Site icon Basic Shiksha Parishad

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जल्द

Basicshikshakcom प्रयागराज : सूबे के राजकीय माध्यमिक कालेजों को नए साल में एलटी ग्रेड शिक्षक मिलेंगे। उप्र लोकसेवा आयोग यानी यूपीपीएससी इसी सप्ताह परिणाम जारी करने की तैयारियों में जुटा है। सभी विषयों का रिजल्ट एक साथ न देकर विषयवार परिणाम आने की उम्मीद है। ऐसे में सारे परिणाम जनवरी माह तक आ सकते हैं। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कई बार जल्द चयन प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया लेकिन, उसका अनुपालन नहीं हो सका है।


यूपीपीएससी पहली बार राजकीय माध्यमिक कालेजों के लिए 10768 एलटी ग्रेड शिक्षक चयन कर रहा है। इसकी लिखित परीक्षा 26 जुलाई को कराई जा चुकी है। इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उसके बाद से परिणाम आने की राह देखी जा रही है। परीक्षा में पूछे गए सवालों के जवाब से अभ्यर्थी सहमत नहीं है। साथ ही परीक्षा की प्रक्रिया नियम सम्मत नहीं है। यही नहीं यूपीपीएससी अब तक शिक्षक भर्ती की उत्तर कुंजी जारी करने को निर्णय नहीं ले सका है। यह परिणाम पहले दीपावली के आसपास घोषित करने की तैयारी थी। इसकी वजह यह बताई गई कि आयोग में सदस्यों की तैनाती नहीं हो सकी थी। इसके बाद अभ्यर्थी भी रिजल्ट के लिए प्रदर्शन कर चुके हैं। अफसरों की मानें तो परीक्षा कई विषयों की हुई थी इसलिए विषयवार परिणाम जारी होगा। रिजल्ट एक साथ न देकर कई चरणों में दिया जाएगा। साथ ही हर विषय की प्रतीक्षा सूची भी जारी होगी। जनवरी तक रिजल्ट आने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया फरवरी व मार्च में पूरी होगी, इससे कालेजों को नए सत्र में ही रिक्त पदों के लिए शिक्षक मिल सकेंगे।

Exit mobile version