खुशखबरी: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5% बढ़ाया, नवंबर में बढ़ी सैलरी के साथ 3 महीने का महंगाई भत्ता एरियर

7th Pay Commission DA Hike Arrear: नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5% बढ़ाया, नवंबर में बढ़ी सैलरी के साथ 3 महीने का महंगाई भत्ता एरियर

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दिया है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (Dearness allowance) केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई 2019 से जोड़कर दिया जाएगा. इसका लाभ कुल 55 लाख कर्मचारियों और 62 लाख एक्स कर्मचारियों को मिलेगा. बढ़े हुए महंगाई भत्ते से केंद्र सरकार पर कुल 16 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने बताया कि महंगाई भत्ता यानी डीए (Dearness allowance) में बढ़ोतरी जुलाई से प्रभावी होगी जिसका मतलब ये हुआ कि नवंबर में जब कर्मचारियों को सैलरी और पेंशनरों को पेंशन मिलेगा तो उनके खाते में अक्टूबर की बढ़ी हुई सैलरी और जुलाई, अगस्त और सितंबर कुल तीन महीने का बढ़ा हुआ डीए एरियर के तौर पर मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफे के तौर पर ये सौगात दी है. आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष केंद्रीय कर्मचारियो के महंगाई भत्ते में सिर्फ 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी किया था. लेकिन इस बार सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में दोगुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी किया है ।

केंद्र सरकार के इस फैसले से 7वें वेतनमान के तहत सैलरी पा रहे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 900 रुपये से 12500 रुपये की बढ़ोतरी होगी. आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी पिछले कई दिोने से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. हालांकि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.