Site icon Basic Shiksha Parishad

अब स्कूलो में सुनाया जायेगा जन पहल रेडियो कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिये दिशा निर्देश


परिषदिय स्कूलो में शुचारु रूप से विशेष तरीके से सकारात्मक सहयोग के लिए एवं उनमें जन सहभागिता बढ़ाने के मकसद से जन पहल रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण शुरू कर दिया गया है।

इन कार्यक्रमो के विभिन्न एपिसोडो का प्रसारण 5 सितंबर से 18 मार्च के बीच करना सुनिश्चित किया गया है। जिसे कार्यक्रम को जन समुदाय के सभी लोगो को सुनाने के लिए प्रधानाध्यापकों एवं अध्यापको को निर्देश जारी किए गया है।

यह कार्यक्रम विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों को उनके अपने प्रति उत्तरदायित्व को समझाने के लिए एवं जागरूक करने के मकसद से जनपहल रेडियो कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसे 52 एपिसोड में प्रदेश के 12 आकाशवाणी केंद्र द्वारा प्रसारित किया जाएगा। यह प्रसारण प्रत्येक सोमवार और बुधवार को होगा। जन पहल रेडियो कार्यक्रम के एपिसोड का प्रसारण 5 सितंबर से शुरू हो गया है जो 18 मार्च तक जारी रहेगा। यह प्रसारण पूर्वान्ह 11:30 बजे से 11:45 बजे तक प्रसारित किया जाएगा।

प्रसारित करने की तिथियां
सितंबर माह की 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26 , अक्टूबर माह की1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24, 29, 31 व नवंबर माह की 5, 12, 14, 19, 21, 26 और 28 तारीखों को जन पहल रेडियो कार्यक्रमो के एपिसोड का प्रसारण किया जायेगा। यह प्रसारण 18 मार्च तक निर्धारित तिथियों पर किया जाएगा।

Exit mobile version