Site icon Basic Shiksha Parishad

एरियर के लिए बेसिक शिक्षकों का हो रहा शोषण, खुलेआम मांगी जा रही रिश्वत

एरियर के लिए शिक्षकों का हो रहा शोषण : यूटा

लखनऊ। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में शिक्षकों के एरियर निकलवाने के एवज में बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी खुलेआम रिश्वत मांग रहे हैं। किसी भी लेखाधिकारी कार्यालय में इस बात का रिकॉर्ड नहीं तैयार किया जाता है कि किसके एरियर की पत्रावली पहले प्रस्तुत हुई और किसकी बाद में राठौर ने कहा कि जो अध्यापक रिश्वत नहीं देते हैं, उनके एरियर की पत्रावली कार्यालय से गायब कर दी जाती है। उन्होंने विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाया। कहा कि यूटा के पदाधिकारियों ने के प्रदेशभर के करीब 200 भ्रष्ट कार्मिक चिह्नित किए हैं।

Exit mobile version