बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों में सेवारत शिक्षकों जिनका चयन परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा 01/04/2005 से पूर्व विज्ञापित पदों पर हुआ है, उनको पुरानी पेंशन नीति से आच्छादित किए जाने के संबंध में

Regarding covering the old pension policy for teachers serving in Basic Education Council schools, who have been selected on the posts advertised before 01/04/2005 by the exam regulatory authority Prayagraj.

पंचायत चुनाव के कारण प्रदेश में दो हजार शिक्षकों व कर्मचारियों की हुई मौत : उत्तर प्रदेश कर्मचारी संयुक्त परिषद

पंचायत चुनाव के कारण प्रदेश में दो हजार शिक्षकों व कर्मचारियों की हुई मौत : उत्तर प्रदेश कर्मचारी संयुक्त परिषद

समस्त BSAs : अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि इस सप्ताह में गुरुवार एवं शुक्रवार को जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की जाएगी उसमें वे स्वयं निम्नलिखित बिंदुओ पर समीक्षा करेंगी

समस्त BSAs कृपया ध्यान दें:

अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि इस सप्ताह में गुरुवार एवं शुक्रवार को जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की जाएगी उसमें वे स्वयं निम्नलिखित बिंदुओ पर समीक्षा करेंगी:-(1) 69000 शिक्षक भर्ती में जितनी भी विसंगतियों के बारे में जनपद लेवल की कमेटी को निर्णय लेना था, वह पूर्ण कर लिया गया है, या नहीं। किसी भी स्तर पर उसको लंबित रखना स्वीकार्य नहीं होगा।(2) अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, पारस्परिक स्थानांतरण एवं नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन आहरण के लिए जो कार्यवाही पूर्ण करनी थी, वो पूर्ण करके सूचनाएं अद्यावधिक कर दी गई या नहीं?
कृपया उक्त का संज्ञान लेते हुए पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

उपर्युक्त जनपदों द्वारा अद्यतन अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की सूचना प्रेेषित नही की गयी है। जबकि परिषद के पत्र संख्या-बे0शि0प0/3647-3702/2021-21, दिनांक 04.05.021 द्वारा दिनांक 05.05.2021 को सायं 04 बजे तक सूचनायें उपलब्ध कराने हेतु निर्देश प्रेषित किये गये थेें।साथ ही कल दिनांक 06.05.2021 को होने वाली वी0सी0 में जनपद शामली, मेरठ, पीलीभीत, कासगंज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, बाराबंकी, देवरिया, चन्दौली, मीरजापुर, बुलन्दशहर, हापुड़, सम्भल, शाहजहाॅपुर, बांदा, अम्बेडकरनगर, बहराइच, कुशीनगर, सोनभद्र, मऊ की 69000 सूचना भी अद्यतन अप्राप्त है।उपर्युक्त सूचनायें तत्काल प्रेषित करें।

चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मियों पर न हो कार्रवाई, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मियों पर न हो कार्रवाई, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

लखनऊ,। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कोरोना काल में चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों और शिक्षकों पर कार्रवाई न करने की मांग की है। परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी और महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने संयुक्त रूप से मुख्य सचिव को इसके लिए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कुछ कर्मियों और शिक्षकों के सामने पारिवारिक या व्यक्तिगत तौर पर कोरोना के लक्षण के चलते ऐसी स्थिति बनी है। जिससे बह चाहकर भी ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाए। ऐसे में उन पर कार्रवाई हुई तो यह नैसर्गिक न्याय के खिलाफ होगा। मुख्य सचिव को लिखे पत्र में परिषद के पदाधिकारियों ने लिखा है कि कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में पंचायत का चुनाव चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के कर्मियों और शिक्षकों ने सम्पन्न कराया। प्रदेश सरकार अपने लगभग दो हजार कर्मियों और शिक्षकों को इस कोरोना काल में खो चुकी है। विपरीत परिस्थितियों में कुछ कार्मिक-शिक्षक ड्यूटी से अनुपस्थित रहे तो संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न की जाए। शासन को तत्काल प्रभाव से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करना चाहिए।

खुशखबरी:- कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2020 के लिए 40 हजार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी महीने हो सकती शुरू

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2020 के लिए 40 हजार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी महीने शुरू हो सकती है। कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती प्रक्रिया में देरी भी हो सकती है। एसएससी की ओर से सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह में शुरू करने की घोषणा की गई थी।

अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों को वेतन का इंतजार, शिक्षकों की सेवा पुस्तिका, एलपीसी नहीं भेजे जाने से वेतन जारी नहीं हो सका

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से दिसंबर में स्थानांतरित होकर प्रदेश के अलग अलग भागों में गए 700 शिक्षक शिक्षिकाओं को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। यह शिक्षक अंतर जनपदीय स्थानांतरण के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से बार-बार निर्देश देने के बाद प्रदेश के कई जिलों के बीएसए की ओर से शिक्षकों की सेवा पुस्तिका और एलपीसी नहीं भेजे जाने के चलते वेतन जारी होने में देरी हो रही है।

UPTET 2020 हेतु 11 मई से यूपीटीईटी के लिए आवेदन शुरू होने पर संशय, बढ़ेगा इंतजार

प्रयागराज कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी होने को लेकर सवाल खड़ा गया है। कोरोना संकट के चलते यूपीटीईटी 2020 में नहीं कराई जा सकी है। ऐसे में शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के लिए यूपीटीईटी का इंतजार बढ़ सकता है।

यूपी पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से मृतक कर्मियों और अधिकारियों को मिलेगी आर्थिक मदद ड्यूटी के दौरान कोरोना से मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि भुगतान के निर्देश आदेश जारी।

यूपी पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से मृतक कर्मियों और अधिकारियों को मिलेगी आर्थिक मदद

ड्यूटी के दौरान कोरोना से मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि भुगतान के निर्देश

आदेश जारी।