69000 शिक्षक भर्ती:हाई कोर्ट ने पहले से पढ़ा रहे शिक्षकों को कॉउंसलिंग में शामिल करने का दिया आदेश
Month: June 2020
बेसिक शिक्षा विभाग:- जुलाई में स्कूल खोलने पर सहमति नहीं, पर अध्यापकों का होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम
EHRMS मानव सम्पदा पोर्टल से जुड़ी जरूरी सूचना जरूर पढ़ें- MANAVSAMPDA PORTAL USEFUL LINKS
सभी साथी फीडबैक अवश्य दें । फ़ीडबैक एक से अधिक बार भी दिया जा सकता है । आपके फीडबैक को सार्वजनिक नही किया जाएगा।संशोधन के प्रत्येक चरण पर फीडबैक देने से जिला कार्यालय द्वारा आपको हो रही असुविधा एवं जिम्मेदारी तय करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने में सुविधा होगी।फ़ीडबैज देने के लिए आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सही भरा हुआ ज़रूरी नही है। यह 4 साल के eHRMS सम्बन्धी सफर के बारे में आपके विचारों को लेकर है।
Manav sampada Portal Useful Links –
(महत्वपूर्ण पोर्टल सम्बन्धी लिंक)
जनपदीय फ़ीडबैक फॉर्म अवश्य भर दें।
🔗 https://forms.gle/3qKkcR5afswvaaij8
प्रादेशिक सर्वे फॉर्म की लिंक
🔗 https://www.surveygizmo.com/s3/5549257/formT
पोर्टल पर लॉगिन की वेबसाइट
Fact Sheet P2(Public Portal) की लिंक सामान्य जानकारी देखने हेतु
🔗 http://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet
हरदोई:- खंड शिक्षा अधिकारी की प्रताड़ना से व्यथित शिक्षक ने दिया इस्तीफा, दूरस्थ शिक्षकों से पैसा लेकर उन्हें विद्यालय ना जाने की सुविधा आदि विवाद में भी उठा है नाम, शिक्षकों ने जांच और ट्रांसफर करने की मांग की
मानव संपदा:- 31 जुलाई तक मानव संपदा में संशोधन हेतु निम्न फार्म को भरकर करें आवेदन
मानव संपदा:- 30 जून तक मानव संपदा में संशोधन हेतु निम्न फार्म को भरकर करें आवेदन
💥मानव संपदा में अपना एम्पलाई कोड तथा ई सर्विस बुक और स्व सत्यापन करने हेतु क्लिक करें
CLICK HERE
किसी भी प्रकार के एरियर के भुगतान पर 30 सिंतबर 2020 तक रोक के सम्बन्ध में
कब खुलेंगे स्कूल राज्य सरकार ही करेगी तय, HIGH COURT ने STATE GOVERNMENT को दिए निर्देश
लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश के 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखे जाने के मुद्दे पर राज्य सरकार को निर्णय लेने के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा कि निर्णय लेते समय सरकार को व्यापक जनहित के प्राथमिक सरोकार का व्यापक जनहित के प्राथमिक सरोकार का पालन के लिए याचिका की प्रति राज्य सरकार को मुहैया कराने के निर्देश सरकारी वकील को दिए हैं। कोर्ट ने उक्त टिप्पणी व निर्देश के साथ याचिका निस्तारित कर दी। याची के अधिवक्ता केके पाल की दलील थी कि कोरोना के बढ़ रहे मरीजों के मद्देनजर स्कूलों में शारीरिक दूरी व मास्क लगाने के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन संभव नहीं है। ऐसे में प्रदेश के 12वीं तक के सभी स्कूलों को कोविड-19 महामारी पूरी तरह खत्म होने या इसकी दवा आने तक बंद रखे जाने के निर्देश राज्य सरकार को दिए जाने चाहिए। उधर, राज्य सरकार की ओर से सरकारी वकील पेश हुए।
“ऑपरेशन कायाकल्प” के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण सूचनाओं के संकलन सम्बन्ध में।
वैज्ञानिकों की सलाह सितंबर तक स्कूल कालेज ना खोलें, अभिभावकों ने भी चलाया अभियान “नो वैक्सीन नो स्कूल”
69000 शिक्षक भर्ती : भदोही में तीन लाख में बेचे गए थे पेपर, एसटीएफ के निशाने पर 30 अभ्यर्थी
भदोही : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2019 में हुए फर्जीवाड़े में जिले के भी कथित टॉपर इस वक्त स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के रडार पर हैं। भदोही जिले में 350 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। लिखित परीक्षा में 30 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो 110 से 120 अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षा के दो दिन पहले ही पेपर परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन पर पहुंच गए थे। मामला पकड़ में न आये, इसलिए अभ्यर्थियों ने जियो के नए मोबाइल नंबर आवंटित कराए थे। इसी वाट्सएप नंबर पर दो से तीन लाख रुपये लेकर पेपर भेजा गया। औराई, ज्ञानपुर क्षेत्र में ऐसे भी परीक्षार्थी सहायक परीक्षा में टॉपर बन गए जो तीन परीक्षाओं में फेल हो चुके थे।