावकों के साथ चहक द्वितीय चरण पर क्रियान्वयन।

विद्यालय तैयारी मॉड्यूल के अंतर्गत कक्षा 1 में 12 सप्ताह के गतिविधि के चार्ट👇

BEO TRANSFER LIST: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानांतरण/ तैनाती के सम्बंध में।

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानांतरण/ तैनाती के सम्बंध में।

एक रोचक और प्रेरणादायक गतिविधि द्वारा छोटे बच्चों को न्यूनकोन, अधिक कोन , समकोण और सरल कोण

एक रोचक और प्रेरणादायक गतिविधि द्वारा छोटे बच्चों को न्यूनकोन, अधिक कोन , समकोण और सरल कोन को समझाते हुए प्रधानाद्यापक
ज़ाकिर हुसैन ,
मॉडल प्राथमिक विद्यालय हरुनागला द्वितीय
नगर क्षेत्र , बरेली

https://fb.watch/9G16Vz8jcO/

Watch “Shikshak Sankul : How to Conduct Effective Meetings / शिक्षक संकुल के मुख्य दायित्व” on YouTube

Watch “Shikshak Sankul : How to Conduct Effective Meetings / शिक्षक संकुल के मुख्य दायित्व” on YouTube

Watch “Shikshak Sankul : How to Conduct Effective Meetings । “शिक्षक संकुल के मुख्य दायित्व” on YouTube

Shikshak Sankul : How to Conduct Effective Meetings । शिक्षक संकुल के मुख्य दायित्व

https://t.co/fSnS4pITKJ

https://youtu.be/KsRiZJXHhR4

यूपी में सरकार बनी तो बजट का 25 फीसद शिक्षा पर: सिसोदिया

प्रयागराज : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की दशा में पहले बजट का 25 फीसद शिक्षा व्यवस्था सुधारने पर खर्च होगा। मौजूदा राज्य सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को बंटाधार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बजट 17 घटाकर 13 फीसद करने से सरकारी स्कूलों के हालात बदतर हो गए हैं।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लेते हुए सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाली है लेकिन 40 फीसद स्कूलों में बिजली नहीं है। वर्ष 2017 तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 60 फीसद थी जबकि निजी स्कूलों में 40 फीसद, लेकिन योगी सरकार में आंकड़ा उलट गया। हमारी सरकार बनी तो सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाया जाएगा। शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जाएगा। उन्होंने कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता के स्वजनों को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा देने तथा घटना की सीबीआइ जांच की मांग भी की।

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने राजर्षि टंडन मंडपम में पार्टी द्वारा आयोजित ‘यूपी की शिक्षा की बात, मनीष सिसोदिया के साथ’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं प्रबुद्ध वर्ग से संवाद किया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

मनीष सिसोदिया ’ जागरण

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बोले, राज्य में सरकारी स्कूलों के हालात बदतर कहा, प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाएंगे शिक्षकों को, विदेश में ट्रेनिंग

Join what’s app Group

https://chat.whatsapp.com/EkDz2nntebOAjYoqm338bE

Twitter @basicshikshak Follow us Twitter 👆