Site icon Basic Shiksha Parishad

करंट अफेयर्स टुडे ( 30-1-2019)

1. According to World Steel Association (WSA), India has replaced Japan as world’s second largest steel producing country, while China is the largest producer of crude steel.

– विश्व इस्पात संघ (डब्ल्यूएसए) के अनुसार, जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बन गया है। इस्पात उत्पादन में चीन पहले स्थान पर है।

2. Social activist Nanaji Deshmukh, Music maestro Bhupen Hazarika and former President Pranab Mukherjee have been awarded with country’s highest civilian honour Bharat Ratna.

– सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख, संगीत उस्ताद भूपेन हजारिका और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।

3. Veteran tribal leader and former Odisha minister Chaitanya Prasad Majhi died. He was 90.

– वरिष्ठ आदिवासी नेता और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री चैतन्य प्रसाद माझी का निधन हो गया । वह 90 वर्ष के थे।

4. Japan’s tennis player Naomi Osaka has won the women’s singles title of Australian Open by defeating Petra Kvitova of Czech Republic.

– जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब जीता है।

5. World’s No.1 tennis player Novak Djokovic defeated Rafael Nadal by 6-3, 6-2, 6-3 to win a record seventh Australian Open title.

– दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से हराकर रिकार्ड सातवां आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता।

6. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone for All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) Madurai, Tamilnadu.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मदुरई में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी।

7. Oscar-winning French composer Michel Legrand has passed away recently. He was 86.

– ऑस्कर विजेता फ्रांसीसी संगीतकार मिशेल लेग्रैंड का हाल ही में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।

8. The government of Uttarakhand has obtained the permission to develop the state’s first tulip garden in Pithoragarh district.

– उत्तराखंड सरकार को प्रदेश का पहला ट्यूलिप गार्डन पिथौरागढ़ जिले में विकसित करने के लिये केंद्र की मंजूरी मिल गयी है ।

 

Exit mobile version