Site icon Basic Shiksha Parishad

अंतर्जनपदीय के बाद जिले में ब्लाक स्तर पर तबादले की तैयारी

ऑनलाइन होगा आवेदन, स्कूल में शिक्षकों की संख्या और दूरी होगा स्थानांतरण का मानक

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद अब जिले के भीतर ब्लॉक स्तर शिक्षकों के तबादले की तैयारी है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से महीने के अंत तक तबादले की प्रक्रिया शुरू हो सकती है, उम्मीद है कि 20 जुलाई के बाद परिषदीय विद्यालय में जिले के भीतर ब्लॉक स्तर पर तबादले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।

एक ही जिले में कार्यरत बड़ी संख्या में शिक्षकों को अपने घर से 50 से 60 किलोमीटर की दूरी स्थित विद्यालय में पढ़ाने के लिए प्रतिदिन आते जाते हैं, ऐसे में अधिकतर समय विद्यालय में आने जाने में लग जाता है विभाग की ओर से जिले के भीतर ब्लॉक स्तर पर तबादले की प्रक्रिया शुरू होने उनको राहत मिलेगी । तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया जाएगा पूरी प्रक्रिया 1 महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी शिक्षकों को उनकी पसंद के ब्लॉक में स्थानांतरित किया जाएगा ,स्थानांतरण सूची तैयार करते समय स्कूल में शिक्षकों की संख्या और दूरी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा स्थानांतरण के बाद किसी विद्यालय में शिक्षकों की संख्या अधिक ना हो और कहीं एकदम से कम भी ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा।

Exit mobile version