निष्ठा प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश
MODULE-4 Launch
Start Date : 01 November 2020
End Date: 15 November 2020

BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर,शिक्षक संकुल, निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:
जैसा की आप अवगत है कि, निष्ठा प्रशिक्षण प्रदेश में 16 october 2020 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया है ।

इसी क्रम मे Module 4, 1 November 2020 से Live किया जा रहा है। सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी शिक्षकों को जोड़ना सहुनिश्चित करें।

प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-
Module 4 (दीक्षा Link):👉https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3131410741302804481361

Note-दीक्षा पर सर्वर प्रॉब्लम के कारण Module 4 के सर्टिफ़िकेट 15 Nov तक सभी course completed शिक्षकों को इशू कर दिये जाएंगे ।

Dashboard Link-👉https://rebrand.ly/upnishthadashboard

Note- Module 4 की रिपोर्ट डैशबोर्ड पर 2 Nov से प्रदर्षित होगी
Video Link: 👉https://youtu.be/m_7zt6j5EVQ
आज्ञा से,महानिदेशकस्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।

UP Govt. Teacher Transfer 2020 लिए 2 व 3 को लॉक होंगे फॉर्म, पारस्परिक स्थानांतरण के लिए 13 नवंबर तक का अवसर

UP Govt. Teacher Transfer 2020 लिए 2 व 3 को लॉक होंगे फॉर्म, पारस्परिक स्थानांतरण के लिए 13 नवंबर तक का अवसर

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले के लिए 2 व 3 नवंबर को आवेदन पत्र लॉक किए जाएंगे। पारस्परिक अंतर जनपदीय तबादले की औपचारिकताएं 13 नवंबर तक पूरी होंगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में 29 अक्तूबर को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। हालांकि हाईकोर्ट ने तबादलों पर रोक लगा रखी है और 3 नवंबर को फैसला आने की उम्मीद है। लेकिन विभाग अपनी तैयारी पूरी रखना चाहता है ताकि तबादले की कार्रवाई में देरी न होने पाए। प्रयागराज, हाथरस, मिर्जापुर आदि के बीएसए ने सचिव को पत्रलिखकर सूचितकिया था कि शिक्षकों के आवेदन पत्रों को ओटीपी से लॉक नहीं किया जा सका है। जिस पर 2 व 3 नवंबर को मौका दिया गया है। ट्रांसफर के लिए 2 से 11 नवंबर तक शिक्षक अंतिम रूप से अपने आवेदन पत्र पूर्ण करेंगे। उसके बाद 11 से 13 नवंबर तक बीएसए ओटीपी के माध्यम से आवेदन पत्रों को लॉक करेंगे। अंतर जनपदीय व पारस्परिक तबादले के लिए 80 हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया है।

ऐसे शिक्षक/ शिक्षामित्र / अनुदेशक जिनका विवरण डैशबोर्ड में दिखाई नही दे रहा है किन्तु ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, अपने ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की प्रति इस लिंक से करें अपलोड

वह अध्यापक जिनकी दीक्षा की id अभी भी मानव सम्पदा से merge नहीं है और उन्होंने अपनी निष्ठां की ट्रेनिंग दीक्षा पर पूर्ण कर ली है तथा वह अध्यापक जिनका विवरण डैशबोर्ड  में दिखाई नही दे रहा है किन्तु  ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है वह ही इस फॉर्म को भरे. ( सभी प्रविष्ठिया अंग्रेजी  के बड़े अक्षरों में भरी जाएगी ) 

वह अध्यापक जिनका विवरण डैशबोर्ड में दिखाई नही दे रहा है किन्तु ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, अपने ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की प्रति👉 https://rebrand.ly/Nishthaform पर भेजें एवं ARP, BEO के माध्यम से अपना डाटा सही या दीक्षा से मर्ज कराएं ।

निष्ठा प्रशिक्षणके सर्टिफिकेट/प्रमाणपत्र अपलोड करने हेतु क्लिक करें👇

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु आवेदन पूर्ण करने एवं बीएसए द्वारा डाटा लॉक किये जाने हेतु नवीन समय सारिणी जारी, देखें 

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु आवेदन पूर्ण करने एवं बीएसए द्वारा डाटा लॉक किये जाने हेतु नवीन समय सारिणी जारी, देखें

निष्ठा प्रशिक्षण करने के बाद लिस्ट में अपना नाम और अपनी प्रोग्रेस चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

प्रशिक्षण करने के बाद लिस्ट में अपना नाम और अपनी प्रोग्रेस चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

https://rebrand.ly/upnishthadashboard

अगर आपने दीक्षा को मानव सम्पदा से मर्ज नही किया/लिस्ट में आपका नाम नही है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने तीनो सर्टिफिकेट अपलोड करें

https://rebrand.ly/Nishthaform

पूरीdetail जानने के लिए देखिए ये वीडियो👆

सबसे पहले आप दिए गए लिंक👇 पर जाकर ओपन करें,


https://rebrand.ly/upnishthadashboard


District के कॉलम पर क्लिक करें,
फिर सभी District का नाम आ जायेगा,
फिर सबसे ऊपर District के लेफ्ट की तरफ राइट✅ के निशान पर टिक करते ही सभी जिलों से टिक का मार्क हट जाएगा, उसके बाद अपने जनपद(District) पर टिक करे,

फिर इसी प्रोसेस से ब्लाक को सेलेक्ट करें ,
फिर इसी प्रोसेस से अपने स्कूल को सेलेक्ट करें,
आपके विद्यालय के सभी स्टॉफ की डिटेल्स/प्रोग्रेस आ जायेगी।।

निष्ठा डैशबोर्ड के जरिये जानें अपनी ऑनलाइन (मॉड्यूल 1,मॉड्यूल 2, मॉड्यूल 3) प्रशिक्षण की स्थिति। Training through Nishtha Dashboard … और अधिक जानने के लिए देखें वीडियो

निष्ठा डैशबोर्ड के जरिये जानें अपनी ऑनलाइन (मॉड्यूल 1,मॉड्यूल 2, मॉड्यूल 3) प्रशिक्षण की स्थिति। Training through Nishtha Dashboard … और अधिक जानने के लिए देखें वीडियो

स्टेप 1 : सर्वप्रथम इस👉 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2 : फिर उपरोक्त चित्रानुसार अपना जनपद,
ब्लॉक व विद्यालय चुनकर मॉड्यूल वार प्रगति देखें।
(मॉड्यूल-1का प्रोग्रेस देखने के बाद Module पर क्लिक करके, मॉड्यूल-2 को सेलेक्ट करे, फिर जनपद, ब्लॉक व स्कूल को सेलेक्ट करके मॉड्यूल 2 और इसी तरह मॉड्यूल 3 की प्रगति देख सकते है।)

स्टेप 3 : विद्यालय को चुनकर आपके विद्यालय में कितने लोगों ने प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, यह भी चेक कर सकते है।

Note 1. जिन लोगो ने अभी भी प्रशिक्षण शुरू नहीं किआ है एवं जिनका मानव सम्पदा से दीक्षा मर्ज नहीं है उनका डाटा स्कूल-वार नहीं दिखेगा।

Note 2. वह अध्यापक जिनका विवरण डैशबोर्ड में दिखाई नही दे रहा है किन्तु ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, अपने ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की प्रति👉 https://rebrand.ly/Nishthaform पर भेजें एवं ARP, BEO के माध्यम से अपना डाटा सही या दीक्षा से मर्ज कराएं ।

अधिक जानकारी के लिए नीचे देखें यह वीडियो

TGT PGT Vacancy 2020:- प्रतियोगी व तदर्थ शिक्षकों के लिए नियम अलग, क्लिक कर जाने क्या हुआ बदलाव

TGT PGT Vacancy 2020:- प्रतियोगी व तदर्थ शिक्षकों के लिए नियम अलग, क्लिक कर जाने क्या हुआ बदलाव

चयन बोर्ड ने पहली बार तदर्थ शिक्षकों को भी खुली भर्ती में शामिल होने का मौका दिया है। चयन का आधार लिखित परीक्षा है ऐसे में आम प्रतियोगी व तदर्थ शिक्षकों के लिए परीक्षा के नियम अलग हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले तदर्थ शिक्षक उत्तीर्ण होने पर नियमित हो जाएंगे लेकिन, फेल होने पर उनके स्थान पर आम प्रतियोगी का चयन किया जाएगा। साथ ही आवेदन करने वाले हर तदर्थ शिक्षक का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक करेंगे, उनकी रिपोर्ट पर ही वे परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

शीर्ष कोर्ट में संजय सिंह व अन्य बनाम उप्र शासन व अन्य में संबद्ध 16 अन्य सिविल अपील में 28 अगस्त 2020 को पारित आदेश के अनुपालन में तदर्थ शिक्षकों को अधिभार अंक मिल रहे हैं। ये वे शिक्षक हैं जो कोर्ट के आदेश पर चयन बोर्ड से शिक्षक आने तक कालेजों में तदर्थ आधार पर नियुक्त रहे हैं। याचिका में वैसे तो कुल 659 तदर्थ शिक्षकों का ही जिक्र है लेकिन यह संख्या हजारों में हो सकती है।


टीजीटी प्रतियोगी: प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक चयन को विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की लिखित परीक्षा में 500 अंकों का प्रश्नपत्र होगा, उसमें 125 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न चार अंक और दो घंटे में सभी प्रश्न करने होंगे।


तदर्थ शिक्षक : टीजीटी में तदर्थ शिक्षक के लिए लिखित परीक्षा 465 अंकों की होगी व हर प्रश्न का 3.72 अंक होगा। इनके कार्य की अवधि के आधार पर सेवा आधारित अधिभार मिलेगा। एक वर्ष की सेवा पर 1.75 अंक व अधिकतम 35 अंक दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा में मिले अंकों में अधिभार जोड़ा जाएगा। ये 500 अंक होगा। इसी सेमेरिट बनेगी।
पीजीटी प्रतियोगी : प्रवक्ता पद के चयन के लिए 425 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र के 125 सवालों में 3.4 अंक मिलेंगे। दो घंटे में सभी बहुविकल्पीय प्रश्न करना अनिवार्य है। साक्षात्कार 50 अंक का और 25 अंक विशेष योग्यता का अधिभार मिलेगा।


तदर्थ शिक्षक : तदर्थ प्रवक्ताओं के लिए लिखित परीक्षा 390 अंक की होगी। हर प्रश्न पर 3.12 अंक दिए जाएंगे। इन्हें भी 35 अंक का अधिभार मिलेगा। साक्षात्कार में लिखित परीक्षा व अधिभार के अंक जबकि चयन में लिखित परीक्षा के 85 फीसद अंक, साक्षात्कार के 10 फीसद व विशेष योग्यता के पांच } अंक जोड़े जाएंगे।


मुकाबला योग्यता का बना रहेगा : चयन बोर्ड भले ही तदर्थ शिक्षकों को अधिभार सेवा के आधार पर दे रहा है लेकिन, चयन में योग्यता का पैमाना बरकरार रहेगा। सिर्फ अधिभार के आधार पर चयन संभव नहीं होगा।


उदाहरण : टीजीटी का एक प्रतियोगी यदि परीक्षा में 100 प्रश्न सही करता है तो 400 अंक मिल जाएंगे। तदर्थ शिक्षक भी 100 सवाल सही करता है तो उसे 372 अंक ही मिलेंगे। यानी अधिभार पाकर भी आम प्रतियोगी से मुकाबला होगा।

टी ई टी 2018 के संसोधित अंक नियुक्ति में मान्य

🔴69000 शिक्षक भर्ती : सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को दिए निर्देश

🔴हाइकोर्ट के आदेश के अनुपालन के में संसोधित किये थे अंक

यूपी : आंगनबाड़ियां प्ले ग्रुप की तर्ज पर सजेंगी, प्री-प्राइमरी के लिए किया जाएगा तैयार

प्रदेश की आंगनबाड़यों को प्ले ग्रुप की तर्ज पर सजाया जाएगा। यहां वे सारे सामान मौजूद रहेंगे जो बच्चों को आकर्षित करेंगे। यहां प्ले स्कूल की तरह रंगबिरंगे ब्लॉक, फ्लैश कार्ड, चार्ट, प्लास्टिक के अक्षर आदि मौजूद रहेंगे।  

प्रदेश के 1.45 लाख प्री स्कूल किट खरीदी जा रही है। हर किट में प्लास्टिक ब्लॉक, पहेलियों (पजल)के चार सेट, स्लेट, रंगीन चॉक, अक्षरों के चार्ट, 15 क्रेयान रंगों के 5 सेट, दो कैंचियां, गोंद, प्लास्टिक के अक्षर समेत अन्य कई चीजें इसका हिस्सा होंगी। इसे रखने के लिए एक बक्सा भी इस किट का हिस्सा होगा। इसके पीछे मकसद यह है कि छोटे बच्चे यहां बैठने के लिए प्रेरित हों और उनकी दिलचस्पी पढ़ने में बढ़े। खेल खेल में पढ़ाई का खाका भी खींचा जा रहा है।

खुशखबरी : 03 नवंबर को जारी होगी अंतरजनपदीय तबादले की सूची

INTER DISTRICT TRANSFER LIST 2020

03 नवंबर को जारी होगी अंतरजनपदीय तबादले की सूचीएटा: अंतर्जनपदीय तबादले के लिए शिक्षक सूची का इंतजार कर रहे हैं. अब यह सूची 3 नवंबर को जारी की जाएगी इसके बाद ही शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा. 

बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले की सूची 3 नवंबर को जारी की जाएगी 22 अक्टूबर को किसी कारणवश सूची जारी नहीं हो सकी थी सूची जारी होने के बाद ही शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा