Site icon Basic Shiksha Parishad

लखनऊ हाइकोर्ट कोर्ट अपडेट 60-65% कटऑफ केस : आज दिनाँक 06/02/19 को लखनऊ हाइकोर्ट में 60-65% कटऑफ केस की लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे दी हुई लिंक को या basicshikshak.com पेज को रिफ्रेश करते रहें

06/02/2019 : लखनऊ हाइकोर्ट कोर्ट अपडेट 60-65% कटऑफ केस

📌 कोर्ट बैठी, सुनवाई हुई शुरू

जोरदार बहस जारी
📌इलाहाबाद हाईकोर्ट में सरकारी वकील ने मागी काउन्टऱ फाईल के लिए समय अगली 13 फरवरी
📌लखनऊ लीगल टीम – सुनील कुमार:
जोरदार बहस जारी
📌69000 शिक्षक भर्ती 90/97 पासिंग मार्क्स मामले की सुनवाई जोरदार बहस शुरू हो गई है, आज कोर्ट no 23 में कोई भी फ्रेश केस नहीं है आज इस केस की All Day Hearing होकर केस फाइनल होने की संभावना है!
📌जज साहब भी मिश्रा जी से सहमत है, और उनके आर्ग्यूमैन्ट मे हाँ मे हाँ मिला रहे हैं.
📌सीतापुर टीम ने एल. पी. मिश्र जी को (N C R T 2009 ) तथा (UNO 2016) की  रिपोर्ट उपलब्ध कराई जिसमे उनके कार्य की प्रशंसा व रेगुलर टीचरो के समान योग्य होने के प्रमाण है।

📌इलाहाबाद हाइकोर्ट में अगली डेट 13 फरवरी लगी जबकि लखनऊ बेंच में बहस जारी

📌लखनऊ में भी आज उपेंद्र नाथ मिश्रा ने ही सारा समय लेने का प्रण लिया हुआ है। एच एन सिंह बाकी हैं, एल पी मिश्रा और जयदीप नारायण माथुर भी लाइन में हैं।
📌5 मिनट का ब्रेक
📌उपेंद्र मिश्रा कई ऑर्डर लाए हैं। 5 वर्ष पुराना अतुल शुक्ला केस का ऑर्डर लेकर आये हैं। जो ग्रुप कैप्टेन(टाइम स्केल) से रिलेटेड है और रिटायरमेंट ऐज 54 और 57 पर प्रश्न उठता है।
📌कोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा पहले 40/45 किया। फिर 30/33 किया। कोर्ट ने चेन्ज गेम आफ द रूल नहीं माना। इस बार परीक्षा कराकर 24 घंटे में 60/65 किया क्यों। परीक्षा से पहले 30/33 या 60/65 क्यों नहीं किया। सरकारी वकील चुप। जबरजस्त बहस एडवोकेट उपेन्द्र नाथ मिश्रा जी द्वारा जारी।
📌लंच खत्म कोर्ट की सुनवाई फिर से शुरू

📌सुनवाई शुरू….उपेंद्र मिश्रा जारी….

📌Hn सिंह इलाहबाद से आकर दो दिन से बोलने का इंतजार कर रहे।
📌अब hn सिंह जज साहब से थोडा टाइम मांगे है
📌मिश्रा जी को जज साहब ने बैठाया अब एच एन सिंह की बारी।
📌 एच एन सिंह की स्पीड से देखकर लग नहीं रह कि वे आज पूरा करने के इच्छुक है।
📌कट_ऑफ_प्रकरण_69000
अगली डेट
कल 7 फ़रवरी – 02:15 बजे
Exit mobile version