कंपोजिट ग्रांट 2022-23:- देखें कैसे प्रयोग किया जाना है इस वर्ष का कम्पोजिट ग्रांट

कंपोजिट ग्रांट 2022-23:- देखें कैसे प्रयोग किया जाना है इस वर्ष का कम्पोजिट ग्रांट

कम्पोजिट ग्रांट 2022:- ऐसे खर्च करने होंगे कंपोजिट ग्रांट, और इस सत्र में इन कुछ नए काम जो जिस पर होगी विशेष निगाह

कम्पोजिट ग्रांट 2022:- ऐसे खर्च करने होंगे कंपोजिट ग्रांट, और इस सत्र में इन कुछ नए काम जो जिस पर होगी विशेष निगाह

सभी बेसिक स्कूलों को कंपोजिट ग्रांट का देना होगा हिसाब, स्कूलों को सत्रवार दर्ज करना होगा विवरण

सभी परिषदीय स्कूलों को कंपोजिट स्कूल ग्रांट दी जा रही है। इसके तहत स्कूलों ने क्या कार्य कराया है, उसका विवरण अब स्कूलों को देना होगा। यह विवरण फाइल में बंद नहीं होगा बल्कि स्कूल की दीवार को पेंट कराकर उसपर अंकित कराना ही होगा। सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को अपने यहां आई कंपेजिट ग्रांट का विवरण देना है।

इसके लिए स्कूल की वह दीवार चुनी जाए जो सब से पहले दिखती हो। उसपर 1.8 मीटर (छह फिट) ऊंची व 1.5 मीटर (पांच फिट) चौड़ाई के क्षेत्र में पेंटिंग कराई जाए। उस स्थान को सीमेंट बेस्ड पुट्टी से समतल भी कराना होगा उसके बाद दो कोट में पीले रंग से पुताई कराई जानी चाहिए फिर लाल रंग से किनारा बनाकर काले रंग से खर्च का विवरण अंकित कराना होगा। बता दें कि इसके लिए बीते वर्ष 25 दिसंबर तिथि तय की गयी थी, लेकिन बजट का विवरण नहीं बताया गया। प्रदेश के प्राइमरी तथा उच्च प्राइमरी स्कूलों के कायाकल्प के तहत काम हुआ है। हर साल स्कूलों को जरूरी सुविधाओं के लिए शासन कंपोजिट ग्रांट दे रहा है। रंगाई पुत ताई, फर्नीचर, लाइब्रेरी, ब्लैक बोर्ड, मल्टीपल हैंड वाशिंग सहित तमाम चीजों को खरीदने वलगाने के लिए तीन वर्ष से लगातार बजट दिया गया है। तमाम स्कूलों ने इसका अच्छा इस्तेमाल किया है जबकि कुछजगह बंदरबांट की शिकायते आयी हैं। ऐसे में जांच हुई तो सारा खेल सामने आ जायेगा ।

महानिदेशक का यह था आदेश

महानिदेशक ने 25 दिसंबर तक पिछले 3 वित्तीय वर्ष में खर्च हुई रकम का ब्योरा लिखने का आदेश दिया था इसमें वर्ष 2018-19, 2019-20 तथा 2020-21 में दी गई धनराशि तथा व्यय धन राशि का विवरण लिखाने को कहा गया था। लेकिन अधिकांश स्कूलों में इसका पालन नहीं किया गया।
खास बात यह कि स्कूलों को सत्रवार विवरण अंकित कराना है। यदि किसी | विद्यालय ने धनराशि का प्रयोग नहीं किया है तो भी बताना होगा कि उस रकम का प्रयोग नहीं हुआ। विद्यालय समिति के साथ ही आसपास के लोग भी इस कार्य को देखेंगे। यदि किसी | को शिकायत होगी तो भी उस संबंध में जन सामान्य अपनी बात रख सकेगा। यह कदम सिर्फ इसलिए उठाया जा रहा है कि पारदर्शिता बनी रहे। प्रदेश के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में खर्च होने वाला पैसा सार्वजनिक होगा। शासन से मिलने वाली कंपोजिट ग्रांट किस मद में खर्च हुई इसे विद्यालयों की दीवारों पर लिखवाना होगा। | दीवारों पर वर्ष वार और मद वार विवरण लिखना होगा।

मिर्जापुर जिलाधिकारी ने कंपोजिट ग्रांट से दो वर्षों में कराए गए कार्यों की सूची बीएसए से किया तलब, आठ बीइओ से मांगा गया स्पष्टीकरण

मिर्जापुर जिलाधिकारी ने कंपोजिट ग्रांट से दो वर्षों में कराए गए कार्यों की सूची बीएसए से किया तलब, आठ बीइओ से मांगा गया स्पष्टीकरण

Composite ग्रांट:- सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में क्रय की जाने वाली सामग्री (12500 & 25000 रुपया के अंतर्गत क्रय की जाने वाली सामग्री)

Composite ग्रांट:- सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में क्रय की जाने वाली सामग्री (12500 & 25000 रुपया के अंतर्गत क्रय की जाने वाली सामग्री)

BAREILLY: कंपोजिट ग्रांट के बिल में घपला करने वाले 4 बेसिक शिक्षक निलंबित, बिलों में ओवर राइटिंग करने वालों पर गिरी गाज

BAREILLY: कंपोजिट ग्रांट के बिल में घपला करने वाले 4 बेसिक शिक्षक निलंबित, बिलों में ओवर राइटिंग करने वालों पर गिरी गाज

वर्ष 2018-19 में सामान्य लोक सभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत चयनित बूथों(परिषदीय प्राथमिक एवं उ.प्राथमिक विद्यालय) में आवश्यक कार्य कराये जाने के संबंध में

फतेहपुर : आज दिनांक 28 मार्च को जि0बे0शि0अ0 महोदय की अध्यक्षता में सभी बी0ई0ओ0 की मीटिंग सम्पन्न हुई देखें मीटिंग में आकस्मिक अवकाश, संविलयन, चुनाव ड्यूटी,नवीन शैक्षिक सत्र आदि से संबंधित लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयो को।

*आज दिनांक 28 मार्च को जि0बे0शि0अ0 महोदय की अध्यक्षता में सभी बी0ई0ओ0 की मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमें निम्नवत निर्देश प्रदान किये गए —1)आक0अवकास का आवेदन विद्यालय खुलने के आधे घंटे पूर्व तक ही स्वीकार्य होगा ,जो सूची जिले के ग्रुप में डाली जाएगी उसमें* *चिकित्सीय,बाल्यकाल,मातृत्व ,मिसकैरेज आदि सभी अवकासो की सूचना होगी ।*
*2)चिकित्सीय अवकास स्वीकृत होकर सेवा पंजिका में दर्ज हुए बगैर वेतन आहरण नही होगा*
*3)अप्रैल के प्रथम सप्ताह में हेलमेट के साथ बाइक रैली निकाली जाएगी जिसमें स्कूल चलो अभियान,तथा मतदाता जागरूकता अभियान साथ साथ होगा पोस्टर,बैनर, तख्तियां सहित आयोजन किया जाएगा ।*
*4)जिन प्राथमिक व जूनियर विद्यालयो का संविलयन हो रहा है उनकी ज्येष्ठता क्रम से उसी प्रारूप पर नाम ,पद नाम अंकित किये जाने है ।*
*5)शारदा योजना में आउट ऑफ स्कूल ,नेवर एनरोलड नवीन नामांकन की स्थिति संतोषजनक नही है ,तेजी लाए ,प्रतिदिन फीडिंग पोर्टल पर कराये ।*
*6)31 मार्च को भी सभी सरकारी कार्यालय ,बी0आर0सी0 खुलेंगी*
*7)अप्रैल प्रथम सप्ताह में चुनाव ड्यूटी आना आरम्भ हो जाएगा समय से वितरण के साथ पावती वापस की की जाए ।*
*8)सभी परिषदीय विद्यालयों/सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालयो में परीक्षाफल 30 मार्च को घोषित किया जाएगा 01 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा 01 अप्रैल को कोई अवकास नही है तथा 01 अप्रैल से विद्यालय संचालन समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक रहेगा ।*
*9)जिन स्कूलों में मतदान केंद्र है उनका सत्यापन प्रारूप पर करा लिया जाए और सभी कमियां दुरुस्त करा ली जाए तथा फर्नीचर की व्यवस्था सभी बूथों पर करा ली जाए ।*
*10)कॉम्पोजिट ग्रांट का उपभोग जमा कराए*
*11)जिन ब्लॉकों के जूनियर विद्यालयो में फर्नीचर की आपूर्ति हुई है ,उनमें बी0डी0ओ0 से सत्यापन करा लें आख्या जमा करें ।*
*12)MME मद का ₹400 प्रत्येक विद्यालय में मिडडे मील खाते में भेजा गया है ,जिससे मिडडे मील का menu ,लोगो,तथा रसोइयों की एप्रिन ,तथा एयर टाइट डिब्बे क्रय किये जाने है ।*
*13)आलाभित समूह की सूचना नगर क्षेत्र,व नगर पंचायत क्षेत्र से नामांकन करा कर देनी है ।*
*14)वर्ष 2017-18तथा 18-19में किन किन जूनियर हाई स्कूलो में नामांकन बढ़ा है अनुदेशको से संबंधित प्रारूप पर सूचना देनी है ।*
*15)जिन बूथों में आज तक कनेकशन (विधुत संयोजन)न हुआ हो आज ही सूची दे ।*
*16)जिन स्कूलों में इंसीनरेटर, विधुतीकरण (आंतरिक वायरिंग),मल्टीपल हैंड वाश का धन गया है तत्काल कार्य पूरा करा कर उपभोग फोटोग्राफ्स के साथ जमा करें।*
*17)मतदाता जागरूकता “स्वीप ” कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध,चित्र कला,रंगोली,नाटक रैली आदि कार्यक्रम आयोजित होने है ।*
*सभी संकुल प्रभारी/सभी प्रधानाध्यापक/सभी इंचार्ज उक आदेशो का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करे ।*

3 करोड़ से स्कूलों में जुटाए जाएंगे संसाधन, हैंड वॉश और इंसीनरेटर का होगा निर्माण, चिन्हित स्कूलों में कराई जाएगी वायरिंग, कस्तूरबा में बनेंगे शौचालय टैंक, देखें आवंटित धनराशि👇

Fatehpur : 3 करोड़ से स्कूलों में जुटाए जाएंगे संसाधन, हैंड वॉश और इंसीनरेटर का होगा निर्माण, चिन्हित स्कूलों में कराई जाएगी वायरिंग, कस्तूरबा में बनेंगे शौचालय टैंक, देखें आवंटित धनराशि👇

Fatehpur : 3 करोड़ से स्कूलों में जुटाए जाएंगे संसाधन, हैंड वॉश और इंसीनरेटर का होगा निर्माण, चिन्हित स्कूलों में कराई जाएगी वायरिंग, कस्तूरबा में बनेंगे शौचालय टैंक, देखें आवंटित धनराशि👇
Fatehpur : 3 करोड़ से स्कूलों में जुटाए जाएंगे संसाधन, हैंड वॉश और इंसीनरेटर का होगा निर्माण, चिन्हित स्कूलों में कराई जाएगी वायरिंग, कस्तूरबा में बनेंगे शौचालय टैंक, देखें आवंटित धनराशि👇