Site icon Basic Shiksha Parishad

करंट अफेयर्स टुडे (10-2-2019)

1. The Reserve Bank of India has slapped Rs 1 crore penalty on the State Bank of India for violating norms.

रिजर्व बैंक ने प्रावधानों का उल्लंघन करने को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। 

2. India stand-in captain Rohit Sharma became the highest run-getter in the Twenty20 Internationals, surpassing New Zealand’s Martin Guptill.

भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए ।

3. David Malpass has been nominated as the Next Chief of the World Bank.

डेविड मलपास को विश्व बैंक के अगले प्रमुख के रूप में नामित किया गया है। 

4. Macedonia signed an accord to become the 30th member of NATO.

मेसिडोनिया ने नाटो के 30 वें सदस्य बनने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए। 

5. Reserve Bank of India (RBI) raised the limit of collateral-free agricultural loans to ₹1.6 lakh from the current ₹1 lakh with a view to help small and marginal farmers.

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने छोटे और सीमांत किसानों की सहायता के लिए संपार्श्विक-मुक्त कृषि ऋणों की सीमा को मौजूदा 1 लाख से बढ़ाकर 1.6 लाख कर दिया। 

6. World champion Indian weightlifter Saikhom Mirabai Chanu notched up a gold medal at the EGAT Cup in Thailand.

विश्व चैंपियन भारतीय भारोत्तोलक सैखोम मीराबाई चानू ने थाईलैंड में ईजीएटी कप में स्वर्ण पदक जीता हैं। 

7. Indian Coast Guard and Airport Authority of India signed a Memorandum of Understanding for coordination in the aeronautical and maritime search and rescue operations.

भारतीय तटरक्षक और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने वैमानिकी और समुद्री खोज और बचाव कार्यों में समन्वय के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। 

8. Senior IPS officer Praveen Sinha has been appointed as the additional director of Central Bureau of Investigation (CBI).

आईपीएस के वरिष्ठ अधिकारी प्रवीण सिन्हा को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।

9. Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) has imposed a fine of Rs 9 lakh on state-owned United India Insurance Co Ltd for violating certain procedures.

भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पर कुछ प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने पर 9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 

10. Madhya Pradesh cadre IAS officer Radheyshyam Julaniya will be the new Union Sports Secretary. He will replace Rahul Bhatnagar.

मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी राधेश्याम जुलानिया नये खेल सचिव होंगे। वह राहुल भटनागर की जगह लेंगे ।
▰▱▰▱▰▱▰▰▱▱▰▱▰▱▰▱

Exit mobile version