Site icon Basic Shiksha Parishad

अजीम प्रेमजी विवि के पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के आवेदन शुरू

लखनऊ। अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलूरु के परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन दो वर्षीय पूर्णकालिक, स्नातकोत्तर कार्यक्रम (एमए शिक्षा, एमए विकास, एमए लोकनीति एवं स्वशासन) तथा एक वर्षीय कार्यक्रम(विधि और विकास में एलएलएम) के लिए लिए जा रहे हैं।विश्वविद्यालय के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एस. गिरिधर ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।स्नातकोत्तर और एलएलएम कार्यक्रम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी, 2019 है। प्रवेश परीक्षा देश भर में फैले 30 केन्द्रों पर 10 फरवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी तथा साक्षात्कार मार्च, 2019 में आयोजित किए जाएंगे।विश्वविद्यालय हर हफ्ते व्यवहारिक एकीकृत फील्ड अभ्यास,लंबे समय के एक्सपोजर विजिट, फील्ड रिसर्च, इंटर्नशिप अवसर और स्वतंत्र फील्ड परियोजनाओं के अवसर भी उपलब्ध कराता है।

यह हैं हेल्पलाइन सेवा

टोल फ्री हेल्पलाइन : 1800 843 2001
ईमेल :admissions@apu.edu.in
वेबसाइट : www.azimpremjiuniversity.edu.in/pg

Exit mobile version