Site icon Basic Shiksha Parishad

तो क्या मान ले 69000 शिक्षक भर्ती में 2015 बैच हुआ शामिल …?

सुजीत शुक्ला की कलम से 🖋 : जैसा कि सरकार द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती के आदेश में उल्लेखित है कि जिसका भी रिजल्ट आवेदन करने की अंतिम तिथि तक घोषित किया जा चुका हो वह 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल हो सकता है यह देखते हुए बीटीसी 2015 बैच में खुशी तो है परंतु अगर उनका रिजल्ट 20 दिसंबर से पहले घोषित किया जाए तभी । आदेश से तो यही लगता है कि यह शिक्षक भर्ती 2015 बैच को देखते हुए ही अंतिम तिथि तक के रिजल्ट की छूट दी गई है 2015 बैच द्वारा किया गया आंदोलन काम आता हुआ दिख रहा है पर बता दें आगे का रास्ता भी इतना आसान नहीं

Exit mobile version