🇮🇳 नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती

 

स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती 23 जनवरी 2019 को है।

🇮🇳 सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओड़िशा के कटक में हुआ था.

🇮🇳 उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था.

🇮🇳 उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है.

🇮🇳 अंग्रेजी सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने के कारण सुभाष चंद्र बोस को कुल 11 बार जेल जाना पड़ा.

🇮🇳 सुभाष चंद्र बोस ने वर्ष 1930 में जेल से ही चुनाव लड़ा और वे कोलकाता के महापौर चुने गए.

🇮🇳 उनके द्वारा दिया गए नारे दिल्ली चलो, जय हिन्द और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा.

🇮🇳 सुभाष बोस ने 21 अक्टूबर 1943 को आजाद हिन्द फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतन्त्र भारत की अस्थायी सरकार बनायी.

🇮🇳 वे 18 अगस्त 1945 को मंचूरिया की ओर जा रहे थे, तभी उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु हो गई।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.