Site icon Basic Shiksha Parishad

भारत सरकार के कर्मचारियों के अवकाश नियमों में हुआ संशोधन, अब पुरूष कर्मचारियों को भी बच्चों की देखभाल के लिए मिलेगा 730 दिन का चाइल्ड केयर लीव, यह होगी शर्ते और भी हुए कई संसोधन, पढें पूरा गजट

भारत सरकार के कर्मचारियों के अवकाश नियमों में हुआ संशोधन, अब पुरूष कर्मचारियों को भी बच्चों की देखभाल के लिए मिलेगा 730 दिन का चाइल्ड केयर लीव ।उन पुरुष कर्मियों को ccl देय है जो विधुर हैं और उनके बच्चे 18 वर्ष से छोटे है। इसके अतिरिक्त अर्जित अवकाश मैं भी कर्मचारियों के हित मैं संशोधन । गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया

Exit mobile version