CTET 2022 – सीटेट 2022 का 16 वां संस्करण के लिए आधिकारिक प्रेस नोट

सीटेट 2022 का 16 वां संस्करण के लिए आधिकारिक प्रेस नोट

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें🖕

DIGILOCKER से CTET प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त करें ? जानिए

Digilocker से CTET प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त करें? जानिए

1. सबसे पहले और सबसे पहले, उम्मीदवार को डिजिलॉकर सीटीईटी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल फोन पर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करना होगा।

2. बोर्ड द्वारा प्रदान किए गए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ ऐप में अगला साइन इन करें।

3. जारी रखने से पहले अपने आधार कार्ड विवरण और अपने आधार कार्ड नंबर में कुंजी भरें।

4. अगले चरण में, ऐप आपसे आपके फ़ोन पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करने के लिए कहेगा।

5. ओटीपी दर्ज करने के बाद आप उस होमपेज पर पहुंचेंगे जहां आप। जारी किए गए दस्तावेज़ देख सकते हैं। ” “Issued documents” पर क्लिक करें।

6. अब “Central Board of Secondary Education, Delhi” विकल्प पर क्लिक करें।

7. अब “Teacher Eligibility Test Certificate” चुनें।

8. अंतिम चरण में, रोल नंबर दर्ज करें और वर्ष और महीने का चयन करें और फिर “Get Document” दबाएं। उम्मीदवार का CTET मार्कशीट और प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।

9. भविष्य के संदर्भ के लिए CTET प्रमाणपत्र और मार्कशीट का प्रिंटआउट लेना उचित है।

CTET Result 2021, Final Answer Key: बोनस मार्क्‍स पाकर छू सकते हैं कट-ऑफ, ये है तरीका

CTET Result 2021, Final Answer Key: वर्ष 2019 में बोर्ड ने परीक्षा के 19 दिन बाद ही फाइनल आंसर की जारी कर दी थी जिसका अर्थ है कि 31 जनवरी 2021 को आयोजित परीक्षा की फाइनल आंसर की भी इसी सप्‍ताह जारी हो सकती है.

🔴 परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की गई है
🔴आंसर की 19 फरवरी को जारी की गई थी।


CTET Result 2021, Final Answer Key: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET 2021 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पिछले सप्‍ताह जारी कर दी है. इस पर उम्‍मीदवारों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कर दी हैं और अब बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करने के लिए तैयार है. बता दें कि 1,000 रुपये प्रतिप्रश्‍न के आधार पर आपत्ति दर्ज करने की सुविधा 21 फरवरी को खत्‍म हो चुकी है. उम्‍मीदवारों के रिस्‍पांस शीट भी साथ ही जारी कर दिए गए थे जिसकी मदद से उम्‍मीदवार अपने अनुमानित स्‍कोर चेक कर सकें.

बोर्ड अब फाइनल आंसर की जारी करने जा रहा है जिसकी डेट अभी जारी नहीं की गई हैं. हालांकि, वर्ष 2019 में बोर्ड ने परीक्षा के 19 दिन बाद ही फाइनल आंसर की जारी कर दी थी जिसका अर्थ है कि 31 जनवरी 2021 को आयोजित परीक्षा की फाइनल आंसर की भी इसी सप्‍ताह जारी हो सकती है. बोर्ड सभी दर्ज आपत्तियों पर विचार करेगा और आपत्ति सही होने पर उम्‍मीदवार की फीस लौटाने के साथ ही फाइनल आंसर की में बदलाव भी करेगा.

फाइनल आंसर की में यदि बदलाव होता है, तो ऐसे सभी उम्‍मीदवार जिनका जवाब प्रोविजनल आंसर के अनुसार गलत था, मगर फाइनल आंसर की के अनुसार सही है, उन्‍हें बोनस अंक मिलेगा. बता दें कि जिन उम्‍मीदवारों ने उक्‍त आंसर की पर आपत्ति नहीं दर्ज की थी, उन्‍हें भी फाइनल आंसर के आधार पर बोनस नंबर मिलेगा. बोनस नंबर सीधे ही स्‍कोर में जुड़ेंगे क्‍योंकि एग्‍जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती.

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए 60 प्रतिशत यानी 150 में से 90 नंबर स्‍कोर करने होते हैं. इसके अलावा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए कट-ऑफ में छूट है. SC/ST वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए कट-ऑफ 82 नंबर होगी. बोर्ड मार्च के पहले सप्‍ताह में परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर सकता है. रिजल्‍ट की डेट को लेकर भी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

OFFICIAL CTET 2020-2021 PRIMARY UPPER PRIMARY LEVEL ANSWER KEY RELEASED FOR DOWNLOAD PLEASE CLICK HERE

CTET परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी, देखें एवं आपत्ति करने सम्बन्धी विज्ञप्ति देखें

CTET PRIMARY LEVEL ANSWER KEY DOWNLOAD CLICK HERE

UPPER PRIMARY CTET ANSWER KEY DOWNLOAD PLEASE CLICK HERE

CTET EXAM : सीटेट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को साथ लाना होगा स्वस्थ होने का घोषणा पत्र लाएंगे, सीटेट परीक्षा से जुड़ी खास बातें जाने

सीटेट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को साथ लाना होगा स्वस्थ होने का घोषणा पत्र लाएंगे, सीटेट परीक्षा से जुड़ी खास बातें जाने 


कोरोना के कारण निर्धारित समय से छह महीने देरी से 31 जनवरी को होने जा रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में अभ्यर्थियों को खुद के स्वस्थ होने का घोषणापत्र लेकर जाना होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी अभ्यर्थियों के लिए कोविड घोषणापत्र लाना अनिवार्य किया है।

अभ्यर्थियों को इस आशय का घोषणापत्र अपने साथ रखना होगा की उन्हें जुकाम, बुखार, सांस लेने में समस्या आदि नहीं है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय पूछे जाने पर घोषणापत्र दिखाना होगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से सीटीईटी की वैधता आजीवन किए जाने के बाद पहली बार परीक्षा होने जा रही है।

प्रयागराज में 100 से अधिक केंद्रों पर तकरीबन 69000 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में 9.30 से 12 और 2 से 4.30 बजे तक होगी। सीबीएसई की क्षेत्रीय अधिकारी श्वेता अरोड़ा ने बताया कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा कराई जाएगी। एक कमरे में 12 अभ्यर्थियों के ही बैठने की व्यवस्था की गई है। केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इस परीक्षा के लिए 24 जनवरी से 9 मार्च 2020 तक पंजीकरण कराया गया था। परीक्षा जुलाई में होनी थी लेकिन कोरोना के कारण छह महीने टालनी पड़ गई।

Online Document Verification Links

Online Document Verification Links : ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिंक्स

विभिन्न विश्वविद्यालयों के सत्यापन संबंधित शुल्क का विवरण, जानें आपके विश्वविद्यालय का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुल्क क्या है ?

सभी शिक्षक /शिक्षामित्र /अनुदेशक कृपया ध्यान दें–
मिशन प्रेरणा के अंतर् रहे आनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्सेज दीक्षा प्लेटफार्म पर रहे हैं जिन्हें अधिकतम 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करने हैं, नीचे कोर्सों के लिंक दिए जा रहे हैं जो सभी के लिए अनिवार्य व महत्त्वपूर्ण है—.

बेसिक अवकाश तालिका 2021:- सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी हुई अवकाश तालिका

खास खास
अभ्यर्थियों को केंद्र पर परीक्षा से दो घंटे पहले रिपोर्ट करना है
परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नही मिलेगा
ओएमआर उत्तरपत्रक में व्हाइटनर का उपयोग, ओवरराइटिंग और कटिंग मना है
मास्क लगाना जरूरी है और सेनिटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल ले जाने की अनुमति मिलेगी

Online All Document,UP Board CBSE Board Highschool Intermediate Graduation BTC BED TET CTET Super Tet Verification Links : ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिंक्स

Online Document Verification Links : ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिंक्स

Highschool & Intermediate

UP Board : 2003-2020
https://results.upmsp.edu.in/

CBSE Board : 2004-2020
http://cbseresults.nic.in/

BTC 2013 Batch in PDF
BTC 2014 Batch in PDF
http://www.examregulatoryauthorityup.in/RESULT.aspx

BTC 2015 Batch
http://btcexam.in

UPTET 2013 to 2018 in PDF
http://www.examregulatoryauthorityup.in/HOME.aspx

ATR 2019 (SuperTET)
http://atrexam.upsdc.gov.in/tet_regno.aspx

Graduation

AKTU / GBTU / UPTU : B.Tech
https://erp.aktu.ac.in/webpages/oneview/oneview.aspx

VBSPU Jaunpur
http://exam.vbspu.ac.in/result/index.html

Dr. B.R. AMBEDKAR UNIVERSITY AGRA.
https://dbrauaaems.in/OnlineStu_Verify_Login.aspx

Download CTET Admit Card 2021 – केंद्रीय पात्रता परीक्षा सीटेट सीटीईटी का प्रवेश पत्र हुआ जारी, डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें

Download CTET Admit Card 2021 – केंद्रीय पात्रता परीक्षा सीटेट सीटीईटी का प्रवेश पत्र हुआ जारी, डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें

Download Admit Card –

Download Admit Card Link 1

Download admit card link 2

Download Admit Card link 3

मार्कशीट नाम, जन्मदिन, जैसे त्रुटियों का होगा ऑनलाइन निराकरण, साल भर के भीतर भेजें आवेदन – CBSE marksheet correction

मार्कशीट नाम, जन्मदिन, जैसे त्रुटियों का होगा ऑनलाइन निराकरण, साल भर के भीतर भेजें आवेदन – CBSE marksheet correctionसीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों की मार्कशीट ऑनलाइन कर दी हैं। अगर स्टूडेंट्स को इनमें गलतियों पाई जाती हैं तो इनमें सुधार के लिए सालभर के भीतर आवेदन कर सकते हैं। मार्कशीट में नाम, जन्म-तारीख या किसी अन्य गलती में सुधार के लिए उन्हें आवेदन करना होगा। सीबीएसई की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि स्टूडेंट्स को जन्म तारीख और नाम की गलतियों में सुधार करवाने के लिए एक साल का समय मिलेगा। इसके बाद आवेदन पर विचार नहीं होगा।

सीबीएसई की ओर से जुलाई में बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के बाद से जैसे ही छात्रों ने मार्कशीट डाउनलोड किया उनकी ओर से जन्मतिथि, नाम, पिता के नाम सहित दूसरी अन्य गलतियां सामने आने लगी। बोर्ड ने परीक्षार्थियों को निर्धारित दस्तावेज और शुल्क के साथ आवेदन करने को कहा है। बोर्ड ने छात्रों को मार्कशीट की गलती को एकवर्ष के भीतर सही कराने को कहा है, सालभर के बाद मिले आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।बोर्ड के पास इस बात की शिकायत पहुंचने के बाद कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मार्कशीट की गलती को गंभीरता से नहीं लेते, उन्हें जब एडमिशन, पासपोर्ट आदि में परेशानी होती है तो वह बोर्ड के पास गलती सुधरवाने पहुंचते हैं, ऐसे में साल भर का समय बीत जाने के बाद मार्कशीट में संशोधन नहीं हो पाता। ऐसे में बोर्ड ने परिणाम के साथ छात्रों, अभिभावकों को आगाह किया है कि वह मार्कशीट में सालभर के भीतर संशोधन करवा लें।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : अब कैसे बनेंगे टीचर? TET पर क्या होगा पॉलिसी का असर? जानें

नई शिक्षा नीति में शिक्षकों की गुणवत्ता का स्तर और ऊपर उठाने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। नई स्कूली शिक्षा व्यवस्था में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के स्वरूप में भी बदलाव होंगे। अभी तक टीईटी परीक्षा दो हिस्सों में बंटी हुई थी- पार्ट 1 और पार्ट 2। लेकिन अब स्कूली शिक्षा व्यवस्था का स्ट्रक्चर चार हिस्सों में बंटा होगा – फाउंडेशन, प्रीपेरेटरी, मिडल और सेकेंडरी। इसी के मुताबिक टीईटी का पैटर्न भी सेट किया जाएगा। विषय शिक्षकों की भर्ती के समय टीईटी या संबंधित सब्जेक्ट में एनटीए टेस्ट स्कोर भी चेक किया जा सकता है। सभी विषयों की परीक्षाएं और एक कॉमन एप्टीट्यूट टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करेगा। 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जो उम्मीदवार टीईटी पास करेंगे, उन्हें एक डेमोस्ट्रेशन या इंटरव्यू देकर स्थानीय भाषा में अपना ज्ञान दिखाना होगा।  नई शिक्षा नीति के मुताबिक अब इंटरव्यू शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा होगा। इंटरव्यू में देखा जाएगा कि शिक्षक क्षेत्रीय भाषा में बच्चों को आसानी और सहजता के साथ पढ़ाने के काबिल है या नहीं। टीईटी पास करने के साथ प्राइवेट स्कूलों में भी यह शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य होगा।  स्कलों में शिक्षकों की भर्ती और वैकेंसी का ब्योरा डिजिटली मैनेज होगा। शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक विस्तृत योजना बनेगी। 

बीएड में बदलाव

नई शिक्षा नीति में कहा गया है कि शिक्षक बनने के लिए चार वर्षीय बीएड डिग्री साल 2030 से  न्यूनतम क्वालिफिकेशन होगी। निम्न स्तर के शिक्षण शिक्षा संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  नई शिक्षा नीति के दस्तावेज के अनुसार साल 2022 तक राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) शिक्षकों के लिए एक साझा राष्ट्रीय पेशेवर मानक तैयार करेगी। इसके लिए एनसीईआरटी, एससीईआरटी, शिक्षकों और सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञ संगठनों के साथ परामर्श किया जाएगा।

शिक्षकों का प्रमोशन

पेशेवर मानकों की समीक्षा एवं संशोधन 2030 में होगा और इसके बाद प्रत्येक 10 वर्ष में होगा। दस्तावेज में कहा गया है कि शिक्षकों को पारदर्शी प्रक्रिया के जरिये भर्ती किया जाएगा। पदोन्नति योग्यता आधारित होगी। समय-समय पर कार्य-प्रदर्शन का आकलन के आधार पर शैक्षणिक प्रशासक बनने की व्यवस्था होगी।