रेलवे में लोको पायलट के 17,500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की ये है जानकारी

रेलवे में लोको पायलट के 17,500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की ये है जानकारी

रेलवे द्वारा निकाली गई बंपर भर्ती अभियान में एक लाख से ज्यादा खाली पदाें को भरने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। गौरतलब है कि रेलवे के इन विभिन्न पदों पर नौकरी पाने के लिए लगभग 2.4 करोड़ युवाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। 

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लाेकाे पायलट और तकनीशियन के 64,371 खाली पदों में से 17,500 लाेकाे पायलटाें के पदों को भरा है। बाकी बचे पदों को मेडिकल पूरा हाेने के बाद भरा जाएगा। 

आने वाली भर्तियां

इससे पहले रेलवे में 2.98 लाख से ज्यादा खाली पदों के लिए भर्ती की प्रक्रियाएं चलाई गईं। यह जानकारी सरकार द्वारा दी गई थी। दरअसल, रेल मंत्री पीयूष गोयल से लोकसभा में इस संबंध में सवाल पूछे गए थे। पीयूष गोयल ने इसके जवाब में बताया कि एक जून 2019 तक रेलवे में 2.98 लाख पद खाली थे। इन्हें भर्ती प्रक्रियाओं द्वारा भरा जा रहा है। गोयल ने यह भी बताया कि पिछले 10 सालों में रेलवे में 4.61 लाख से ज्यादा लोगों की नियुक्ति की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि ‘भर्ती एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। अब तक 1,51,843 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। 2019-20 में 1,42,577 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों (EWS) के आरक्षण को भी ध्यान में रखा गया है।’ 

रेलवे में फिर निकलीं बंपर भर्तियां, 10वीं पास हैं तो करें आवेदन

रेलवे में लगतार नौकरी के लिए आवेदन निकाले जा रहे हैं। वहीं लाखों की संख्या में युवा इस नौकरी को पाने के लिए तैयारी में जुटे हैं। तो उन युवाओं के लिए खुशखबरी है, रेलवे आरआरसी, जयपुर ने उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ये भर्ती अप्रेंटिस के कई पदों पर होने जा रही है, अगर आप यह नौकरी पाना चाहते हैं, तो आज ही आवेदन करें।

आयु सीमा : 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। सभी योग्यताओं के लिए आगे दी गई लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ें। 

पदों का विवरण :
पद के नाम :       पदों की संख्या

ट्रेड अपरेंटिस         2029

महत्त्वपूर्ण तिथियां : 
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 08 नवंबर, 2019
पंजीकरण करने की अंतिम तिथि : 08 दिसंबर, 2019 (शाम 05:00 बजे तक)

आवेदन शुल्क :
सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नाेटिफिकेशन देखें। 

आवेदन प्रक्रिया :
आवेदन दिए गए निश्चित समय में पूरा किया गया ही मान्य होगा। आवेदन करने से पहले आगे दी गई अधिसूचना जरूर पढ़ लें। सभी जानकारी से अवगत होकर आवेदन प्रक्रिया को 08 नवंबर, 2019 से 08 दिसंबर, 2019 तक पूरा करें। 

चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

RRB ALP Stage-II 2018-19 Answer key : अभ्यर्थी अपने ऑब्जेक्शन रेस दिए हुए लिंक से कर सकते हैं पूरी जानकारी पढ़ें और अपने ऑब्जेक्शन फॉर्म को फिल करें

जैसा कि हम सब जानते हैं रेलवे ने RRB ALP STAGE -2 की ANSWER KEY जारी कर दी है इसके साथ ही उन्होंने सभी अभ्यर्थियों के लिए अगर उन्हें अपनी आंसर की में कोई भी ऑब्जेक्शन है तो उससे संबंधित इंक्वायरी के लिए ऑब्जेक्शन रेस करने का ऑनलाइन फॉर्म भी अवेलेबल किया है जोकि 19 फरवरी से 20 फरवरी रात 12:00 बजे तक किया जा सकता हैl

सभी परीक्षार्थियों से निवेदन है कि वे अपने ऑब्जेक्शन को जल्द से जल्द अवेलेबल कराएं अभ्यर्थी अपने ऑब्जेक्शन को नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर सीधे अवेलेबल करा सकते हैं

👇👇👇👇👇👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼

OBJECTION TRACKER Link-> Question Paper, Responses and Key & Raise Objections

Note -Closing of the Objection raising and payment window 20.02.2019 upto 23:59 hrs

Share👉👉basicshikshak.com

 

RRB ALP 2nd CBT Answer Key: आंसर की रिलीज ,इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, ऐसे दर्ज करें आपत्ति

RRB ALP Answer Key जारी कर दी गई है. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को  रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा.

नई दिल्ली: RRB ALP Answer Key जारी कर दी गई है.

(RRB ALP CBT Answer Key) आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट पर जारी की गई है. उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद ही उम्मीदवार आंसर-की (ALP Answer Key) चेक और डाउनलोड कर पाएंगे. आंसर-की पर 19 फरवरी सुबह 10 बजे से आपत्ति दर्ज की जा सकती है. उम्मीदवार  आपत्ति सिर्फ 20 फरवरी रात 11:59 तक दर्ज कर पाएंगे. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपये प्रति सवाल फीस देनी होगी. अगर उम्मीदवारों की आपत्ति सही निकलती है, तो उनकी फीस रिफंड कर दी जाएगी. बता दें कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षा किसी कारण छूट गई थी, उनके लिए 8 फरवरी को परीक्षा री-शेड्यूल की गई थी. जबकि की सेकंड स्टेज परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी को आयोजित की गई थी.

आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक- RRB Answer Key👈

RRB ALP Answer Key ऐसे करें चेक और डाउनलोड

स्टेप 1: उम्मीदवार आंसर-की चेक करने के लिए नीचे दी गई अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं
RRB AhmedabadRRB AjmerRRB AllahabadRRB BangaloreRRB Bhopal, RRB BhubaneshwarRRB BilaspurRRB ChandigarhRRB ChennaiRRB GorakhpurRRB GuwahatiRRB JammuRRB KolkataRRB MaldaRRB MumbaiRRB MuzaffarpurRRB Patna,  RRB RanchiRRB SecunderabadRRB SiliguriRRB Thiruvananthapuram

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5: अब आप आंसर-की को डाउनलोड कर सकते है।

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर किसी भी सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

RRB ALP Answer Key: ऐसे दर्ज करें आपत्ति

स्टेप 1: सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज करने के लिए सवाल की आईडी सेलेक्ट करें.
स्टेप 2: अब आपत्ति आईडी को लिस्ट से सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: अब फीस का भुगतान करें.

Exclusive: रेलवे में 1 लाख 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए 23 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन, जानिए डिटेल

खास बातें

  • रेलवे में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती होगी.
  • ये भर्ती इस साल होनी है.
  • नोटिफिकेशन इस महीने या अगले महीने जारी होगा.
  • नई दिल्ली: RRB Recruitment 2019: सरकारी नौकरी  की तलाश अब खत्म होने वाली है. रेलवे  जल्द ही विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां करने वाला है. हाल ही रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ये घोषणा की थी कि रेलवे में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी. रेलवे में ये भर्ती 2 फेज में होगी. पहले फेज में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. जबकि दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी ने बताया, ”1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जल्द जारी किया जाएगा. फिलहाल हम एम्प्लॉयमेंट न्यूज में 23 फरवरी को एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी करेंगे. जबकि डिटेल में नोटिफिकेशन जारी करने में अभी समय लगेगा क्योंकि अभी हमें हर विभाग में कितने पदों पर भर्ती होनी है, इसकी गणना करनी होगी. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आरक्षण नियमों को भी लागू करना होगा.” बता दें कि पहले फेज की भर्ती के बाद दूसरे फेज की भर्ती अगले साल 2020 में होगी. 99 हजार पदों पर भर्ती के लिए अगले साल मई या जून में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. पहले और दूसरे फेज की भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.  2 लाख 30 हजार पदों में से कुल 23 हजार पद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए होंगे. 

RAILWAY::Rrb group d result 2019: इस हफ्ते आ सकता है आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट, वेबसाइट को रिफ्रेश करते रहें

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के नतीजों को लेकर उम्मीदवारों में बेचैनी बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (rrb) की ओर से इस सप्ताह आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018-19 का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से अभी आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट जारी करने की तिथि का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया। अनुमान है कि 16 फरवरी तक या इससे पहले किसी भी दिन आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट आरआरबी की सभी क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर एक ही दिन प्रकाशित किया जाएगा। आरआरबी की इस भर्ती के जरिए रेलवे ग्रुप डी श्रेणी के 62 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।

एग्जाम 17 सितंबर को शुरू होकर 17 दिसंबर 2018 तक चला था। इसके जरिये रेलवे भर्ती बोर्ड 62,907 पदों को भरने जा रहा है। इस एग्जाम में करीब 1.89 करोड़ अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इस एग्जाम की आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (सीबीटी) के परिणा में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण की भर्ती परीक्षा से गुजरना होगा। सबसे पहले सफल उम्मीदवारों को पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा।

मोदी सरकार ने 23 हजार सवर्णों को रेलवे में नौकरी देने का किया ऐलान, 10 फीसदी आरक्षण के तहत होगी भर्ती

Railway Vacancy 2019: रेल मंत्रालय आर्थिक आधार पर गरीब सवर्णों के लिए सरकारी नौकरी में वैकेंसी का ऐलान करने वाला केंद्र सरकार का पहला विभाग बन गया है

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय आर्थिक आधार पर गरीब सवर्णों के लिए सरकारी नौकरी में वैकेंसी का ऐलान करने वाला केंद्र सरकार का पहला विभाग बन गया है. भारतीय रेलवे में आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर 10 फीसद का आरक्षण लागू करने का ऐलान किया गया है. इसके तहत करीब 23 हजार सवर्ण गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण के तहत नौकरी मिलेगी. बता दें कि रेलवे में 2 लाख 30 हज़ार और वेकैंसी निकाली जाएगी. इससे पहले रेलवे ने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, जिसकी प्रक्रिया जारी है. इस तरह से  भारतीय रेलवे कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है. जिसकी प्रक्रिया अगले दो सालों तक करेगी

सामान्य ज्ञान:: जन्मदाता/आविष्कारक/खोजकर्ता

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न

जन्मदाता/आविष्कारक/खोजकर्ता

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

1. इंटरनेट के जनक – विन्टन जी. सर्प
2. मोबाइल फोन के जनक – मार्टिन कूपर
3. www वल्र्ड वाइड वेव के जनक- टिम बनर्स
4. क्लोनिंग – इयान विल्मुट
5. जीनोम परियोजना- माइकल कार्लिन्स
6. उपग्रह प्रणाली- आर्थर क्लार्क
7. विश्व के सात नये आश्चर्य – बर्नार्ड बेबर
8. इंटरपोल की स्थापना – जोहान्न स्क्रेबर
9. रेड क्रास की स्थापना – हेनरी डयूनांट
10. नर्सिंग व्यवस्था – फ्लोरेंस नाइटिंगेल
11. स्काऊट एण्ड गाइड- वेडेन पावेल
12. ब्रेल लिपि -लुई बेल
13. ईसाई धर्म – ईसा मसीह
14. मुस्लिम धर्म – मोहम्मद पैगम्बर
15. धर्म सुधार – मार्टिन लूथर किंग
16. पारसी धर्म – जरथुस्त्र (जोरास्टियन)
17. जर्मन साम्राज्य – बिस्मार्क
18. फासिस्टवाद- मुसोलिनी
19. रूसी क्रांति – लेनिन
20. चीनी क्रांति – माओत्से तुंग
21. समाजवाद – कार्ल मार्क्स
22. विकासवाद का सिद्धांत – चार्ल्स डार्विन
23. दासप्रथा की समाप्ति- अब्राहिम लिंकन
24. डाक टिकिट के जनक – रोनोल्ड हिल
25. पुलिस व्यवस्था – अगस्ट्स
26. मोनालिसा – लियोनार्डो-द-वि
न्सी
27. टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक -डा0 राबर्ट एडवडर्स एवं पैट्रिक स्टेप्टो
28. प्रत्यक्षवाद के जनक- अगस्त काम्टे
29. आधुनिक टुर्की का निर्माता -मुसतफा कमाल पाशा
30. इटली का एकीकरण – कैबूर
31. अमरीका की खोज – कोलम्बस (1492)
32. नेपोलियन को पराजित करने वाला सेनापति- ड्यूक आफ वेलिंगटन
33. इटली में लालकुर्ती दल – गैरीबाल्डी
34. पक्की सड़कों को जन्मदाता – जान लंदन
35. वेदो का अध्ययन – मैक्समूलर
36. राष्ट्रसंघ की स्थापना – बुडरो विल्सन
37. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना- फ्रेकलिन रूजवेल्ट
38. चार बार इंग्लेण्ड का प्रधानमंत्री बनने वाला व्यक्ति – ग्लैडस्टन
39. चार बार अमरीका का राष्ट्रपति बनने वाला व्यक्ति- रूजवेल्ट
40. गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के संस्थापक – जवाहर लाल नेहरू कर्नल नासिर एवं मार्शल टीटो
41.फुटबॉल का जादूगर – पेले
42. सामाजिक समझौते का सिद्धांत -हाब्स, लाक, रूसो
43. हरित क्रांति – नार्मन बोरलांग (मैक्सिको)
44. पंचवर्षीय योजना – जोसेफ स्टालिन
45. अमरीकी स्वतंत्रता घोषणापत्र – थामस जैफरसन
46. स्वेज नहर का निर्माता- फर्डीनेण्ड-डी-लेसेप्स
47. जूलियस सीजर का हत्यारा – बू्ट्स
48. अब्राहम लिंकन का हत्यारा- जान विल्कस बूथ
49. जेम्स गारफील्ड का हत्यारा- चार्ल्स टीपू
50. विलियम मैकिन्ले का हत्यारा – लियोन जोलयोश्च
51. जान एफ0 कैनेडी का हत्यारा -ली-हार्वे-आस्वाइल्ड
52. डिजनीलैण्ड के निर्माता – वाल्ट डिजनी
53. द्वितीय विश्व युद्ध में मित्र राष्ट्रों की सेना का कमाण्डर – आइजन हावर
54. अंग्रेजी काव्य के पिता – ज्योफ्रे चौसर
55. जंगल बुक के लेखक – रूडयार्ड किपलिंग
56. के.जी. शिक्षा – फ्रीवेल
57. नरभक्षी शासक- ईदी अमीन
58. प्रसिद्ध भविष्यवेत्ता – नास्त्रोडेमस
59. बंगलादेश के जनक – शेख मुजीबुर रहमान
60. मिस बल्र्ड प्रतियोगिता के जनक- एरिक मोर्ली
61. हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराने वाला पायलट – विलियम फिरकी
62. नागासाकी पर परमाणु बम गिराने वाला पायलट – जार्ज स्वीनी
63. जर्मनी में नाजीवाद – हिटलर
64. जापान पर परमाणु बम गिराने का आदेश देने वाले अमरीकी राष्ट्रपति – हेनरी ट्रूमेन
65. राजनीति विज्ञान के जनक- मैकियावेली
66. उत्परिवर्तनवाद के जनक -हयूगो-डी-ब्रीज
67. जीवन का संशलेषण -हरगोविन्द खुराना
68. डी0एन0ए0 की संरचना – वाटसन एवं क्रिक
69. डायनामाइट के अविष्कारक -अल्फ्रेड नोबेल
70. आनुवंशिकता के जनक – ग्रेगर जान मेंडल
71. जनसंख्या सिद्धांत – माल्थस
72. इतिहास के पिता – हिरोडोरस
73. भूगोल के जनक – हिकेटियस
74. माउण्ट एवरेस्ट की खोज- जार्ज एवरेस्ट
75. समाज शास्त्र के जनक – अगस्त काम्टे
76. डी0एन0ए0 फिंगर प्रिंटिंग की खोज – एलेक जेफ्रे
77. एण्डोनेशिया के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-हो-ची-मिन
78. अमरीकी क्रांति के जन्मदाता -जार्ज वाशिंगटन
79. ओलंपिक खेलो के जनक -बैरो-पियरे-द-क
ूबतीन
80. ऐलोपैथी चिकित्सा के जनक- हिप्पोक्रेट्स
81. होम्योपैथी के जनक- सेम्युअल हेनीमैन
82. टिंवक्ल-टिंवक्ल लिटिल स्टार कविता के लेखक- एन.एण्ड जेन टेलर
83. पृथ्वी का सर्वप्रथम चक्कर लगाया – मैगेलन
84. मानसून हवाओं की खोज – हिप्पेलस
85. चीन की खोज – मार्कोपोलो
86. तस्मानिया एवं न्यूजीलैण्ड की खोज- तस्मान
87. ग्रहों की खोज – कैपलर
88. भारत की समुद्री मार्ग से खोज- वास्कोडिगामा
89. कागज का अविष्कारक – साईलुन
90. फिलीस्तीन मुक्ति संगठन के संस्थापक- महमूद अब्बास
91. वल्र्ड वाइल्ड फंड { WWF } के संस्थापक – पीटर स्काट माउंटफोर्ट एवं मैक्स निकोलसन

Railway Jobs: पीयूष गोयल ने की बड़ी घोषणा, रेलवे में 4 लाख लोगों की होगी भर्ती

Railway Jobs: पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि रेलवे में 2 लाख 32 हज़ार और वेकैंसी निकाली जाएगी. रेलवे में अभी 1 लाख 32 हज़ार अभी पद खाली है.

नई दिल्ली: Railway Jobs: रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पीयूष गोयल कहा कि पिछले वर्ष हमने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, अगले दो वर्षों में सेवानिवृति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे में 2 लाख 30 हज़ार और वेकैंसी निकाली जाएगी. रेलवे में अभी 1 लाख 32 हज़ार अभी पद खाली है. दो साल में 1 लाख लोग और रिटायर होने वाले हैं. लिहाज़ा पुरानी ग्रुप सी और ग्रुप डी की वेकैंसी और इस बार जो वेकैंसी रेलवे निकालने वाला है उसको मिला दें तो रेलवे 2 साल में करीब 4 लाख भर्तियां करेगा.

Piyush Goyal Office

@PiyushGoyalOffc

इस एक्सटेंशन से हमारे संसाधनों का और अधिक उपयोग होगा, तथा इन क्षेत्रों में नई ट्रेनों के आने से विकास भी बढ़ेगा: @PiyushGoyal

Piyush Goyal Office

@PiyushGoyalOffc

पिछले वर्ष हमने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, अगले दो वर्षों में सेवानिवृति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है: @PiyushGoyal

बता दें कि 2 लाख 30 हजार नए पदों पर होने वाली भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. ये भर्ती 2 फेज में होगी. पहले फेज में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. ये नोटिफिकेशन फरवरी या मार्च में जारी किया जाएगा. जबकि दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्ती के लिए मई-जून 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि नौजवान युवाओं का जोश भारतीय रेल की सेवा में आये, और भारतीय रेल भी उसी जोश के साथ और अधिक अच्छी बने, इसके लिये हम उनका स्वागत करते हैं. भर्तियों की घोषणा के अलावा उन्होंने पिछली सरकारों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि यदि पिछ्ली सरकारों ने आज की तरह रेल में निवेश किया होता तो आज जो तकलीफ है वो नही हुई होती, पहले राजनैतिक कारणो से लाइनों को लगाना तय होता था, इस सरकार ने जहां आवश्यकता है, उस पर फोकस करते हुए योजना बद्ध तरह से काम किया.

RRB ALP 1st Stage CBT Refund of Examination : Last Date Extended

Click on the link below to update your bank Details.

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

RRB ALP 1st Stage CBT Refund : Update Your Bank Details Upto 20th January 2019 

Final opportunity for all candidates..

Click here..👇👇👇👇👇👇👇👇

Check Official Notice for Refund Of Examination Fee: Extension Of Date

Check Official Notice for Refund Of Examination Fee