Site icon Basic Shiksha Parishad

प्रधानमंत्री कल करेंगे ‘परीक्षा पर चर्चा’, छात्र, अभिभावक और शिक्षक होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह 29 जनवरी को सुबह ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में देश भर के छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों से तनाव-रहित परीक्षा और संबंधित पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, प्रिय छात्र, अभिभावक व शिक्षक, मैं कल सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पर चर्चा’ 2.0 कार्यक्रम में अपके साथ तनाव रहित परीक्षा के बारे में चर्चा करूंगा। छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों से इसमें शामिल होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रौद्योगिकी की ताकत का परिणाम है कि परीक्षा पर चर्चा को देशभर के स्कूलों एवं कॉलेजों में देखा जा सकेगा।
Narendra Modi

@narendramodi

Dear students, parents and teachers,

Tomorrow at 11 AM, we will be discussing stress free examinations during the Pariksha Pe Charcha 2.0 Townhall Programme.

Looking forward to your presence!

उन्होंने कहा कि यह परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने का शानदार मौका है। इसके साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले हैं। इस बार अन्य देशों के छात्र भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

 

Exit mobile version