बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलियन के उपरांत मध्यान भोजन संचालन संबंधी निर्देश

बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलियन के उपरांत मध्यान भोजन संचालन संबंधी निर्देश

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा एक ही परिसर में संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलियन के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय, प्रयागराज में योजित याचिकाओं में मिली अगली तारीख

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा एक ही परिसर में संचालित  परिषदीय प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलियन के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय, प्रयागराज में योजित याचिकाओं में Next Hearing Date: 14th August 2019

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा एक ही परिसर में संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलियन के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय, प्रयागराज में योजित याचिकाओं में Next Hearing Date: 14th August 2019✍🏻

संविलियन न्यूज़ : आज lko बेंच से जस्टिस श्री चौहान जी की बेंच से संविलियन मुद्दे पर जो आदेश जारी हुवा है

*संविलियन न्यूज़*
आज lko बेंच से जस्टिस श्री चौहान जी की बेंच से संविलियन मुद्दे पर जो आदेश जारी हुवा है dr shalini जी की याचिका में। उसमें *हमारी टीम द्वारा दायर याचिका 4745 सुमन जी का जिक्र है।* चूंकि
*हमारी टीम द्वारा दायर याचिका पर सरकार की तरफ से काउंटर आ चुका है और हमारी टीम की तरफ से इलाहाबाद बेंच में श्री खरे साहब ने दमदार रिजॉइंडर भी दाखिल कर दिया है।इसलिए आज जो lko बेंच से संविलियन मुद्दे पर ऑर्डर पास हुवा है जस्टिस चौहान जी की बेंच से वो काबिले तारीफ है।*
*कोई स्टे नहीं हुवा है लेकिन आदरणीय जज साहब ने भी संविलियन को गम्भीर माना है* इसलिए हमारे केस 4745 को देखते हुए व ऑर्डर में उसका जिक्र भी कर दिया है कि उक्त याचिका चूंकि इलाहाबाद बेंच में दाखिल है और उस पर सुनवाई भी हुई है। *इसलिए इस मामले को जस्टिस चौहान सर ने 1 सितंबर को top ten केस में लगाया है।*
कुल मिलाकर *lko बेंच में संविलियन मुद्दे पर याचिका दायर कर और परिहार सर जी सीनियर एडवोकेट के माध्यम से पैरवी करवाने हेतु dr शालिनी जी व टीम को भी बहुत बहुत शुभकामनाएं।हमारा व आपका उद्देश्य एक है।विजय होनी चाहिए,बस।दमदार पैरवी इसी तरह होनी चाहिए। विजय सुनिश्चित है।*🤝✌✌✌🎯
हमारी टीम इलाहाबाद बेंच में …..अगस्त को होने वाली सुनवाई में पुनः खरे साहब के साथ दमदारी से उतरेगी।।
विजय अब चंद कदम दूर।बस सुनवाई की कामना करें आप सब। *क्योंकि हमारी टीम द्वारा दायर याचिका 4745 सुमन जी में काउंटर व रिजॉइंडर सब सबमिट है,बस सुनवाई का इंतजार है।खरे साहब संविलियन मुद्दे पर भी प्रदेश के लाखों शिक्षकों को विजय दिलाएंगे,पूरा विश्वास है।*
🎯🎯👍🤝🤝💪✌✌✌🙏🙏🙏🤝🙏
*जय हो न्यायपालिका की-जय हो शिक्षक परिवार की*

विलय के बाद मुखिया बनने की जंग सीडीओ तक पहुंची, हाजिरी रजिस्टर को प्राथमिक के प्रधानाध्यापक ने अलग से तैयार किया : फतेहपुर

एमडीएम खाता एक, हिसाब अलग,छात्र संख्या के आधार पर होगी रसोइयों की तैनाती