Site icon Basic Shiksha Parishad

करंट अफेयर्स टुडे (18-1-2019)

1. The International Cricket Council (ICC) has appointed media professional Manu Sawhney as its new chief executive officer, replacing incumbent David Richardson.

– अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने मीडिया पेशेवर मनु साहनी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया जो डेविड रिचर्डसन की जगह लेंगे।

2. 49 institutions of India have made it to the prestigious university rankings of Times Higher Education Emerging Economies. Out of these 49 institutions, 25 have made it to top 200 institutions. According to the London-based ‘Times Higher Education’, China remains the most represented nation in the annual 2019 listing.

– इस वर्ष टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित‘इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के 49 संस्थानों को जगह मिली है। इन 49 में से 25 संस्थान शीर्ष 200 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। लंदन स्थित ‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ के अनुसार, 2019 की सूची में सबसे अधिक जगह पाने वाला देश चीन रहा।

3. Reserve Bank of India (RBI) has imposed a penalty of ₹1 crore on Bajaj Finance for violating norms of the fair practices code.

– भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उचित आचरण संहिता के मानदंडों के उल्लंघन के लिए बजाज फाइनेंस पर ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाया है।

4. Union Health Minister J P Nadda honored Bajrang Lal, a noted social worker and an economist, with the ‘Swami Vivekananda Lifetime Achievement Award’.

– जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता और अर्थशास्त्री बजरंग लाल को ‘विवेकानंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

5. Former Vishwa Hindu Parishad President Vishnu Hari Dalmia, one of the three major exponents of the Ram Janmabhoomi agitation, died. He was 91.

– रामजन्म भूमि आन्दोलन के प्रमुख नेताओं में से एक और विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष विष्णुहरि डालमिया का निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।

6. President of Uzbekistan Shavkat Mirziyoyev will be a Chief Guest at Vibrant Gujarat Summit.

– उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे।

7. Eminent Malayalam filmmaker and chairman of the Kerala Film Development Corporation, Lenin Rajendran, has passed away recently. He was 67.

– प्रख्यात मलयालम फिल्म निर्माता और केरल फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष लेनिन राजेंद्रन का हाल ही में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।

8. Sartaj Singh from Punjab defeated National Junior Champion Aishwarya Pratap Singh Tomar of Madhya Pradesh to win the gold medal in the 50m 3-position rifle competition of shooting in the Khelo India Youth Games.

– पंजाब के निशानेबाज सरताज सिंह ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के निशानेबाजी के 50 मीटर थ्री पोजीशन स्पर्धा के मुकाबले में मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को पछाड़ कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

9. Veteran journalist Rajendra Prabhu, who was at the forefront of media trade union movement, died. He was 85.

– वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया ट्रेड यूनियन अभियान के अग्रणी नेता राजेन्द्र प्रभु का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

Exit mobile version