नवनियुक्त अध्यापकों की एरियर संबंधी समस्या तथा अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ फतेहपुर इकाई ने जिलाधिकारी महोदय को समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही कराने हेतु स्मरण पत्र देते हुए समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की ,
1- स्मरण पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की इकाई अध्यक्ष महोदय ने जिलाधिकारी के समक्ष नवनियुक्त अध्यापकों के जाति प्रमाण पत्र, पुलिस वेरिफिकेशन व निवास आदि के सत्यापन की बात रखी
2- अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों का चयन हो जाने के पश्चात अध्यापकों की नियुक्ति संबंधी परीक्षाएं भी संपन्न हो चुकी हैं जिसका साक्षात्कार भी पूर्ण हो चुका है पता अध्यक्ष महोदय ने अपनी बात रखते हुए उनका जल्द से जल्द परिणाम घोषित कर अध्यापकों को अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्थानांतरित कराने का आग्रह किया
रिट्वीट करने के लिए image पर क्लिक करें👇🏼
आदरणीय सर कृपया शिक्षको बच्चो के हितो का ध्यान रखते हुए अग्रेजी माध्यम का परिणाम धोषित कराते हुए सफल शिक्षको को विद्यालय आवंटित कराने का कष्ट करें,सत्र निरन्तर आगे बढ रहा है।नवनियुक्त शिक्षको के निवास पुलिस व जाति का सत्यापन ब्लाक स्थर से अभीतक भेजा नही गया व एरियर नही मिल पा रहा
— अदीप सिंह (@Adeep12) October 3, 2019