कोरोना महामारी की बचाव व रोकथाम में लगे कर्मियों की मौत पर 50 लाख रुपये एकमुश्त अनुग्रह राशि हेतु 22 जून 2021 को जारी नया शासनादेश देखें

कोरोना महामारी की बचाव व रोकथाम में लगे कर्मियों की मौत पर 50 लाख रुपये एकमुश्त अनुग्रह राशि हेतु 22 जून 2021 को जारी नया शासनादेश देखें

कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक भर्तियों हेतु आज 03 जिलों ने जारी कीं विज्ञप्तियां, देखें

कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक भर्तियों हेतु आज 03 जिलों ने जारी कीं विज्ञप्तियां, देखें

नाम बदलकर नौकरी करने वाली चर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला गिरफ्तार, 15 हजार का इनाम था घोषित..

नाम बदलकर नौकरी करने वाली चर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला गिरफ्तार, 15 हजार का इनाम था घोषित..

एसपी (SP) श्लोक कुमार ने बताया कि अनामिका प्रकरण में आरोपित मंजेश कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम अभी उससे पूछताछ कर रही है.

रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोमवार को पुलिस ने 15 हजार की इनामी शिक्षिका अनामिका शुक्ला के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बछरावां में नौकरी करने वाली युवती को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. बता दें कि इससे पूर्व अंबेडकरनगर और गोंडा जिलों में भी अनामिका नाम से शिक्षक की नौकरी का मामला प्रकाश में आया था. पुलिस पकड़ में आई फर्जी अनामिका का अस्ल नाम मंजेश कुमारी उर्फ अंजली है और वो कन्नौज के रामपुर बेहटा थाना अंतर्गत सौरिख गांव की निवासी है़.

पुलिस के अनुसार, पिछले 6 महीनों से मंजेश लखनऊ के ठाकुरगंज में निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी कर रही थी और इस बार उसने अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रलगाए थे. पुलिस ने उसे हॉस्पिटल से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला है़ कि, 8 मार्च 2019 को मंजेश ने खुद को अनामिका शुक्ला बताकर बछरावां के विद्यालय में फुल टाइम टीचर की नौकरी हासिल किया था और फिर 7 मार्च 2020 को वह होली की छुट्टी पर चली गई थी.

पुलिस के मुताबिक, 14 मार्च को उसे आना था, लेकिन उसने फिर छुट्टी ले ली. तभी कोरोना की पहली लहर आ गई और लॉकडाउन लगा दिया गया. इसी दौरान मानव संपदा पोर्टल पर कर्मचारियों व अधिकारियों को डेटा फीड किया जाने लगा, जिसमें मंजेश का फर्जीवाड़ा पकड़ा में आया. फिर जब दीक्षा एप पर जब विद्यालय वार डेटा फीडिंग कराई गई तो पूरा मामला सामने आ गया. इसके बाद बीएसए रायबरेली के निर्देश पर 20 जून 2020 को फर्जी अनामिका शुक्ला के खिलाफ बछरावां थाने में केस दर्ज कराया गया.

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 आवेदन 25 जून तक कर सकेंगे, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज पूरा करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 आवेदन 25 जून तक कर सकेंगे, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज पूरा करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Apply For PET Online Application 2021

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 आवेदन 25 जून तक कर सकेंगे, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज पूरा करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 आवेदन 25 जून तक कर सकेंगे, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज पूरा करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Apply For PET Online Application 2021

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा फल 2021 निर्धारण फॉर्मूला

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा फल 2021 निर्धारण फॉर्मूला

मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला 21-06-2021 से 26-06-2021 का सम्पूर्ण विवरण

मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला 21-06-2021 से 26-06-2021 का सम्पूर्ण विवरण

E-Pathshala for Primary school 👇

E-Pathshala for Upper Primary school👇

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के अवशेष रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू, 69000 शिक्षक भर्ती पूरा कार्यक्रम देखें Assistant Teacher Vacancy Program 2021

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के अवशेष रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू, 69000 शिक्षक भर्ती पूरा कार्यक्रम देखें Assistant Teacher Vacancy Program 2021

बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त रहे पदों पर प्रतीक्षा सूची से भरा जाएगा। करीब 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को 30 जून को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद शासन ने कार्यक्रम जारी किया है




एनआईसी की ओर से चयन और जिला आवंटन की सूची 26 जून को जारी की जाएगी। 28 से 29 जून तक जिलों में काउंसलिंग और दस्तावेजों की जांच होगी। 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला प्रत्येक रविवार को निम्न लिंक पर व्हाट्सएप पर क्विज

|| मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला ||

ई-पाठशाला की एक नई श्रृंखला शुरू की गयी है जिसमें रोचक और मज़ेदार सामग्री आप सभी से हर रविवार सुबह 10 बजे साझा की जाएगी। इन्हें बच्चों से साझा करें, उनसे गतिविधियों की फोटो या वीडियो लें। आशा है इस कार्यक्रम से सभी के चेहरों पर मुस्कान आएगी।

आप सभी इस नयी श्रृंखला की अनेक गतिविधियों को करने के लिए निम्न लिंक का प्रयोग कर सकते है –

  1. प्रेरणा लक्ष्य ऐप को डाउनलोड करने के लिए – bit.ly/PrernaLakshyaApp
  2. दीक्षा ऐप को डाउनलोड करने के लिए – bit.ly/DIKSHA_Apphttp://bit.ly/DIKSHA_App
  3. प्रेरणा साथी के रजिस्ट्रेशन के लिए – bit.ly/PrernaSaathi

इसके साथ ही कक्षा 1-8 के बच्चों के लिए प्रत्येक शनिवार को निम्न लिंक पर व्हाट्सएप पर क्विज होगा।

कक्षा 1-2 की क्विज के लिंक पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप खुलेगा। क्विज शुरू करने के लिए चैट में कोई भी शब्द या  भेजें। इसे समझने के लिए आप संलग्न वीडियो भी देख सकते हैं।

  1. कक्षा 1-2: wa.me/919513113180
  2. कक्षा 3-5: http://bit.ly/ePathshalaQuiz3-5
  3. कक्षा 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8

तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण इन बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें। याद रहे, – घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।

आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

परिषदीय विद्यालयों के गुरुजनों की ऑनलाइन परीक्षा जल्द, यू-ट्यूब की सहायता से शिक्षक कर रहे हैं तैयारी

देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों की शीघ्र ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की तैयारी हो रही है।

बीएसए ने जनपद के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के शिक्षकों की उत्तर प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षकों को उपलब्ध कराई गई शिक्षक हस्तपुस्तिका आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए समिति का गठन किया है। वहीं, परीक्षा को लेकर अभी से शिक्षकों के माथे पर शिकन आने लगा है। कुछ तो तैयारियों में भी जुट गए हैं। इस प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्रों को प्रतिभाग करना अनिवार्य होगा। एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षकों की उपलब्ध कराए गए शिक्षक हस्तपुस्तिका एवं शिक्षक संदर्शिकाओं के अध्ययन की प्रगति को जानकारी प्राप्त करने के लिए जनपद के समस्त शिक्षकों को ऑनलाइन परीक्षा लेने का निर्देश दिया। इसके अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बीते बुधवार को बीएसए कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के समस्त खंडशिक्षाधिकारी, जिला समन्वयक एवं एसआरजी की एक बैठक कर अपने नेतृत्व में जिला समन्वयक प्रशिक्षण, जिला समन्वयक एमआईएस एवं तीनों एसआरजी की एक समिति बनाकर परीक्षा की तैयारी करने के लिए निर्देश दिया। परीक्षा 25 से 28 जून के बीच संभावित है। उधर परीक्षा लिए जाने की सूचना मिलते ही कई शिक्षकों के माथे पर पसीना आने लगा है बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की ऑनलाइन परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए समिति का गठन भी कर लिया गया है।

आधारशिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह मॉड्यूल आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी pdf में डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें

आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह से जुड़ी प्रश्नोत्तरी Mission Prerna Questionnaire