Site icon Basic Shiksha Parishad

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ परिवार द्वारा आयोजित ‘कर्तव्यबोध एवं शैक्षिक उन्नयन ‘ कार्यक्रम समूचे शिक्षक एकता का प्रतीक – विक्रम सिंह जी सदर विधायक

*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ परिवार द्वारा आयोजित ‘कर्तव्यबोध एवं शैक्षिक उन्नयन ‘ कार्यक्रम समूचे शिक्षक एकता का प्रतीक – विक्रम सिंह जी सदर विधायक
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ परिवार फतेहपुर की धाता ईकाई के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुए ‘कर्तव्यबोध एवं शैक्षिक उन्नयन’ कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अतिथियों/शिक्षको/ सहसमन्वयको/ विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियों का संगठन परिवार की तरफ से हम आभार ज्ञापित करते है।
मुख्य अतिथि के रूप में मार्गदर्शन हेतु पधारे श्रीमान विक्रम सिंह जी सदर विधायक जी ने जिस सहजता के साथ शिक्षको के मध्य कर्तव्य बोध व शैक्षिक उन्नयन विषय को रखा वह हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद व संजीवनी की भाँति है। शिक्षक के प्रति सम्मान और शिक्षक के बहुआयामी व्यक्तित्व व कृतित्व की सराहना निःसंदेह शिक्षको के प्रति लगाव व सम्मान को प्रदर्शित करता है।अतिथि के रूप में पधारे *मा. प्रकाश शर्मा जी* प्रभारी फतेहपुर ने जिसप्रकार खुले दिल से देश की प्रगतिशीलता मे शिक्षको के योगदान को सराहा वह आत्मविभोर करनेवाला रहा। बेसिक शिक्षा परिवार के मुखिया व अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे *श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय* ने जनपद में शिक्षको के द्वारा किए जा रहे सराहनीय प्रयासों की जिसप्रकार प्रशंसा की वह निःसंदेह अन्य शिक्षकों के लिए अभिप्रेरणा का काम करेगी। सरकार द्वारा विद्यालयों मे बेहतर शैक्षणिक वातावरण व इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए चलायें जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो, विद्यालय रखरखाव के दिये जा रहे सरकारी सहयोग, 14वे वित्त से किये जा रहे कार्यों व स्वच्छता व स्वास्थ्य के कार्यक्रमो के विषय में आपने सारगर्भित जानकारी दी। नवनियुक्त शिक्षको के शीघ्र वेतन के लिए किये जा रहे सक्रिय विभागीय प्रयासों के लिए उनका साधुवाद। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे *श्रीमान ज्ञानेन्द्र जी विभाग कार्यवाह जी* का सारगर्भित व प्रेरणादायी उद्बोधन सकारात्मक परिणाम के लिए ऊर्जा संचार का माध्यम बनेगा। श्री सुनील सिंह जी खण्डशिक्षा अधिकारी धाता का कार्यक्रम आयोजन में सकारात्मक सहयोग हेतु आभार। अटेवा के ब्लाक पदाधिकारियों का सहयोग हेतु धन्यवाद।


जनपद के सभी विकासखण्डो से आये हुए समस्त शिक्षक भाइयो/बहनों, संगठन की जिला कार्यकारिणी समस्त ब्लाक कार्यकारिणियों को कार्यक्रम की सफलता मे अमूल्य योगदान देने हेतु हार्दिक आभार व धन्यवाद।
कार्यक्रम में असोथर कार्यकारिणी भी शामिल हुई जिसमें अदीप सिहं जी , दीपक चौधरी महामंत्री , अकिंत कुमार , सुजीत शुक्ला मीडिया प्रभारी, आदि ने कार्यक्रम के लाजवाब और शानदार होने पर धाता टीम को बहुत बहुत धन्यवाद दिया जिन्होंने शिक्षकों के लिए इतना अच्छा कार्यक्रम किया । धाता ईकाई द्वारा अनेक परेशानियों के बावजूद इतने बेहतरीन व सफल कार्यक्रम करने के लिए बधाई व आभार।
(राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ फतेहपुर )

 

 

शिक्षा विभाग तथा सरकारी नौकरी से जुड़ी हुई सभी   official खबरों की अपडेट जानने के के लिए daily विजिट करें-  basicshikshak.com
Facebook page – basicshikshak.com                             share kare 🙏🙏🙏

Exit mobile version