CTET 2018 में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि CTET की marksheet और certificate Digilocker पर upload हो गए है, certificate download कर सकते है

यदि आपका डिज़ीलॉकर एकाउंट पहले से नहीं बना हुआ है तो मार्कशीट एवं प्रमाणपत्र डाउनलोड करने हेतु पहले अपना एकाउंट बनाएं जिसके लिए निम्न प्रक्रिया अपनाएं:-

1. सर्वप्रथम https://digilocker.gov.in वेबपेज पर जाएं। वेबपेज पर दायीं ओर दिए sign in पर क्लिक करें

2. नया एकाउंट बनाने हेतु सबसे नीचे की तरफ दिए गए विकल्प Not yet on DigiLocker? Sign Up now पर क्लिक करें। (वेबपेज का प्रारूप देखें)

3. उपरोक्त स्टेप के बाद enter your mobile number के विकल्प पर अपना मोबाइल नंबर डालें (वेबपेज का प्रारूप देखें)

4. मोबाइल नंबर डालने पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे निर्धारित स्थान पर भरने पर set your username एवं Password का विकल्प भरके Sign up का विकल्प चुनें(वेबपेज का प्रारूप देखें)

अब आप पुनः sign in के विकल्प पर जाकर अपने डिज़ीलॉकर एकाउंट का प्रयोग करते हुए उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करते हुए अपनी मार्कशीट एवं प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं

2 Replies to “CTET 2018 में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि CTET की marksheet और certificate Digilocker पर upload हो गए है, certificate download कर सकते है”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.