Site icon Basic Shiksha Parishad

अटेंडेंस भरने की प्रक्रिया|Attendance filling process

अटेंडेंस लॉक की प्रक्रिया

👉सर्वप्रथम पे-रोल मॉड्यूल पर क्लिक करें,

👉तत्पश्चात् हरे कलर में प्रतीत अटेंडेंस पर क्लिक करे।

👉जिसके उपरांत चार तरह का विकल्प आएगा,जिसमें Extract pending leaves वाले विकल्प पर क्लिक करें।

👉Extract Submit वाले आईकॉन पर क्लिक करने के पश्चात no record found के नीचे Save का विकल्प क्लिक करना है

👉 और पुनः पीछे जाकर अटेंडेंट लॉक कर देना है।




1. सर्वप्रथम एक्सट्रेक्ट लीव ऑप्शन का उपयोग करके छुट्टियों का विवरण संरक्षित करें।

2. इसके बाद अगर कोई कर्मचारी अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हो तो ऐड अनऑथराइज्ड अब्सेंटीज ऑप्शन का उपयोग करके उसकी सूचना दर्ज करें।

3. अनधिकृत छुट्टियों को डिलीट किया जा सकता है जिसका ऑप्शन लॉक अटेंडेंस पृष्ठ पर उपलब्ध है

4. सभी प्रविष्टियों को भली भांति जांच लें। जाँचने के उपरांत अटेंडेंस लॉक करें

5. अटेंडेंस की रिपोर्ट प्रिंट करने या देखने के लिए व्यू अटेंडेंस ऑप्शन पर जाएँ और अटेंडेस से संबन्धित सूचना का अवलोकन करें।

Exit mobile version