Site icon Basic Shiksha Parishad

अन्याय के विरुद्ध मण्डलायुक्त कार्यालय पर 28 को धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक

संतकबीरनगर। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण न किये जाने से नाराज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी मंडलायुक्त व संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी से मिलकर 6 सूत्रीय ज्ञापन/नोटिस सौंपा। चेतावनी देते हुए कहा कि 27 दिसम्बर तक लंबित सभी प्रकरणों का निस्तारण नही किया गया तो 28 दिसम्बर को मण्डलायुक्त कार्यालय पर सैकड़ों शिक्षकों के साथ धरने पर बैठूंगा। मण्डलायुक्त व संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रकरण को विन्दुवार समझकर सम्बंधित जिला विद्यालय निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश निर्गत किया। मण्डलायुक्त व संयुक्त शिक्षा निदेशक को प्रेषित ज्ञापन में कहा है कि राष्ट्रीय इण्टर कालेज, पारस नगर बेलहर में शिक्षकों के साथ अन्याय किया जा रहा है। प्रबन्धक पुत्र द्वारा शिक्षकों को विद्यालय परिसर में खुलेआम गाली व धमकी दी जा रही है। हम इसे किसी भी दशा में बर्दास्त नही करेंगे। दो-दो प्रवक्ताओं की मौजूदगी के बावजूद तदर्थ शिक्षक वर्षों से प्रधानाचार्य के पद पर आसीन होकर अर्ह एवं हकदार व्यक्ति के साथ अन्याय कर रहा है।प्रधानाचार्य का पदभार मांगने पर प्रबंधक पुत्र द्वारा अपमानित करने व जान से मारने की धमकी देने व उत्पीड़न करने के नित नए हथकंडे अपना कर नोटिस दी जा रही है। आदर्श इण्टर कालेज उमरिया बाजार के तदर्थ प्रधानाचार्य जय चन्द यादव को तदर्थ प्रधानाचार्य का वेतन नही दिया जा रहा है। मुखलिसपुर के प्रवक्ता घनश्याम सिंह को चयन वेतनमान नही दिया जा रहा है संतकबीरनगर जनपद के विभाजन के 21 वर्ष बाद भी जीपीएफ की धनराशि बस्ती, सिद्वार्थनगर के कोषागार से संतकबीरनगर जनपद के कोषागार में हस्तानान्तरित कराया जा सका। सातवें वेतन आयोग के बकाया एरियर का भुगतान नही कराया जा रहा। बस्ती जनपद के एनपीएस कटौती की धनराशि शिक्षक कर्मचारियों के प्रान एकाउण्ट में ट्रान्सफर नही कराया जा रहा।पत्र की प्रति पंजीकृत डाक से जिलाधिकारी, बस्ती/संतकबीरनगर/सिद्वार्थनगर।
संयुक्त शिक्षा निदेशक, बस्ती मण्डल बस्ती, जिला विद्यालय निरीक्षक, बस्ती/संतकबीरनगर/सिद्वार्थनगर, पुलिस अधीक्षक, बस्ती/संतकबीरनगर/ सिद्वार्थनगर को प्रेषित की गई है। इस दौरान राम पूजन सिंह, राम चन्द्र यादव, गिरिजानंद यादव,अजय प्रताप सिंह, मोहिबुल्लाह खान, जितेंद्र कुमार नेहरू, अफजल खान, राम नारायण पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version