शिक्षिका से छेड़खानी पांच शिक्षकों पर केस
कुंडा इलाके के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रयागराज इलाके की युवती शिक्षिका है, इसी विद्यालय में इलाके का एक युवक भी शिक्षक है। वह सहकर्मी शिक्षिका से शादी करना चाहता था लेकिन युवती की शादी कहीं और तय हो गई। इससे भन्नाए शिक्षक ने युवती के मंगेतर को फोन करके उससे कहा कि शिक्षिका से उसके पहले से रिश्ते हैं और वह उससे शादी करना चाहता है। इससे शिक्षिका की शादी टूट गई।
शादी तोड़वाने के लिए शिक्षक की करतूत पता चलने से नाराज शिक्षिका अपने भाई के साथ मंगलवार को थाने पहुंची और शिक्षक व उसके सहयोगियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस शिक्षक को तलब किया तो उसके बचाव में शिक्षक संघ के कई पदाधिकारी कोतवाली पहुंच गए। घंटो तक चली पंचायत के बाद भी बात नहीं बनी। पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर श्रीकांत पाल, अजय सोनकर, बेदी मौर्या, गगन मौर्या, जयंती शुक्ल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.