Site icon Basic Shiksha Parishad

सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र आज होंगे जारी, परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए लाने होंगे तीन डॉक्यूमेंट्स

69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थी 31 दिसम्बर की दोपहर से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।  परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए तीन चीजें चाहिए होंगी। पहला प्रवेश पत्र, दूसरा फोटोयुक्त पहचान पत्र व तीसरा कोई मूल प्रमाणपत्र या अंकपत्र। ऐसा इसलिए किया जाता है कि परीक्षा केन्द्र में साल्वर न पहुंच जाएं।

69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थी 31 दिसम्बर की दोपहर से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र केवल वेबसाइट (http://atrexam.upsdc.gov.in) पर ही उपलब्ध होगा। इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 6 जनवरी को होनी है।

परीक्षा केन्द्र पर डाउनलोड किए गये प्रवेश पत्र के अलावा ऑनलाइन आवेदन पत्र में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति भी लानी होगी। इसके अलावा एक और प्रमाणपत्र लाना होगा। इसमें प्रशिक्षण योग्यता यानी बीटीसी/बीएड या फिर डीएड का मूल प्रमाणपत्र या फिर  अंतिम सेमेस्टर का मूल अंकपत्र या फिर मूल अंकपत्र न होने पर इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र को संबंधित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, प्राचार्य द्वारा प्रमाणित कॉपी या टीईटी या सीटीईटी का मूल प्रमाणपत्र लाना होना।

Exit mobile version