Site icon Basic Shiksha Parishad

शिक्षक की समाज के प्रति होती है बड़ी जिम्मेदारी

एक शिक्षक की विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के साथ ही समाज के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। ब्लाक संसाधन केंद्र ऐरायां में चल रहे  प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन मौके पर शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारी  श्री वी के पांडेय ने यह बातें कहीं। इस दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों को उनके कर्तव्य व दायित्व का बोध कराया गया तो शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए समापन समारोह को भव्यता प्रदान की।

कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी  जय चन्द्र पाण्डेय व अन्य ने किया। प्रशिक्षुओं को सूक्ष्म शिक्षण, पाठ योजना प्रस्तुतिकरण, शिक्षण अभ्यास, मापन एवं मूल्यांकन, कांसेप्ट मै¨पग के साथ विभिन्न विषय वस्तुओं से प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुत किए। मोनिका, सुधांशु श्रीवास्तव, स्वतंत्र कुमार, अंशुल श्रीवास्तव, रेखा यादव, आकांक्षा मिश्रा आदि प्रशिक्षुओं ने भी शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

दिनेश कुमार

Exit mobile version