Site icon Basic Shiksha Parishad

लखनऊ यूनिवर्सिटीः 38 केंद्रों पर होंगी वार्षिक परीक्षाएं, यहां देखें सूची

लखनऊ विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा के लिए इस साल 38 केंद्र बनाए गए हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीए ऑनर्स और बीएलएड पाठ्यक्रमों की द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए कुल 49 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं

परीक्षाएं 25 फरवरी से 10 अप्रैल के बीच आयोजित हाेंगी। विवि ने पिछले साल के मुकाबले परीक्षा केंद्रों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि माना जा रहा था कि इस साल से प्रथम वर्ष में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने की वजह से वार्षिक परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या में कमी को देखते हुए केंद्रों की संख्या कम हो सकती है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके शर्मा ने सोमवार को परीक्षा केंद्र के नामों की घोषणा कर दी। 38 में से 22 रेग्युलर कॉलेेज हैं जबकि 16 कॉलेज सेल्फ फाइनेंस के हैं। बीए द्वितीय वर्ष में 13,290, बीए तृतीय वर्ष में 12,548, बीकॉम द्वितीय वर्ष में 7,712, बीकॉम तृतीय वर्ष में 8,203, बीएससी द्वितीय वर्ष में 2,660, बीएससी तृतीय वर्ष में 2,839, बीएलएड प्रथम वर्ष में 861, बीएलएड द्वितीय वर्ष में 770, बीएससी होमसाइंस द्वितीय वर्ष में 69, बीएससी होम साइंस तृतीय वर्ष में 60, बीए ऑनर्स तृतीय वर्ष में 52 और बीए ऑनर्स द्वितीय वर्ष में चार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में होनी हैं।

 

Exit mobile version