Site icon Basic Shiksha Parishad

7वां वेतन आयोग : July 2021 में कितना बढ़ेगा आपका महंगाई भत्‍ता, जानने के हैं उत्‍सुक तो पढ़ें ये रिपोर्ट

7th cpc news Central Government Employees के Dearness allowance में इजाफे को लेकर अच्‍छी खबर है। वह यह कि जुलाई 2021 में महंगाई भत्‍ता कितना बढ़ेगा यह साफ हो गया है। इसे लेकर एक्‍सपर्ट ने अपना कैलकुलेशन दिया है।


नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Central Government Employees के Dearness allowance में इजाफे को लेकर अच्‍छी खबर है। वह यह कि जुलाई 2021 में महंगाई भत्‍ता कितना बढ़ेगा, यह साफ हो गया है। इसे लेकर एक्‍सपर्ट ने अपना कैलकुलेशन दिया है। उनका कहना है कि जनवरी से मई तक के All India Consumer Price Index के आंकड़े आ गए हैं और इससे महंगाई भत्‍ते में 3 फीसद की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इतनी बढ़ोतरी के बाद Central Government employees का DA 17 फीसदी से 31 फीसदी हो जाएगा।

बता दें कि लेबर मिनिस्‍ट्री ने May 2021 के All India Consumer Price Index के आंकड़े दिए हैं। इसमें May 2021 के इंडेक्‍स में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 120.6 पर पहुंच गया है। आल इंडिया अकाउंट एंड आडिट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हरिशंकर तिवारी ने Jagran.com से बातचीत में बताया कि जून का आंकड़ा कुछ भी रहे, DA में 3 फीसद से कम बढ़ोतरी नहीं होगी।


यह भी पढ़ें

Financial Planning Tips: इन पांच बातों का हमेशा रखेंगे ध्यान तो कभी नहीं करना पड़ेगा वित्तीय संकट का सामना

32 फीसद क्‍यों नहीं

हरिशंकर तिवारी ने कहा कि 32 फीसद इसलिए नहीं हो सकता क्‍योंकि एक महीने में AICPI में 10 अंक का उछाल आना असंभव सी स्थिति है। अगर ऐसा होता है तो AICPI IW 130 अंक पर जाएगा, तभी DA 4 फीसद बढ़ सकता है। इसके विपरीत अगर इंडेक्‍स में कोई चेंज नहीं होता तो 3 फीसद बढ़ोतरी होगी।

कर्मचारी-पेंशनर दोनों को होगा फायदा

बता दें कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance, DA) पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया है। साथ ही सरकार पेंशनरों को भी बढ़ी महंगाई राहत (Dearness relief) देने के लिए भी तैयार हो गई है। इसका पेमेंट सितंबर की सैलरी में होना तय हुआ है।

Exit mobile version