7 लाख छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर, डीयू में बदलने जा रहा है ग्रेजुएशन का सिलेबस

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन की तरफ से विश्वविद्यालय के सभी विभागों को आदेश जारी करते हुए स्नातक कोर्स के सिलेबस में संशोधन करते हुए उसमें बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। …

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन की तरफ से स्नातक कोर्स के सिलेबस बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीयू प्रशासन ने इस बाबत सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत स्नातक कोर्सों के सिलेबस को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के 2018 में आए एक नोटिस का पालन करते हुए बदला जा रहा है। यूजीसी के नोटिस के अनुसार, इन कोर्सों के सिलेबस को लर्निंग आउटकम बेस करिकुलम फ्रेमवर्क (एलओसीएफ) के अनुरूप बदलने के लिए काम किया जा रहा है।

डीयू के रजिस्ट्रार प्रो. तरुण कुमार दास ने कहा कि एलओसीएफ के तहत बदला हुआ कोर्स अकादमिक सत्र 2019-20 में ही लागू किया जाएगा। कोर्स ऐसा होगा जिससे विद्यार्थी को बेहतर ज्ञान मिल सके। साथ ही यह अकादमिक रिसर्च में भी उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नॉन कॉलिजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में जो छात्राएं इस बार पंजीकरण करेंगी उन्हें भी बदले हुए कोर्स के तहत ही पढ़ाई करनी होगी। नियमित (रेगुलर) छात्रों को भी इसका पालन करना होगा। इससे सीधे-सीधे डीयू के सात लाख विद्यार्थियों को फायदा होगा।

DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस तारीख से शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया, जानिए डिटेल

खास बातें

  • एडमिशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.
  • एडमिशन की प्रक्रिया 7 मई को समाप्त होगी.
  • स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा-करिकुलर कोटा के तहत 5 प्रतिशत सीटें रिजर्व है.

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन (Delhi University Admission) की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हो जाएगी. अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी में एडमिशन (DU Admission) की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. इस साल एडमिशन (DU Admission 2019) की प्रक्रिया 1 महीने पहले शुरू हो रही है. अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी  कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया 7 मई को समाप्त होगी. एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया जाएगा. स्टूडेंट्स 20 मई से अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर पाएंगे.

डीयू में दाखिले (Admission In Du) के लिए एक्स्ट्रा को-करिकुलर एक्टिविटीज और स्पोर्ट्स फिटनेस ट्रायल 20 मई से शुरू होगा. इन ऑप्शन के माध्यम से एडमिशन कट ऑफ जारी होने से पहले शुरू हो जाएगा. डीयू के सभी कॉलेजों में स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा-करिकुलर कोटा के तहत 5 प्रतिशत सीटें रिजर्व है. इस बार अगर स्टूडेंट अपनी स्ट्रीम बदलता है तो उसके 2 फीसदी अंक ही काटे जाएंगे. जबकि पहले ऐसा करने पर स्टूडेंट्स के 5 फीसदी अंक काटे जाते थे.

बता दें कि पिछले साल दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की 60 हजार सीटों पर ए़डमिशन के लिए 3 लाख के करीब स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. पिछले साल यूनिवर्सिटी ने 9 कट ऑफ लिस्ट जारी की थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ लिस्ट आने के बाद उसके विभिन्न कॉलेजों में 11,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया था.