UPTET-2021:- कार्यक्रम हुआ जारी 7 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET- 2021 के लिए कार्यक्रम जारी, ऑनलाइन आवेदन सात अक्टूबर से, देखें विज्ञप्ति
UPTET : उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर के लिए एक ही फार्म में आवेदन, शुल्क देना होगा अलग अलग

प्रयागराज : यूपीटीईटी यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2021 के लिए आनलाइन आवेदन करने का इंतजार खत्म हो गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सोमवार को यूपीटीईटी-2021 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सात अक्टूबर से हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित है।

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के लिए अभ्यर्थियों को अलग- अलग आवेदन नहीं करना होगा। अभ्यर्थियों को एक ही आवेदन में दोनों प्रश्नपत्र की परीक्षा के चयन का विकल्प दिया गया है, लेकिन अभ्यर्थियों का प्रत्येक प्रश्नपत्र की परीक्षा के लिए शुल्क अलग-अलग देना होगा।

◆ 7 अक्टूबर को आरंभ किया जाएगा आनलाइन पंजीकरण
◆ 25 अक्टूबर को आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख
◆ 26 अक्टूबर को फीस जमा करने की अंतिम तारीख
◆ 27 अक्टूबर को आवेदन पूर्ण करके प्रिंट लेने की अंतिम तारीख


वेबसाइट से लें जानकारी : यूपीटीईटी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी एनआइसी लखनऊ द्वारा तैयार की गई वेबसाइट : https://updeled.gov.in समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

सुधार का नहीं मिलेगा मौका :यूपीटीईटी के आनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी, क्योंकि गडबडी करने पर उसमें सुधार का अवसर नहीं मिलेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि इस बार आनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसमें सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों से आवेदन को सबमिट करने से पूर्व घोषणा पत्र भी भरवाया जाएगा। आनलाइन आवेदन के दौरान प्रविष्टियों की जांच के बाद आवेदन सेव किया।

UPTET : उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर के लिए एक ही फार्म में आवेदन, शुल्क देना होगा अलग अलग

प्रयागराज | उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन सात अक्तूबर से लिए जाएंगे। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है, जबकि अभ्यर्थी 26 अक्तूबर तक निर्धारित माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंट 27 अक्तूबर तक ले सकते हैं। एक बार आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी कोई परिवर्तन नहीं कर सकते हैं। आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले अभ्यर्थियों को इस बात को पुष्ट करना होगा कि आवेदन पत्र में भरी गई प्रविष्टियों का मूल अभिलेख से मिलान कर लिया है और फाइनल सेव करने के बाद मुझे कोई परिवर्तन नहीं करना है। परीक्षा 28 नवंबर को होगी।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय की ओर से सोमवार को यूपीटीईटी-2021 का विज्ञापन जारी कर दिया है। सात अक्तूबर से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी एक ही फार्म में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरना होगा, अधूरे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे। लिहाजा अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरते समय पूरी सावधानी बरतना होगा।

UPTET-2021 :परीक्षा कार्यक्रम जारी, 28 नवम्बर को सम्पन्न होगी परीक्षा, देखें कब करना है अप्लाई

UPTET- 2021का परीक्षा कार्यक्रम जारी

28 नवम्बर को सम्पन्न होगी परीक्षा

उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) प्रमाण पत्र की वैधता के सम्बन्ध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी जारी किया आदेश

उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) प्रमाण पत्र की वैधता के सम्बन्ध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी जारी किया विभागीय आदेश

अब यूपी टीईटी प्रमाण पत्र की वैधता लाइफटाइम, केंद्र सरकार के इस फैसले से 21 लाख अभ्यर्थियों को मिलेगा लाभ – UP TET CERTIFICATE VALIDITY LIFETIME

अब यूपी टीईटी प्रमाण पत्र की वैधता लाइफटाइम, केंद्र सरकार के इस फैसले से 21 लाख अभ्यर्थियों को मिलेगा लाभ – up tet certificate validity lifetime

प्रयागराज : केंद्र सरकार ने टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) का प्रमाणपत्र आजीवन मान्य कर दिया है। यदि प्रदेश में एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) का अनुपालन हुआ तो 21 लाख अभ्यर्थियों को लाभ मिल सकता है, क्योंकि केंद्र की तर्ज पर राज्य में भी यूपीटीईटी कराई जा रही है और उसमें अब तक 21 लाख से अधिक उत्तीर्ण हो चुके हैं। हालांकि, सूबे में इस परीक्षा का प्रमाणपत्र पांच वर्ष के लिए ही मान्य है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने कहा कि राज्य सरकार इस पर मंथन कर रही है, इससे परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले खुश हैं।

प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वालों के लिए टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ये प्रमाणपत्र केंद्र का हो या फिर राज्य का। इसके अलावा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति में भी हाई कोर्ट ने इस प्रमाणपत्र को अहम बताया है। इसलिए हर वर्ष भर्ती व पदोन्नति के इच्छुक दावेदार बड़ी संख्या में आवेदन करते हैं। वहीं, जिन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की वैधता पूरी हो चुकी है और उनका चयन नहीं हुआ है वे भी इस परीक्षा में प्रतिभाग करते हैं। प्रदेश में यदि यूपीटीईटी का प्रमाणपत्र आजीवन मान्य हुए तो दावेदारों की संख्या में कमी आएगी।

2012 में इम्तिहान नहीं, 2020 की प्रक्रिया का इंतजार : एनसीटीई के निर्देश पर टीईटी की शुरुआत 2011 में हुई थी, तब से राज्य में भी यह परीक्षा हो रही है। केंद्र सरकार साल में दो बार, जबकि प्रदेश सरकार वर्ष में एक बार परीक्षा कराती रही है। केवल 2012 में इम्तिहान नहीं हुआ और 2020 की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है।

UPTET 2021 : आज नहीं आएगा यूपी-टीईटी का विज्ञापन, टलेगी परीक्षा

UPTET 2021 : 11 मई को नहीं आएगा यूपी-टीईटी का विज्ञापन, टलेगी परीक्षा

UP TET 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) का विज्ञापन मंगलवार को जारी नहीं होगा। पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी होना था और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होनी थी।

हालांकि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परीक्षा टालने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।


आवेदन से पूर्व की तैयारियां जैसे सॉफ्टवेयर बनवाना, उसकी ऑडिट आदि भी नहीं हो सका है। ऐसे में मंगलवार को विज्ञापन जारी नहीं होगा। वैसे भी लॉकडाउन लगा है, बमुश्किल 10 15 प्रतिशत अभ्यर्थी ही खुद से ऑनलाइन आवेदन कर पाते हैं। बाकी लाखों अभ्यर्थियों को सायबर कैफे से ही आवेदन पत्र भरवाना पड़ता है। यदि आवेदन शुरू भी होते हैं तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पाएंगे।

UPTET 2020 हेतु 11 मई से यूपीटीईटी के लिए आवेदन शुरू होने पर संशय, बढ़ेगा इंतजार

प्रयागराज कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी होने को लेकर सवाल खड़ा गया है। कोरोना संकट के चलते यूपीटीईटी 2020 में नहीं कराई जा सकी है। ऐसे में शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के लिए यूपीटीईटी का इंतजार बढ़ सकता है।

UPTET 2020:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के आयोजन हेतु संशोधित परीक्षा कार्यक्रम समय सारणी हुई जारी

UPTET 2020:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के आयोजन हेतु संशोधित परीक्षा कार्यक्रम समय सारणी हुई जारी

UPTET 2021:- 7 मार्च को यूपी टीईटी कराने का प्रस्ताव, अनुमति नहीं मिलने पर पंचायत चुनाव के बाद होगी परीक्षा

7 मार्च को यूपी टीईटी कराने का प्रस्ताव

UPTET 2020 APPLICATION: शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटेट के आवेदन में होगा बदलाव, यह हो सकते हैं बदलाव

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया अब नए साला में ही शुरू होने के आसार हैं। वजह, शासन ने अभी तक प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगाई है। सोमवार को परीक्षा संस्था व एनआइसी की बैठक है, इसमें आनलाइन आवेदन लेने की समय सारिणी तय हो सकती है। देरी से निर्णय का असर परीक्षा तारीख पर पड़ सकता है। पहले परीक्षा फरवरी के अंत में कराने की तैयारी थी। UPTET 2020 कराने पर शासन पहले ही सहमति दे चुका है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव से इसका विस्तृत प्रस्ताव मांगा गया था। परीक्षा संस्था ने एक सप्ताह पहले ही प्रस्ताव भेज दिया, जिसमें 28 दिसंबर से 28 जनवरी 2021 तक आनलाइन आवेदन लेने का कार्यक्रम तय किया था, साथ ही परीक्षा की तारीख 28 फरवरी तय हुई थी। शासन ने इसका आदेश अब तक जारी नहीं किया है, बल्कि 28 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है। इसमें एनआइसी से समय सारिणी को लेकर मंथन होगा और उसके बाद शासनादेश जारी किया जाएगा। ऐसे में इस परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन अब नए साल में ही लिए जाने के संकेत हैं। प्रस्ताव में जिलों में स्थित विश्वविद्यालय व महाविद्यालय को भी जिलाधिकारी की सहमति से परीक्षा केंद्र बनाने तथा प्रमाणपत्र की वैधता आजीवन करने सहित कई बदलाव भी किए गए हैं।